गर्मी का मौसम होता है तो अक्सर महिलाएं केजुअल्स से लेकर ऑफिस व पार्टीज में कुर्ते पहनना बेहद पसंद करती हैं। दरअसल, कुर्ते बेहद ही कंफर्टेबल और वर्सेटाइल वियर है। जिसे आप चूड़ीदार से लेकर जींस तक के साथ बेहद आसानी से स्टाइल कर सकती हैं। इतना ही नहीं, कुर्तों में आपको फैब्रिक से लेकर कलर व स्टाइल में भी कई ऑप्शन मिलेंगे।
हालांकि, अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए कुर्ते के साथ सिर्फ बॉटम वियर पर ही ध्यान देना काफी नहीं है। बल्कि जरूरी है कि आप अपने फुटवियर पर भी उतना ही फोकस करें। चूंकि, कुर्ता एक वर्सेटाइल आउटफिट है, इसलिए आप इसके साथ अपना ओवर ऑल कैसा कैरी करती हैं, उसी के अनुसार आपको फुटवियर भी सलेक्ट करना चाहिए।
कुर्ते के साथ हील्स से लेकर जूतियां तक पहन सकती हैं। बस जरूरत है कि आप इसकी पेयरिंग सही तरह से करें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुर्ते के साथ कुछ बेहतरीन फुटवियर ऑप्शन्स के बारे में बता रहे हैं-
इसे भी पढ़ें : इन मॉडर्न फुटवियर को ट्रेडिशनल ड्रेसेस के साथ जरूर करें ट्राई, मिलेगा क्लासी लुक
पहनें जूतियां
जब कुर्ते के साथ फुटवियर की बात होती है, तो जूतियां यकीनन एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है। आप एथनिक लुक में या फिर इंडो-वेस्टर्न लुक में जूतियों को बेहद आसानी से कुर्ते के साथ स्टाइल कर सकती हैं। मसलन, अगर आपने लॉन्ग कुर्ते के साथ चूड़ीदार पहना है, तो जूतियां आपके लुक को एन्हॉन्स करेंगी। वहीं, अगर आप कुर्ते के साथ जींस पहनती है। साथ ही, श्रग स्टाइल करती हैं, तो भी कॉलेज लुक में साथ में जूतियां पहनी जा सकती हैं।
पहनें हील्स
हील्स आपके लुक को अधिक फेमिनिन व स्टाइलिश बनाती हैं। इसलिए अगर आप कुर्ते को किसी पार्टी में पहनने का मन बना रही हैं, तो अपने स्टाइल को एन्हान्स करने के लिए आप हील्स पर विचार करें। इस लुक में आप कुर्ते के साथ चूड़ीदार या फिर मैचिंग पैंट का ऑप्शन भी सलेक्ट कर सकती हैं। अपने लुक को पारंपरिक टच देने के लिए आप चाहें तो कुर्ते के साथ चुनरी भी कैरी कर सकती हैं (हाई हील्स हैक्स)।
पहनें पम्पस
हील्स के अलावा पम्पस भी किसी पार्टी लुक में आपके स्टाइल को रॉकिंग बना सकते हैं। अगर आप कुर्ते में एथनिक लुक चाहती हैं तो कुर्ते के साथ मैचिंग बॉटम व चुनरी के साथ-साथ पम्पस भी पहने जा सकते हैं। इसमें आप लो हील्स पम्पस या फिर ओपन टो पम्पस आदि कई स्टाइल को अपनी पसंद व कंफर्ट के अनुसार सलेक्ट कर सकती हैं। आजकल पम्पस कई स्टाइल में अवेलेबल हैं और हर किसी में आपका लुक अच्छा ही लगेगा।
इसे भी पढ़ें : इन आउटफिट्स के साथ पम्पस देते हैं क्लासी लुक, आप भी जानिए
पहनें बूट्स
अगर आप उन महिलाओं में से हैं, जो हमेशा ही अपने लुक को लेकर एक्सपेरिमेंटल रहती हैं, तो आप कुर्ते के साथ बूट्स को भी पहन सकती हैं। इस तरह आप एक इंडो-वेस्टर्न लुक क्रिएट कर सकती हैं। मसलन, आप फ्रंट स्लिट प्रिंटेड लॉन्ग कुर्ते के साथ जींस को स्टाइल करें। वहीं, फुटवियर में बूट्स पहनकर अपने लुक को एक ट्विस्ट दें। चूंकि अभी गर्मी बहुत है, इसलिए इस स्टाइल को आप बदलते मौसम में ही कैरी करें। अन्यथा बूट्स के कारण आपके पैरों को परेशानी हो सकती है।
पहनें स्नीकर्स
अगर आपने कुर्ते को वेस्टर्न वियर लुक में कैरी करने का मन बनाया है तो आप कुर्ते के साथ जींस या मैचिंग कूलाट्स को पहन सकती हैं। वहीं, अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आप स्नीकर्स पहन सकती हैं। यह आपके स्टाइल को एक स्पोर्टी टच देता है। आउटिंग या हॉलिडे पर जाते समय इस लुक को आसानी से कैरी किया जा सकता है।
तो अब आप कुर्ते के साथ किस फुटवियर को पहनना अधिक पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Instagram
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।