रेड कलर मोस्टली सभी का फेवरेट होता है और शायद हर एक लड़की के वार्डरॉब का हिस्सा भी। फिर शादी हो या पूजा पाठ हमेशा लड़किया रेड कलर को ही प्रयोरटी देती हैं। अगर रेड कलर आपका भी फेवरेट है और आपको साड़ी पहनना पसंद है, तो आपके लिए इन बॉलीवुड एक्ट्रेस की साड़ियों के बारे में जानना जरूरी हो जाता है जिनको पहनना आपका या किसी भी ब्राइड का सपना हो सकता है-
धक- धक गर्ल माधुरी दीक्षित भले ही अब ग्लैमरस रोल नहीं करती, लेकिन रियल लाइफ में वो अभी भी ग्लैमरस दिखती हैं। स्पेशली साड़ी उनकी पर्सनॅलिटी को खूब सूट करती है। अगर आपको भी माधुरी स्टाइल साड़ी पसंद हैं तो आप इस लाइट वेट जॉर्जेट लहंगा साड़ी को खरीद सकती हैं ।जिसको स्कर्ट रफेल स्टाइल में फेमस डिज़ाइनर ‘अर्पिता मेहता’ ने डिज़ाइन किया है।
इसे जरूर पढ़ें- अनुष्का शर्मा की वो साड़ियां और ब्लाउज़ जो ट्रेंड में छाए रहे
माधुरी दीक्षित की यह रेड कलर जॉर्जेट साड़ी किसी पार्टी के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। इसको स्कर्ट रफेल स्टाइल में डिज़ाइन किया गया है। इसकी एम्ब्रोडरी के लिए रिवेट मोती का यूज़ किया गया है।
अगर आप कुछ अलग स्टाइल ट्राई करना चाहती हैं, तो काजोल के साड़ी कलेक्शन पर नज़र डालिये। जब सुपर स्टार काजोल ने यह दो रंग की हैवी एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी पहनी तो उनकी ब्यूटी देखते ही बन रही थी। यह साड़ी इंडियन फैशन डिज़ाइनर ऋतु कुमार के कलेक्शन का एक एंटीक पीस है।ऋतू कुमार सेलेब्रिटीस की फेवरेट डिज़ाइनर में से एक हैं जो पद्श्री अवार्ड से सम्मानित है।
करिश्मा की यह सिंपल सोबर साड़ी भी किसी एक्सपेंसिव अटायर से कम नहीं है। सब्यसाची ब्रांड की यह साड़ी लाइटवेटेड है और बॉर्डर हैवी एम्ब्रॉयडेड। इसकी इसको मैरून कलर के हाई नैक ब्लाउज के साथ कैर्री किया है और ब्लाउज का डीप कट स्टाइलिश बैक नैक इसको परफेक्ट बना रहा है। अगर आप न्यू मैरिड हैं, तो कुछ इस तरह स्टाइल कर आप भी खूबसूरत दिख सकती हैं ।
यह मौका था आकाश अम्बानी और श्लोका मेहता की इंगेजमेंट का जिसमे प्रियंका रेड कलर की शिफॉन साड़ी में नज़र आयी। जिसको मशहूर डिज़ाइनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला ने डिज़ाइन किया है। प्रियंका की इस प्योर रेड कलर साड़ी में कंट्रास्ट गोल्डन बॉर्डर और साथ में मिरर वर्क हैवी ब्लाउज है जिसको प्रियंका ने स्ट्रैपी डिज़ाइन कराया है। तो अब वेट किस बात का आप भी कुछ ऐसी स्टाइल की साड़ी ट्राई कीजिये और रेडी हो जाइये अपनी तारीफ सुनने के लिए।
यह विडियो भी देखें
'सब्यसाची मुखर्जी' डिज़ाइंड साड़ी हमेशा से दीपिका की फेवरेट रही हैं, फिर चाहे उनकी शादी का मौका हो या अवॉर्ड इवेंट। जब भी साड़ी पहनने की बारी आती है तो मोस्टली वह सब्यासाची ब्रांड ही चुनती हैं। और कुछ इसी तरह वो नज़र आयी 'लोकमत मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड शो' में जिसमे उन्होंने रेड कलर फ्लोरल साड़ी पहनी थी।
इसे जरूर पढ़ें- Exclusive: अगर आपको भी पसंद हैं हैंडलूम साड़ियां तो एक्ट्रेस एकावली खन्ना के साड़ी कलेक्शन से लें इंस्पिरेशन
जिसके साथ दीपिका ने कंट्रास्ट ब्लाउज के बजाय डीप नेकलाइन मैचिंग ब्लाउज वियर किया हुआ था जो उनको डिसेंट लुक दे रहा था।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।