herzindagi
five wedding hacks that every girl should know

शादी सीजन में काम आएंगे ये 5 हैक्स, कपड़ों से लेकर ज्वेलरी सेट करने की नहीं होगी चिंता

शादी के सीजन में आपने भी अपने तैयारियां कर ली होंगी। मगर आखिरी समय में चीजें इधर-उधर हो ही जाती हैं। ऐसे में वेडिंग के 5 हैक्स आपके बहुत काम आने वाले हैं। अगर आप एक दुल्हन हैं या दुल्हन की सहेली, तो ऐसे में ये हैक्स आपकी बहुत मदद करेंगे।
Editorial
Updated:- 2023-12-25, 14:00 IST

हर लड़की के लिए उसकी शादी का दिन सबसे ज्यादा खास होता है। शादी के साथ होने वाली तमाम फेस्टिविटीज भी इतने मायने रखती हैं और इन चीजों के स्ट्रेस के बोझ तले आप दब जाती हैं। हर महिला चाहती है कि उसका दिन एकदम परफेक्ट हो और उसे इस कास दिन में किसी तरह का लॉर्डरोब माल्फंक्शन न झेलना पड़े। मगर कुछ न कुछ कमी रह ही जाती है। कभी कानों में हैवी इयररिंग्स नहीं टिकते, तो कभी सिर पर दुपट्टा सेट नहीं हो पाता है।

ऐसे में कितनी बार ऐसा होता है कि आपका मूड खराब हो जाता है। आपको चिंता रहती है कि पिक्चर परफेक्ट कैसे आएगी? कोई पजामा टाइट हो गया, तो उसे लंबे समय तक कैसे पहन पाएंगी, लेकिन चिंता मत कीजिए। हम आपके लिए आज ऐसे कुछ बेजोड़ हैक्स लेकर आए हैं, जो आपका काफी समय बचाएंगे। ये हैक्स ब्राइड्स ही नहीं, ब्राइडमेड्स भी ट्राई कर सकती हैं।

दुपट्टे को सिर में ऐसे टिकाएं

important wedding hacks

क्या आपके सिर से दुपट्टा बार-बार गिरा जा रहा है? क्या आपका सारा ध्यान इसपर है कि दुपट्टा सिर पर नहीं टिक पा रहा है? अरे अब चिंता मत कीजिए और इस हैक को तुरंत आजमा लीजिए। अपने दुपट्टे के किनारे में टिप-टॉप क्लिप्स को अंदर की ओर फंसा लें। इसके बाद तैयार होने के बाद, जहां से भी आपको दुपट्टा पहनने है, वहां पर क्लिप्स खोलकर दुपट्टा सेट करें और बालों पर क्लिप्स को बंद कर लें। इसके बाद देखिए आपका दुपट्टा बिल्कुल नहीं सरकेगा और आपका ध्यान भी नहीं भटकेगा।

इसे भी पढ़ें: शादी की तैयारियों में बचाए जा सकते हैं लाखों रुपये, जान लीजिए काम के हैक्स

टाइट पजामे का ऐसे करें जुगाड़

अब ऐसा होता है कि आपने जो साइज सिलने के लिए टेलर को दिया हो, उससे ऊपर-नीचे साइज सिलकर आ जाता है। कई बार आपका वजन बढ़ जाता है, तो कई बार वजन घट जाता है। वजन घट जाए, तो उसका इलाज है, लेकिन वजन बढ़ने की स्थिति में क्या करेंगी। ऐसे में हमारा यह हैक आपके काम आएगा। अगर आपकी पैंट्स बहुत ज्यादा टाइट हो गई हैं, तो फिर पैंट के हुक में दो सेफ्टी पिन्स टक कर लें। सेफ्टी पिन्स में दो छोटे और पतले रिबन फंसाकर उन्हें आपस में बांध लें। इससे आपके फंक्शन के लिए आप आराम से तैयार होकर बैठ सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

बार-बार फिसलती सैंडल को ऐसे करें ठीक

बड़ी मुश्किल से कोई सैंडल या हील हमें पसंद आई है। उसे पहनकर हम अपनी शादी में या दोस्त की शादी में शो ऑफ करना चाहें, लेकिन समस्या है कि वो बार-बार फिसल रही है, तो फिर? ऐसा आपके साथ भी होता होगा कि कई सैंडल बार-बार फिसलती होगी, इसके लिए आप क्या करती हैं? कुछ नहीं, आइए तो यह हैक जान लें। आपका जो हेयर सेटिंग स्प्रे है, वो आपके काम आ सकता है। इसके लिए अपने पैरों में हेयर सेटिंग स्प्रे करें और फिर अपनी सैंडल पहनें। काफी लंबे समय के लिए आपकी सैंडल्स मैनेजेबल हो जाएंगी और बार-बार पैरों से फिसलेंगी नहीं।

आइब्रो को सेट करने का तरीका

 marriage ideas inside

 

आपके चेहरे के फीचर को और भी खिला-खिला दिखाती है आपकी परफेक्ट आइब्रोज। यदि आपके आइब्रोज सही से सेट नहीं हैं, तो आपका पूरा चेहरा ही अजीब दिखने लगता है। अगर आपको आइब्रो को सेट करना है, तो यह हैक आपके काम आएगा। इसके लिए अपने आइब्रो वॉन्ड या फिर मस्कारा वॉन्ड में हेयर सेटिंग स्प्रे छिड़कें और फिर उससे अपनी आइब्रोज को सेट करें। पूरी पार्टी के बाद भी आपकी आइब्रोज खराब नहीं होंगी और चेहरा खिलेगा, सो अलग।

इसे जरूर पढ़ें: Wedding Hacks: इन वेडिंग हैक्स की मदद से फिक्स करें अपनी छोटी-छोटी प्रॉब्लम

शू बाइट्स से बचने का जुगाड़

what to do for shoebites

कोई भी नई चप्पल या जूते हों, वो काटते जरूर हैं। ऐसे में नाचना और मस्ती करना तो दूर आपके लिए उनमें चलना मुश्किल हो जाता है। आधी से ज्यादा शादियों में लड़कियां उन हील्स को हाथों में लिए घूमती हैं। शू बाइट्स (शू बाइट्स से बचने के टिप्स) के बाद आपको बैंडएड लगाने की जरूरत पड़ती ही है। शू बाइट्स से बचने के लिए ये हैक आजमाएं। आपके पास यदि अंडर आई कॉटन हैं, तो उनका इस्तेमाल करें। आप पैंटी लाइनर्स का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। बस उन्हें हील एरिया में लगाने जितना काट लें और फिर फेवी स्टिक की मदद से हील की तरफ या उंगलियों की तरफ अंदर से चिपका लें। फिर देखें कमाल, पूरी शादी में आप बिना शू बाइट के भांगड़ा करती फिरेंगी।

इसके अलावा भी ऐसे हजारों छोटे-मोटे हैक्स हैं जो एक दुल्हन और उसकी सहेलियों के दिन को खराब होने से बचा सकते हैं। हम ऐसे ही हैक्स आपके लिए लाते रहेंगे। यदि आपके पास भी ऐसी टिप्स हैं, तो उन्हें हमारे आर्टिकल के कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताएं।

 

ये सभी हैक्स आपके बहुत काम आ सकते हैं तो इन्हें ट्राई जरूर करें। अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।