herzindagi

अनुष्का शर्मा की वो साड़ियां और ब्लाउज़ जो ट्रेंड में छाए रहे

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को उनके फैंस साड़ी में की बार देख चुके हैं लेकिन अनुष्का शर्मा के साड़ी लुक की सबसे बड़ी खासियल ये है कि वो जैसे ही किसी साड़ी को पहनती हैं ना सिर्फ वो साड़ी बल्कि उनके ब्लाउज़ का डिज़ाइन भी फैशन में आ जाता है। अब बॉलीवुड स्टार्स ट्रेंड सेट्टर होते हैं ये तो उनके फैंस मानते हैं लेकिन साड़ी और ब्लाउज़ के फैशन की बात करें तो अनुष्का शर्मा ने अपनी फिल्म के प्रमोशन से लेकर अपनी शादी तक जो भी साड़ी पहनी है वो ऐसी पॉपुलर हुई हैं कि अचानक से उन साड़ियों की डिमांड भी मार्केट में बढ़ गयी है। 

Inna Khosla

Her Zindagi Editorial

Updated:- 25 Sep 2018, 15:09 IST

बनारसी चंदेरी सिल्क साड़ी

Create Image :

फिल्म सूई धागा के प्रमोशन में बिज़ी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा जब ये ग्रीन कलर की बनारसी चंदेरी सिल्क साड़ी पहनकर इस साल प्रियदर्शनी एकेडमी ग्लोबल अवार्ड्स में अनुष्का शर्मा को स्मिता पाटिल मेमोरियल अवार्ड दिया गया। इस खास मौके पर अनुष्का शर्मा ट्रेडिशनल अवतार में दिखीं। उनकी ये ग्रीन बनारसी चंदेरी सिल्क साड़ी उन पर बेहद जच रही है। 

वेलवेट साड़ी

Create Image :

वेलवेट साड़ी का रिवाज़ वैसे कुछ खास फैशन में नहीं है लेकिन जब से अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली से सगाई करते समय ये साड़ी पहनी थी तब से ये साड़ी फैशन में दोबारा लौट आयी। 

वरमिलियन ब्रोकेट साड़ी

Create Image :

अनुष्का शर्मा ने शादी की रिसेप्शन पर रेड कलर की वरमिलियन ब्रोकेट साड़ी पहनी थी। ये साड़ी बेहद खूबसरत है। मांग में सिंदूर भरकर शादी के बाद पहली बार जब अनुष्का शर्मा मेहमानों से मिली तो सभी ने उनकी खूब तारीफ की। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने इटली में शादी की थी और उनकी शादी में सिर्फ घर के कुछ खास लोग ही मौजूद थे। 

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

Create Image :

फ्लोरल प्रिंट साड़ी तो फैशन में बनी रहती है लेकिन जब से अनुष्का शर्मा ये साड़ी पहनकर एक अवार्ड नाइट में पहुंची थी तब से इस साड़ी की डिमांड भी मार्केट में बढ़ गयी थी। 

मल्टी कलर गोटापट्टी साड़ी

Create Image :

मल्टी कलर गोटापट्टी साड़ी में अनुष्का का ये लुक देखकर उनके फैंस क्रेज़ी हो गये थे। अनुष्का शर्मा हमेशा ही कुछ खास तरह की साड़ियां पहनती हैं या यूं कहें कि वो ऐसी आम साड़ियां पहनती हैं जो उन पर खूब खिलती हैं तो ये कहना भी गलत नहीं होगा। मार्केट में गोटापट्टी वाली साड़ियों का फैशन भी वैसे काफी ट्रेंड कर रहा है। 

बॉर्डर वाली प्लेन साड़ी

Create Image :

शादी से पहले अनुष्का शर्मा इस तरह की प्लेन पतले से बॉर्डर वाली साड़ी भी पहन चुकी हैं। इस ब्राइडल रेड साड़ी में अनुष्का को देखने के बाद उनकी कई फैंस में ऐसी साड़ी मार्केट में ढूंढी और जैसे ही मार्केट में इस साड़ी की डिमांड बड़ी वैसे ही ये साड़ी और ब्लाउज़ फैशन में आ गए।