फुल हैंड के लिए देख रहीं अरेबिक मेहंदी तो ये सिंपल डिजाइंस आएंगे आपके काम

अगर आप किसी भी मौके के लिए सिंपल और सोबर अरेबिक मेहंदी देख रही हैं तो आप इन 6 डिजाइन को ट्राई जरूर करें।

full hand mehndi easy and simple

भारतीय समाज में मेहंदी लगाना शुभ माना जाता है। मेहंदी सोलह श्रृंगार में एक है, जिसकी वजह से किसी भी शुभ काम से पहले महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी जरूरी लगाती हैं। मेहंदी के बिना किसी भी स्त्री का श्रृंगार अधूरा माना जाता है, इसलिए मेंहदी महिलाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण होती है। यही कारण है कि बात चाहे शादी की हो या फिर करवाचौथ जैसे स्पेशल दिन की, महिलाएं अपने हाथों और पैरों में अलग-अलग डिज़ाइन की मेहंदी जरूर लगाती हैं।

हालांकि, पिछले कुछ समय से मेहंदी के कई सारे ट्रेंड्स मार्केट में आ चुके हैं, जिससे महिलाएं काफी कंफ्यूज हो जाती हैं कि उन्हें कौन सी डिज़ाइन लगवानी है। अगर आप भी हर फंक्शन के लिए मेहंदी का डिफरेंट लुक कैरी करना चाहती हैं तो आपको फुल हैंड के लिए अरेबिक मेहंदी के सिंपल और सोबर डिजाइंस देखने चाहिए। अरेबिक मेहंदी ना सिर्फ आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ाएगी बल्कि आपकी डिज़ाइन सबको पसंद भी आएगी। तो आईए जानते हैं कि आपको फुल हैंड के लिए अरेबिक मेहंदी के कौन से डिज़ाइन पसंद आ सकते हैं।

पीकॉक अरेबिक मेहंदी डिज़ाइन

Peacock Arabic Henna Design

पीकॉक अरेबिक मेहंदी बेहद सिंपल है लेकिन देखने में खूबसूरत है। इस डिज़ाइन को पीकॉक और फूलों की आकृतियों के मदद से बनाया जाता है। आप इस डिज़ाइन को किसी भी मौके पर लगवा सकती हैं। पीकॉक अरेबिक मेहंदी डिज़ाइन अपनी हथेली के किसी भी साइड पर लगवाएंगी तो भी ये आपके हाथों की शोभा बढ़ाने का काम करेगी। यही नहीं, इस डिज़ाइन को पैरों पर भी लगवाया जा सकता है।

इंडो-अरेबिक मेहंदी

Indo  Arabic Mehndi Design

इंडो-अरेबिक मेहंदी डिज़ाइन को हैवी डॉट्स की मदद से बनाया जाता है। ये स्टाइल भी सिंपल और सोबर है, जिसे आप किसी भी फेस्टिवल के लिए लगवा सकती हैं। हालांकि, इस डिज़ाइन को अगर आप सिर्फ हाथों में ही लगवाएंगी तो ये ज्यादा निखरकर आएंगी। आप चाहें तो इस पैटर्न के साथ कुछ इनोवेशन भी कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:बाजार में मेहंदी लगवाकर पैसे ना करें खर्च, इन ट्रिक्स को अपनाकर बढ़ाएं हाथों की खूबसूरती

बैक साइड मेहंदी

Back Side Arabic Mehndi

अगर आप आसान और सुंदर दिखने वाली मेहंदी कम समय में लगाना चाहती हैं तो बैक साइड मेहंदी बेस्ट है। इस डिज़ाइन को फूल-पत्तियों और स्पॉट आकृतियों की मदद से बनाया जाता है। अगर आप खुद अपने लेफ्ट हैंड पर मेहंदी लगा रही हैं तो ये डिज़ाइन जल्दी से लग जायेगी और आप आसानी से इसे लगा भी पाएंगी। यही नहीं, बैक साइड मेहंदी हर मौके के लिए फिट भी बैठती है। अगर आप इंडो-वेस्टर्न ड्रेस पहन रही हैं तो उसके साथ ये डिज़ाइन अच्छी लगती है।

ब्रेसलेट स्टाइल मेहंदी डिज़ाइन

Bracelet Style Arabic Mehndi Design

ब्रेसलेट स्टाइल मेहंदी देखने में बेहद अपीलिंग लगती है। अगर आप अपनी दोस्त की शादी अटेंड करने जा रही हैं तो आप इस डिज़ाइन को अपने हाथों में लगवा सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये डिज़ाइन हर ड्रेस के साथ कैरी की जा सकती है। यही नहीं, ब्रेसलेट स्टाइल मेहंदी डिज़ाइन को आप चाहें तो किसी फेस्टिव मौके पर भी लगवा सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:अगर नहीं आती मेहंदी लगाना तो ये 10 आसान हैक्स करेंगे आपकी मदद

डेयरिंग फ्लावर अरेबिक मेहंदी

Daring Flower Arabic Mehndi

डेयरिंग फ्लावर अरेबिक मेहंदी को पीकॉक और फ्लावर की आकृति की मदद से लगाया जाता है, जो देखने में बहुत खूबसूरत लगती है। अगर आपने मेहंदी लगाते समय कुछ गलती कर दी है तो आप इस डिज़ाइन के जरिए गलती सुधार सकती हैं। डेयरिंग फ्लावर मेहंदी आप किसी भी मौके पर लगा सकती हैं क्योंकि ये बहुत सिंपल और सोबर है।

फ्रीस्टाइल मेहंदी

Freestyle Arabic Mehndi Design

आप बोल्ड फ्लावर डिज़ाइन की मदद से फ्रीस्टाइल मेहंदी लगा सकती हैं। अगर अपने हाथ में खुद से मेहंदी लगा रही हैं तो ये डिज़ाइन आपके लिए बेहतरीन है। आप अपनी यूनिक डिज़ाइन को भी इस मेहंदी में इस्तेमाल कर सकती हैं। कोई त्यौहार हो या फिर किसी की शादी आप बेझिझक इस डिज़ाइन को अपने हाथों पर लगा सकती हैं क्योंकि फ्रीस्टाइल मेहंदी हमेशा ट्रेंड में रहती है।

आशा है कि आपको अरेबिक मेहंदी के ये सिंपल और सोबर डिज़ाइन पसंद आये होंगे। आपको ये आर्टिकल कैसा लगा हमें इस बारे में बताना ना भूलें।

Recommended Video

Image Credit: freepik.com, google search

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP