अगर आप मेहंदी लगवाने की शौरीन हैं और अभी तक सिर्फ कुछ एक खास डिज़ाइन ही लगवा रही थी तो अब आप मेहंदी के डिज़ाइन के हिसाब से उसके नाम जान लें। ये मेहंदी डिज़ाइन आप अपनी शादी से लेकर किसी खास त्योहार, फंक्शन कभी भी लगवा सकती हैं।
दिवाली से पहले अगर आप मेहंदी लगवाने जा रही हैं या फिर इस साल आप भाई दूज पर मेहंदी लगवाने के बारे में सोच रही हैं तो ये डिज़ाइन देखकर आप खुश हो जाएंगी। हम आपको एक दो तरह की मेहंदी नहीं बल्कि कई तरह के स्टाइल की मेहंदी के बारे में बता रहे हैं।
मोरक्कन मेहंदी के डिज़ाइन बेहद खूबसूरत होते हैं। ये मेहंदी दार्क तो रचकी ही है लेकिन इसके डिज़ाइन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये मेहंदी कई दिनों तक हाथों पर रची रहती है। इतना ही नहीं मोरक्कन मेहंदी का डिज़ाइन दूर से ही समझ आता है। इसका डिज़ाइन इंडियन मेहंदी से बिल्कुल अलग होता है।
पाकिस्तानी मेहंदी का डिज़ाइन बेहद बारीक होता है। इस मेंहदी में एक डिज़ाइन से दूसरे डिज़ाइन को बनाते समय थोड़ा गेप रखा जाता है जिससे ये डिज़ाइन साफ समज आता है। बारीक मेहंदी का डिज़ाइन होने की वजह से ये मेहंदी काफी यूनीक लुक देती है।
ग्लिटर मेहंदी का डिज़ाइन बेहद खूबसूरत दिखता है। इस मेहंदी में हाथों पर पहले कोन से मेहंदी लगायी जाती है और फिर मेहंदी के डिज़ाइन के बीच में ग्लिटर फिल किया जाता है। लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि ग्लिटर मेहंदी दिखने में भले ही काफी खूबसूरत हो लेकिन इसे लगाने के बाद आप पानी में हाथ नहीं डाल सकती। इसलिए आप ग्लिटर मेंहदी किसी भी इवेंट से पहले ही लगवाएं और इवेंट के बाद इस डिज़ाइन को ऐसे ही बने रहने की उम्मीद ना रखें।
टैटू मेहंदी का डिज़ाइन भी कााफी पॉपुलर है। ज्यादातर मॉर्डन लड़कियां जो डीप नेक या विदाउट स्लीव पहनकर ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं वो इस तरह के मेहंदी के टैटू अपनी बॉडी पर बनवाना पसंद करती है। अगर आप भी इस तरह से मेहंदी के डिज़ाइन लगवाना चाहें तो फेस्टीवल के खास मौके पर आप इसे जरुर ट्राय कर सकती हैं।
हर लड़की लेटेस्ट डिज़ाइन की मेहंदी लगवाना चाहती है। तो इस साल आप अगर अपने हाथों पर बेल वाली मेहंदी का डिज़ाइन लगवाने की सोच रही हैं या फिर इस तरह से भरा हुआ हाथ लगवाना चाहती है तो ये नए डिज़ाइन जरुर ट्राय करें। बॉलीवुड हीरोइन्स के हाथों की मेहंदी हों या फिर टीवी की एक्ट्रेस या आम लड़की के हाथों की मेहंदी हर लड़की मेहंदी को लेकर काफी इमोशनल होती है और उसके डिज़ाइन को लेकर भी काफी क्रेज़ी रहती है।
बेंगल डिज़ाइन वाली मेहंदी के नाम से ही आप इसके बारे में आसानी से समझ जाएंगी यानि इस मेहंदी का डिज़ाइन ऐसे लगाया जाता है जैसे किसी ने हाथों में चूड़ियां पहनी हों। चूड़ी या कढ़े की तरह गोल गोल मेहंदी का डिजा़इन हाथों के ऊपर कलाई और बाजू में बनाया जाता है।
इन दिनों ब्राइडल मेहंदी के डिज़ाइन में भी काफी बदलाव आ चुका है। अगर आपकी शादी होने वाली है तो आप अब कुछ अलग और फ्यूजन स्टाइल की मेहंदी के डिज़ाइन के बारे में सोचे। दुल्हन की मेहंदी तो खास होती ही है इसलिए उसकी मेहंदी के डिजा़इन भी खास ही होने चाहिए।
तो आप अब इस साल अगर किसी भी खास मौके या शादी पर महेंदी लगाने के बारे में सोच रही हैं तो ना सिर्फ लेटेस्ट डिज़ाइन की मेहंदी लगाएं बल्कि डिफ्रेंट स्टाइल की मेहंदी भी लगवा सकती है। अरेबिक मेहंदी से लेकर पाकिस्तानी मेहंदी, टैटू मेहंदी या फिर ग्लिटर मेहंदी आप कुछ भी डिज़ाइन लगवाकर अपने हाथों को और भी खूबसूरत बना सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।