
शादी के दिन हर दुल्हन खुद को खूबसूरत लुक देने का एक भी मौका नहीं छोड़ती है। ताकि लुक एकदम परफेक्ट नजर आए। ब्राइडल के लहंगे से लेकर मेकअप, ज्वेलरी और फुटवियर हर चीज यूनिक होनी चाहिए। इससे लुक काफी अट्रैक्टिव नजर आता है। आपने अक्सर देखा होगा ब्राइडल केवल अपने ऑउटफिट और ज्वेलरी पर ही ज्यादा ध्यान देती है, लेकिन इन सबके अलावा फुटवियर भी अहम भूमिका निभाते हैं। दरअसल, दुल्हन का लहंगा इतना हैवी होता है। इसकी वजह से फुटवियर आरामदायक होने चाहिए। जिसको काफी देर तक पहना जा सके। ऐसे में ब्राइडल को एक सही फुटवियर का चयन करना भी बहुत जरूरी होता है। अगर आप भी अपनी शादी वाले दिन कम्फर्टेबल फील करना चाहती हैं, तो आज हम आपको कुछ डिफरेंट जूतियां दिखाने जा रहे हैं। जिनको ब्राइडल लहंगे के नीचे कैरी कर सकती हैं। आजकल बाजारों में ब्राइडल के लिए ये जूतियां काफी ट्रेंड में भी हैं। इनको कैरी करने के बाद ब्राइडल का लुक काफी ग्रेसफुल नजर आता है।
ब्राइडल यदि लाल या मेहरून रंग का लहंगा कैरी कर रही हैं, तो उसके संग आप इस तरह की वेलवेट सीप वर्क वाली जूतियां पहन सकती हैं। यह काफी एलिगेंट लुक देती हैं। मरून और गोल्डन कॉम्बिनेशन काफी शानदार लुक देता है। ब्राइडल के बीच इस तरह की जूतियों की काफी डिमांड रहती है। कैरी करने पर यह काफी कम्फर्टेबल लुक देती है। इनको आसानी से काफी देर तक पहना जा सकता है। इस तरह की जूतियां ब्राइडल के पैरों की खूबसूरती में चार-चांद लगा देती हैं।

आजकल पर्ल वर्क जूतियों की काफी डिमांड है। दुल्हन इन जूतियों को काफी पसंद भी कर रही हैं। यदि आपके लहंगे में मोतियों का वर्क है फिर तो यह जूतियां आपके लिए परफेक्ट है। व्हाइट कलर की इस जूती पर पर गोल्डन कलर की स्ट्रिप भी नजर आ रही है। ऐसे में व्हाइट और गोल्डन का कॉम्बिनेशन काफी जंच है। इस जूती का शेप आगे से ग्लास शेप का है। इन जूतियों को आप ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं।

शादी के लिए आप मिरर वर्क वाली जूती भी खरीद सकती हैं। इन जूतियों का लुक काफी अट्रैक्टिव लगता है। मिरर के साथ इस जूती पर गोल्डन कलर के छोटे बीड्स भी लगे हुए हैं। ऐसे में यह देखने में काफी सुंदर लग रही हैं। ब्राइडल के लहंगे पर यदि गोल्डन कलर का वर्क है फिर तो यह जूतियां ब्राइड के लिए परफेक्ट मैच रहेंगी। इस तरह की जूती कैरी करने के बाद दुल्हन के पैरों की सुंदरता को बढ़ा देंगी। इनको भी आप आसानी से ऑनलाइन या लोकल मार्केट से खरीद सकती हैं।
ये भी पढ़ें: Shoes Designs For Bride: लहंगे के नीचे नहीं पहनी जाती हील्स, तो इन शूज को खरीदकर करें स्टाइल

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Myntra/NR By Nidhi Rathi/RAHEGAS
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।