Fashionable Blouse Designs: सहेली की शादी में लहंगे संग बनवाएं ऐसे फैशनेबल ब्लाउज, हर किसी की टिक जाएंगी निगाहें

Best Blouse Designs For Lehenga: यदि बहुत जल्द आप भी सहेली की शादी में शामिल होने जा रही हैं और अपने लुक को स्टाइलिश बनाने का प्लान कर रही हैं तो आज हम आपको कुछ फैशनेबल ब्लाउज डिजाइन दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप भी अपने लहंगे के संग बनवा सकती हैं।
trendy blouse designs

Trendy Blouse Designs for wedding season: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में अब जिनके घर में शादी है या जो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों की शादी में जाने का प्लान बना रहे हैं वो सबसे ज्यादा अपने लुक को लेकर परेशान होंगे। शादी का नाम आते ही सबसे पहले लड़कियों के बीच लुक को लेकर बात होती है। अब दूसरा बड़ा सवाल यह आता है आखिर शादी में पहना क्या जाए वहीं अगर शादी आपके किसी करीबी दोस्त की है तो फिर लुक को स्टाइलिश बनाना तो बनता है। अधिकतर लड़कियां वेडिंग सीजन में साड़ी, लहंगा या फिर इंडो-वेस्टर्न कैरी करना पसंद करती हैं। अधिकतर लोग शादी में लहंगे को अपने फर्स्ट चॉइस रखते हैं। शादी में लहंगे पहनने के बाद आपका लुक एकदम परफेक्ट लगता है।

ऐसे में यदि आपने लहंगा चाहे जितना खूबसूरत पहना हो जब तक उसके संग आपने ग्लैमरस ब्लाउज नहीं स्टाइल किया होगा तो आपका लुक कंप्लीट ही नहीं लगता है। ऐसे में लहंगे के संग एक डिजाइनर ब्लाउज पहनना काफी जरूरी होता है। ताकि आपका लुक स्मार्ट और ग्लैमरस नजर आ सके। एक ब्यूटीफुल ब्लाउज में आपका लुक भीड़ से एकदम अलग नजर आता है। आजकल ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न ट्विस्ट वाले ब्लाउज डिजाइन्स ट्रेंड में हैं, जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ अट्रैक्टिव ब्लाउज डिजाइन्स दिखाने जा रहे हैं। जिनसे आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं

फ्रंट ओपन ब्लाउज

deep neck blouse

आपने अगर अपनी दोस्त की शादी के लिए कोई प्लेन साटन लहंगा लिया है तो उसके संग आप इस तरह का फ्रंट ओपन ब्लाउज बनवा सकती हैं। इस ब्लाउज के ऊपर की साइड ब्रॉड लेस लगी हुई है जिससे स्लीव्स भी कवर हो रही हैं। इस तरह के ब्लाउज में आप बेहद स्टाइलिश नजर आएंगी। इनको आप चाहे तो रेडीमेड खरीद लें या फिर अपनी टेलर से अपने अकॉर्डिंग फैब्रिक लेकर बनवा भी सकती हैं। इस ब्लाउज के संग आपको नेकलेस पहनने की भी जरूरत नहीं होती है। स्ट्रेट ओपन हेयर ग्लॉसी मेकअप से आप अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं।

ब्रालेट स्ट्रैपी ब्लाउज

strepy blouse

प्रिंटेड लहंगे के संग इस तरह का ब्रालेट स्टाइल स्ट्रैपी ब्लाउज बेस्ट रहेगा। यह ब्लाउज पहनने के बाद आपके लुक में काफी ग्रेस आता है। इस ब्लाउज के बॉर्डर पर टसल बीड्स लेस लगी हुई है और ब्लाउज पर थ्रेड और मिरर वर्क का कॉम्बिनेशन किया गया है। जिससे काफी खूबसूरत लग रहा है। इस ब्लाउज के संग आप कलरफुल बीड्स वाला कुंदन नेकलेस कैरी करें। हेयर स्टाइल को कर्ल करके हाई पौनी लुक दें और मेकअप को न्यूड रखें।

पर्ल वर्क ब्लाउज

bralet blouse

पिछले कुछ समय से पर्ल वर्क लहंगे, साड़ी और ब्लाउज काफी क्रेज में हैं। इनको पहनने के बाद आपका लुक काफी रॉयल लगता है। पर्ल वर्क ब्लाउज आपको आसानी से रेडीमेड मिल जाएंगे। ऐसे में आप इनको अपनी चॉइस से लहंगे के संग पेयर करके ले सकती हैं। इनके संग आप कोई भी स्लीक सा सिल्वर चोकर नेकलेस पहनें। साथ में मेकअप को थोड़ा बोल्ड लुक देकर फंकी साइड बन हेयर स्टाइल ट्राई करें।

ये भी पढ़ें: Blouse Designs: आपके लुक में लग जाएंगे चार-चांद जब लहंगे के साथ वियर करेंगी ब्लाउज की ये डिजाइंस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: instagram/pragya jaiswal

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP