यू नेक डिजाइन ब्लाउज
इस तरह का यू नेक डिजाइन ब्लाउज आप अपने आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के यू नेक डिजाइन ब्लाउज बैकलेस नहीं हैं लेकिन स्लीवलेस है और इस तरह के ब्लाउज में आप बेहद ही खूबसूरत नजर आएंगी।
यह ब्लाउज आप दर्जी की मदद से सिलवा सकती हैं।
डोरी बैकलेस ब्लाउज
इस तरह का डोरी बेकलेस ब्लाउज भी आप लहंगे के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के डोरी बेकलेस ब्लाउज में आप भीड़ से अलग नजर आएंगी तो वहीं आपका लुक भी सबसे अलग नजर आएगा।
यह ब्लाउज आप कपड़ा लेकर दर्जी की मदद से सिलवा सकती हैं साथ ही आप इसे डिज़ाइनर की मदद से भी डिजाइन करवा सकती हैं ।
कट डिजाइन ब्लाउज
यह कट डिजाइन ब्लाउज भी आप अपने लहंगे के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह कट डिजाइन ब्लाउज इन दिनों काफी ट्रेंड में है और इस तरह के ब्लाउज में आपका लुक सबसे अलग नजर आएगा । इस तरह का ब्लाउज लहंगे के साथ वियर करने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता हैं और इस ब्लाउज को भी आप दर्जी या डिज़ाइनर की मदद से सिलवा सकती हैं।
स्ट्रैप ब्लाउज
इस तरह का स्ट्रैप ब्लाउज भी आप अपने लहंगे के साथ पहन सकती हैं। यह लहंगा स्ट्रेप में है और इस वजह से ये ब्लाउज स्लीवलेस है। वहीं इस तरह के स्ट्रेप ब्लाउज न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है और स्ट्रेप ब्लाउज आपके आउटफिट के साथ चार चांद लगाने का काम भी करेगा।
इस ब्लाउज को भी डिजाइनर की मदद से सिलवा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:Fashion Face Off: करीना कपूर और भूमि पेडनेकर एक ही तरह के सलवार-सूट पहनें आईं नजर, किसने किया रॉक और कौन हो गया फ्लॉप?
अगर आपको सलवार-सूट की ये डिजाइंस पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: myntra,pinterest
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों