herzindagi

इन मॉडर्न फुटवियर को ट्रेडिशनल ड्रेसेस के साथ जरूर करें ट्राई, मिलेगा क्लासी लुक 

आजकल ट्रेडिशनल ड्रेसेस वियर करने का ट्रेंड काफी बढ़ गया है। क्योंकि महिलाएं इन आउटफिट्स को हर फंक्शन में आसानी से वियर कर सकती हैं। फिर चाहे ट्रेडिशनल ड्रेस किसी वेडिंग फंक्शन में पहनना हो या फिर किसी की बर्थडे पार्टी में वियर करना हो। साथ ही, ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ महिलाओं के पास बहुत सारे ऑप्शन भी मौजूद होते हैं जैसे - साड़ी, लहंगा, सूट आदि। हालांकि, इन ड्रेस का फंक्शन के हिसाब से चुनाव करना बहुत जरूरी है। इसलिए महिलाएं अपने आउटफिट्स से लेकर अपने मेकअप और हेयरस्टाइल को आसानी से सेलेक्ट भी कर लेती हैं। लेकिन जब बात फुटवियर की आती है, तो कई महिलाओं को समझ ही नहीं आता कि ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ किस तरह के फुटवियर पहने जाएं। हालांकि, कई बार तो महिलाएं एक ही तरह के फुटवियर हर तरह की ड्रेस के साथ पहन लेती हैं। लेकिन कुछ आउटफिट्स पर एक ही तरह के फुटवियर बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है, तो आप परेशान न हो क्योंकि हम आपके लिए कुछ ऐसे फुटवियर के आइडियाज लेकर आए हैं, जिन्हें आप हर ड्रेस के साथ पहन सकती हैं।

Shadma Muskan

Editorial

Updated:- 18 Feb 2022, 16:02 IST

मोटी सोल हील्स 

Create Image :

सोल हील्स महिलाओं के सबसे पसंदीदा फुटवियर में से एक है। आप इसे अनारकली सूट के साथ पहन सकती हैं। बता दें कि सोल हील्स लंबी तो होती हैं लेकिन इसका सोल अलग तरीके से बनाया जाता है। वैसे भी मोटी सोल हील्स  हमेशा महिलाओं के फुटवियर कलेक्शन हमेशा शामिल होती हैं। क्योंकि ये स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ कंफर्टेबल भी होती हैं और आप इसे अधिक समय तक पहन सकती हैं। 

इसे ज़रूर पढ़ें- लेगिंग्स के साथ बेस्ट लगते हैं ये 6 तरह के Footwear

 

पेंसिल हील्स

Create Image :

ज्यादातर महिलाओं को हाई हील्स के सैंडल पहनने का शौक होता है। क्योंकि उनका मानना है कि हाई हील की सैंडिल उनके लुक को और आकर्षक बनाती है। कुछ अपने छोटे कद को छिपाने के लिए इसे पहनती हैं तो कुछ इन्हें केवल खास मौकों पर पहनना पसंद करती हैं। आप भी इसे सूट, लहंगा, साड़ी के साथ पहन सकती हैं। आपको पेंसिल हील्स (जो आगे से पतली होता है) में कई तरह के डिजाइन मार्केट से खरीद सकती हैं। 

 

सैंडल

Create Image :

सैंडल वेस्टर्न आउटफिट्स हों या फिर इंडियन आउटफिट्स सभी के साथ अच्छी लगती हैं। साथ ही, सैंडल में आपको कई तरह की वैरायटी मार्केट में आसानी से मिल जाएंगी। इसे आप अपनी ड्रेस के साथ मैच करके खरीद सकती हैं। आप किसी पार्टी में जा रही हैं, जिसमें आप साड़ी वियर कर रही हैं, तो इसके साथ ब्लॉक हील सबसे अच्छी लगेंगी। इस तरह की हील्स कंफर्टेबल भी होती हैं और आप इसे किसी भी आउटफिट्स के साथ आसानी से पहन सकती हैं। 

 

फ्लैट सैंडल 

Create Image :

आजकल बाजार में कई तरह की सैंडल मिलने लगे हैं। लेकिन अगर आपके यह समझ नहीं आ रह है कि कौन-से ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ कौन से फुटवियर पेयर करें, तो आप फ्लैट सैंडल चुन सकती हैं क्योंकि यह हर आउटफिट्स के साथ अच्छी लगती हैं। आप गाउन पर डोरी वाले सैंडल भी पेयर कर सकती हैं। 

इसे ज़रूर पढ़ें- विंटर में ये फुटवियर्स आएंगे आपके काम, कम्फर्टेबल होने के साथ-साथ दिखेंगी फैशनेबल

पंप हील्स 

Create Image :

कई महिलाओं को हील्स पहनने में काफी दिक्कत होती है। अगर आप भी इन महिलाओं में से एक हैं, तो आप पंप हील्स पहन सकती हैं। क्योंकि यह बहुत ज्यादा बड़ी नहीं होती हैं और इसे पहनने से आपके पैर का कंफर्ट भी बना रहता है। लेकिन ट्रेडिशनल ड्रेसेस पर बेली शेप फुटवियर के साथ छोटी पंप हील्स काफी अच्छी लगती हैं। आप इसे अपने कंफर्ट के हिसाब से खरीद सकती हैं। 

गुजराती सैंडल 

Create Image :

गुजराती सैंडल का क्रेज काफी पुराना है। हालांकि, पिछले कई साल महिलाओं ने गुजराती सैंडल पेयर करना कम कर दिया था लेकिन अब यह एक बार फिर से फैशन ट्रेंड का हिस्सा बन गए हैं। (ऊंची हील वाली सैंडल की शेप देखकर जानें उनके सही नाम) अब महिलाएं सूट के साथ इसे पेयर करना काफी पसंद करती हैं क्योंकि यह बहुत आरामदायक होते हैं। साथ ही, इसे आप वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी पेयर कर सकती हैं।

 

शिमरी सैंडल 

Create Image :

अगर आप सिंपल आउटफिट पहन रही हैं, तो आपके लिए यकीनन शिमरी सैंडल या फुटवियर बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। आप इसे डिजाइनर कपड़ों के साथ भी पहन सकती हैं। लेकिन अगर आपके आउटफिट एक ही कलर के हैं, तो आप उसी आउटफिट के कलर के सैंडल खरीद सकती हैं। वर्ना आप शिमरी वर्क में फ्लैट सैंडल भी पेयर कर सकती हैं। 

 

बेली शूज 

Create Image :

बेली महिलाओं का सबसे पसंदीदा फुटवियर में से एक है। क्योंकि डेली वियर में सबसे ज्यादा महिलाएं बेली ही पहनती हैं। लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आप इसे सिर्फ वेस्टर्न ड्रेस के साथ ही पहने आप इसे फ्रॉक, शरारा सूट के साथ भी आसानी से पेयर कर सकती हैं। आपको कई तरह की बेलीज बाजार में आसानी से मिल जाएंगी। आप इसे अपने बजट से हिसाब से खरीद सकती हैं। 

 

सिंपल फुटवियर

Create Image :

अगर आप लेगिंग्स के साथ कोई कुर्ता या फिर सूट वियर कर रही हैं, तो आप सिंपल फुटवियर पहन सकती हैं। क्योंकि यह इंडियन ड्रेस पर काफी अच्छी लगती हैं। आपको बाजार में कई तरह की वेजेस या सिंपल फुटवियर आसानी से मिल जाएंगी। लेकिन बेहतर होगा की आप ब्लैक कलर की चप्पल या फुटवियर खरीदें क्योंकि इस कलर को आप हर ड्रेस पर आसानी के पेयर कर सकती हैं। 

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- (@Amazon and Google)