फ्लोरल आउटफिट पहनते समय नहीं करनी चाहिए ये गलतियां, बिगड़ सकता है आपका लुक

अगर आप गर्मी के मौसम में फ्लोरल आउटफिट को स्टाइल कर रही हैं तो ऐसे में आपको कुछ छोटी-छोटी गलतियों से बचना चाहिए। वरना आपका पूरा लुक बिगड़ जाएगा।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2025-06-01, 09:32 IST
image

फ्लोरल एक ऐसा प्रिंट है, जिसे हम लगभग हर मौसम में पहनना पसंद करते हैं। खासतौर से, गर्मी के मौसम में तो फ्लोरल प्रिंट एक फ्रेशनेस का अहसास करवाता है। इसे आप केजुअल आउटिंग से लेकर रिलैक्स मूड में या फिर ब्रंच डेट पर आसानी से पहन सकती हैं। अमूमन फ्लोरल्स पहनना काफी आसान लगता है, लेकिन वास्तव में इसे स्टाइल करना उतना भी आसान नहीं है। कई बार यह देखने में आता है कि फ्लोरल आउटफिट को पहनते समय हम कुछ छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं।


कभी एक साथ बहुत ज़्यादा फ्लोरल पहन लेना तो कभी ऐसा प्रिंट चुन लेना जो हमारे शरीर पर जमे ही नहीं, ये छोटी-छोटी ग़लतियां पूरे लुक को खराब कर सकती हैं। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि फ्लोरल एक बेहद ही खूबसूरत प्रिंट है, बस जरूरी है कि इसे स्टाइल करते समय कुछ छोटी-छोटी गलतियों से बचा जाए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही फ्लोरल आउटफिट स्टाइलिंग से जुड़ी मिसटेक्स के बारे में बता रहे हैं, जिससे आपको बचना चाहिए-

प्रिंट के साइज पर ध्यान ना देना

outfit styling mistakes to avoid

फ्लोरल्स आउटफिट में आजकल कई साइज में प्रिंट अवेलेबल हैं, लेकिन अक्सर लोग इसे स्टाइल करते समय अपने बॉडी टाइप का ध्यान नहीं रखते हैं। मसलन, पतले लोगों द्वारा बहुत बड़े फूल पहनना या हेल्दी लोगों द्वारा बहुत छोटे फूलों वाले प्रिंट पहनना उनकी एक गलती हो सकती है। अगर आपकी हाइट कम है तो ऐसे में बड़े प्रिंट हैवी लगते हैं और कर्वी बॉडी पर छोटे प्रिंट गायब से लगते हैं। हमेशा ध्यान दें कि छोटे कद वाली लड़कियां छोटे व लाइट फ्लोरल प्रिंट ही पहनें। बॉडी फ्रेम के हिसाब से प्रिंट का साइज चुनना ज़रूरी है।


बहुत सारे प्रिंट्स को मिक्स कर देना

फ्लोरल प्रिंट खुद में ही बेहद खूबसूरत लगते हैं, लेकिन कई बार लड़कियां एक्सपेरिमेंट करने के चक्कर में एक साथ कई प्रिंट्स को मिक्स करके पहन लेती हैं, जिससे उनका लुक काफी अजीब व उलझा-उलझा नजर आने लगता है। इसलिए, अगर आप प्रिंट्स में मिक्स एंड मैच लुक क्रिएट भी कर रही हैं तो हमेशा एक को मेन और दूसरे को हल्का रखें। जैसे आप फ्लोरल स्कर्ट के साथ हल्का स्ट्राइप वाला क्लच कैरी कर सकती हैं।

आउटफिट फैब्रिक में गड़बड़ी करना

गर्मी के मौसम में जब आप फ्लोरल आउटफिट पहन रही हैं तो फैब्रिक को चुनते समय गलती नहीं करनी चाहिए। कुछ लड़कियां हैवी फैब्रिक जैसे ब्रोकैड या पॉलिएस्टर ब्लेंड के फ्लोरल आउटफिट को स्टाइल करती है। यह देखने में भी अच्छे नहीं लगते। साथ ही साथ, पहनने में भी आरामदायक नहीं होते। कोशिश करें कि आप कॉटन, शिफॉन, जॉर्जेट या लिनन जैसे फैब्रिक को चुनें। यह कंफर्ट और स्टाइल दोनों के मामले में अच्छा रहेगा।

यह भी पढ़ें-Floral Print Suit Designs: ये 3 लेटेस्ट डिजाइंस वाले फ्लोरल प्रिंट सूट, जो न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट

कलर्स की अनदेखी करना

Styling floral prints for different body types

फ्लोरल आउटफिट पहनने का मतलब यह कतई नहीं है कि आप हमेशा अच्छी ही दिखेंगी। अगर आप ऐसे फ्लोरल प्रिंट पहनती हैं, जिनके रंग आपकी स्किन टोन से मेल नहीं खाते हैं तो इससे आपका चेहरा फीका लगता है और कपड़े भी आउटडेटेड नजर आते हैं। इसलिए, हमेशा पेस्टल, म्यूटेड या अपने स्किन टोन के हिसाब से ब्राइट कलर्स चुनें। ऐसे प्रिंट लें जिनमें थोड़ा न्यूट्रल कलर जैसे सफेद, क्रीम या काला आदि भी हो, जिससे आपका लुक बैलेंस लगे।

यह भी पढ़ें-Gauahar Khan Look: गौहर खान के इन 4 लुक्स को रीक्रिएट कर बिखेरे अपनी खूबसूरती का जलवा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।


Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP