Strappy Blouse Designs: बोल्‍ड एंड ब्‍यूटिफुल लुक के लिए साड़ी के साथ कैरी करें ये ब्‍लाउज डिजाइंस

बोल्ड और खूबसूरत लुक के लिए परफेक्ट हैं स्‍ट्रैपी ब्‍लाउज डिजाइंस। लेटेस्ट और स्टाइलिश साड़ी लुक को फॉल करना है, तो एक बार इन ब्‍लाउज डिजाइंस में से अपने ऊपर भी एक ट्राई करें।  
image

साड़ियों का फैशन कभी भी पुराना नहीं होता, लेकिन इसे और स्टाइलिश एंव ग्लैमरस बनाने के लिए सही ब्लाउज डिजाइन का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण होता है। खासतौर पर अब जो जेन जी हैं, उन्‍हें तो हर आउटफिट में कूल दिखने का चसका लगा रहता है। ऐसे में साड़ी में अगर आपको डिफरेंट लुक चाहिए तो अपने ब्‍लाउज को को मॉडर्न टच देना होगा। वेसे तो आजकल एक नहीं बल्कि हजारों डिजाइंस आपको ब्‍लाउज में देखने को मिलेंगी, मगर 80 के दशक से फैशन इंडस्‍ट्री में अपनी जगह बनाए चले आ रहे स्‍ट्रैपी ब्‍लाउज आज भी महिलाओं के बीच उतने ही लोकप्रिय हैं, जितने की वह पहले हुआ करते थे। अब तो स्‍ट्रैपी ब्‍लाउज के ट्रेंड में एक नया ट्रेंड आया है। अब इस तरह के ब्‍लाउज में आपको एक से बढ़कर एक डिजाइंस देखने को मिलेंगी। बेस्‍ट बात तो यह है कि बोल्‍ड एंड ब्‍यूटिफुल दिखने के साथ ही आप इस तरह के ब्‍लाउज में एलिगेंट भी नजर आ सकती हैं। बस आपको अपनी साड़ी को ड्रेप करने के तरीके पर थोड़ा ध्‍यान देना होगा। चलिए हम आपको आज कुछ बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस के लुक दिखाते हैं, जो स्‍ट्रैपी ब्‍लाउज में कमाल की नजर आ रही हैं।

1. श्रीलीला का स्ट्रैपी ब्लाउज डिजाइन

sreeleela

अगर आप साड़ी के साथ एक क्लासी और बोल्‍उ लुक चाहती हैं, तो एक्‍ट्रेस श्रीलीला का यह स्ट्रैपी ब्लाउज डिजाइन एक बेहतरीन विकल्प है। इस डिजाइन में पतले स्ट्रैप्स का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे एक सॉफिस्टिकेटेड लुक देता है। इस तरह के ब्‍लाउज को आप नेट या जॉर्जेट साड़ी के साथ कैरी करें और अपने लुक को पार्टी रेडी बनाएं।

2. अनन्या पांडे का स्ट्रैपी कॉरसेट ब्लाउज डिजाइन

blouse designs

अनन्या पांडे का यह स्ट्रैपी कॉरसेट ब्लाउज डिजाइन फ्यूजन स्टाइल के लिए परफेक्ट है। इसमें कॉरसेट स्टाइल का टाइट फिटिंग डिजाइन है, जो आपके लुक को बोल्ड बनाता है। अगर आप स्लिम बॉडी शेप की हैं, तो यह ब्‍लाउज डिजाइन आपके लिए परफेक्‍ट है। इसे ग्लिटरी या शिमरी साड़ी के साथ पेयर करें और अपने लुक को एक मॉडर्न ट्विस्ट दें।

3. खुशी कपूर का नैरो केप स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन

cap sleeves

खुशी कपूर का यह ब्‍लाउज डिजाइन एकदम यूनिक और ग्लैमरस है। नैरो केप स्लीव्स और स्ट्रैपी पैटर्न का कॉम्बिनेशन इसे खास बनाता है। इस डिजाइन को सिल्क या प्रिंटेड साड़ी के साथ पहनें और किसी भी फंक्शन में स्टाइल स्टेटमेंट सेट करें।

इसे जरूर पढ़ें-Blouse Designs: साड़ी में न्यू लुक पाने के लिए वियर करें प्रिंटेड ब्लाउज के ये खूबसूरत डिजाइंस

4. जान्हवी कपूर का स्ट्रैपी हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन

strappy blouse

जान्हवी कपूर का हॉल्टर नेक स्ट्रैपी ब्लाउज डिजाइन उन महिलाओं के लिए है, जो अपने शोल्‍डर्स को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं। यह डिजाइन आपको एक बोल्ड और एलिगेंट लुक देने के लिए परफेक्ट है। इसे फ्लोई या शिफॉन साड़ी के साथ कैरी करें और अपने लुक को स्टाइलिश बनाएं।

5. तृप्ति डिमरी का ब्रॉड स्ट्रैप ब्लाउज डिजाइन

bold blouse

तृप्ति डिमरी का ब्रॉड स्ट्रैप ब्लाउज डिजाइन बेहद स्टाइलिश और कम्फर्टेबल है। इसमें चौड़े स्ट्रैप्स का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे एलिगेंट और ट्रेंडी बनाता है। इसे ट्रेडिशनल या कंटेम्परेरी साड़ी के साथ पहनें और हर मौके पर सेंटर ऑफ अट्रैक्‍शन बन जाएं।

आज के इस फैशनेबल दौर में स्ट्रैपी ब्लाउज डिजाइंस को हर महिला की वॉर्डरोब का हिस्सा होना चाहिए। ये न केवल आपके लुक को स्टाइलिश बनाते हैं, बल्कि आपको आत्मविश्वास से भर देते हैं। ऊपर दिए गए डिजाइंस से प्रेरणा लें और अगली पार्टी या फंक्शन में सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

इसे जरूर पढ़ें-

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP