लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए ट्राई करें ये फ्रंट हेयर कट

बालों में हेयर कट करना जरूरी होता है। इससे आपके दोमुंहे बाल कम हो जाते हैं और ग्रोथ अच्छी हो जाती है।

front hair cut hairstyle

बालों को हेल्दी रखने के लिए अक्सर हम अलग-अलग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप हेयर कट भी जरूर कराएं। इससे बालों की ग्रोथ दोबारा होनी शुरू हो जाती है, साथ ही आपको कुछ स्टाइलिश लुक क्रिएट करने का मौका मिलता है। इसके लिए इस बार आप ट्राई करें फ्रंट हेयर कट। इसमें आप अपने फेस कट के हिसाब से अलग-अलग हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं, जिससे आपके बाल काफी अच्छे लगेंगे। चलिए आपको बताते हैं किस तरह के हेयर स्टाइल को आप ट्राई कर सकती हैं।

कर्ली हेयर के लिए लेयर कट

Curly haircut

कर्ली हेयर में सबसे ज्यादा दिक्कत हेयर स्टाइल और कट की होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि कर्ली होने की वजह से ये हैवी लगने लगते हैं, जिसकी वजह से बाल अजीब नजर आते हैं। ऐसे में आप इसमें लेयट कट करा सकती हैं। इसमें बालों की हर एक लेयर को कट किया जाता है, ताकि जब बाल ओपन रहें तो छोटे से लेकर बड़ी हर लेयर आसानी से दिख सके। इसके लिए आप आगे के बालों से कट शुरू कराएं और पीछे तक ले जाएं ताकि पीछे के बालों की लेंथ ज्यादा कम न हो। ऐसे हेयर स्टाइल को कराने के बाद बालों को ओपन छोड़ दें, ताकि वो अच्छे लगे।

माइक्रो बैंग शॉर्ट हेयर

Micro haircut

अगर आपके बाल ज्यादा लंबे नहीं हैं और उनकी ग्रोथ अच्छी नहीं हो रही है तो ऐसे में आप माइक्रो बैंग शॉर्ट हेयर कट करा सकती हैं। इस तरह के हेयर कट आप कर्ली और स्ट्रेट दोनों तरह के हेयर पर करा सकती हैं। इसमें आपके आगे के बालों को लेयर किया जाता है और पीछे के बालों हल्का सा कट दिया जाता है। जिससे आपके बाल एक बराबर हो जाते हैं। इसे आपको जरूर ट्राई करना चाहिए। (फ्रिजी बालों में हेयर स्टाइल)

इसे भी पढ़ें: फेस्टिव सीजन में ट्राई करें ये हेयर स्टाइल, मिलेगा बेहतरीन लुक

वेवी हेयर कट

wave haircut

अगर आपके बाल स्ट्रेट हैं और बालों की ग्रोथ भी अच्छी है तो इसके लिए आप वेवी लेयर हेयर कट कर सकती हैं। इस कट के बाद बालों में वॉल्यूम आ जाती है, जिसकी वजह से वो बाउंसी और अच्छे नजर आते हैं। इसे आपको जरूर ट्राई करना चाहिए। इसके लिए आप आगे के बालों में लेयर कट ले सकती हैं और पीछे के बालों में वेवी हेयर कट करा सकती हैं। (स्टाइलिश लुक)

इसे भी पढ़ें: 30 साल की महिलाओं को ट्राई करने चाहिए ये 5 मिनट हेयरस्टाइल आइडियाज

इस तरह के हेयर कट को करें ट्राई इससे आप काफी सुंदर लगेंगी। इसके अलावा आप और भी हेयर कट को ट्राई कर सकती हैं, जिससे आपका लुक अच्छा लगेगा।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP