herzindagi
fashion hacks for ladies tips

Fashion Hacks: 5 फीट वाली महिलाएं लंबा दिखने के लिए अपना सकती हैं ये स्टाइल हैक्स

अगर आपकी हाइट कम है, तो ये फैशन टिप्स आपको लंबा दिखने में मदद कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-06-30, 18:33 IST

जब बात अच्‍छी पर्सनालिटी या फिर अच्छे लुक्स की होती है, तो लोग नैन नक्‍श के साथ-साथ व्यक्ति की हाइट भी देखते हैं। लंबी और पतली महिलाओं की पर्सनालिटी को भी अच्‍छा माना जाता है। ऐसे में कई महिलाओं की शिकायत होती है कि हाइट कम रह जाने के कारण उनकी पर्सनालिटी अच्छी नहीं लगती है।

अगर आप चाहें तो एक डीसेंट ड्रेसिंग सेंस और एक्‍सेसरीज को कैरी करके अपनी पर्सनालिटी को बेहतर बना सकती हैं। खासतौर पर अगर आपकी हाइट कम या फिर 5 फीट है, तो सही आउटफिट, प्रिंट एवं कलर का चुनाव करके आप

खुद को टॉल दिखा सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ फैशन टिप्स को फॉलो करना होगा, जो हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं।

इसे जरूर पढ़ें- कुंडली में मंगल को मजबूत बनाने के लिए पहने लाल रंग की साड़ी, देखें डिजाइंस

style tips for short girls

साड़ी में कैसे दिखें टॉल

  • सबसे पहले सही फैब्रिक की साड़ी का चुनाव करें। अगर आपकी हाइट कम है, तो आपको उन फैब्रिक का चुनाव करना चाहिए जिसमें कम वॉल्यूम हो। जैसे- आप शिफॉन, सिल्क, जॉर्जेट, नेट आदि की साड़ी पहन सकती हैं।
  • साड़ी के कलर पर भी आपको ध्यान देना चाहिए। बेहतर होगा कि आप लाइट शेड की जगह डार्क शेड्स का चुनाव करें। अगर आप लाइट शेड कैरी भी कर रही हैं, तो डबल की जगह सिंगल शेड की साड़ी ही पहनें।
  • साड़ी के प्रिंट भी हॉरिजॉन्‍टल की जगह वर्टिकल होने चाहिए। हॉरिजॉन्‍टल प्रिंट्स आपकी हाइट को कम दिखाते हैं और वर्टिकल डिजाइंस आपकी हाइट को ज्यादा दिखाते हैं।
  • अगर हाइट कम है, तो साड़ी के पल्लू को नॉर्मल लेंथ से ज्यादा रखें। और साड़ी को नाभि से नीचे ड्रेप करें।

इसे जरूर पढ़ें- कॉटन की पुरानी साड़ी को फेंकने के बजाय बनाएं ये स्टाइलिश शॉर्ट कुर्ती

fashion tips for  feet women to look tall

सलवार सूट में कैसे दिखें टॉल

  • सलवार सूट में टॉल नजर आने के लिए सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि कुर्ते को नी-लेंथ से ज्यादा रखें।
  • इसके साथ ही कुर्ते को ए-लाइन शेप में सिलवाएं। अगर आप घेरदार कुर्ती पहनती हैं, तो आपकी हाइट कम नजर आएगी।
  • कुर्ती के प्रिंट और कलर का भी ध्यान रखें क्योंकि अगर आप डार्क शेड और वर्टिकल प्रिंट चुनती हैं, तो आप ज्यादा लंबी नजर आती हैं। वहीं अगर आप ब्रॉड प्रिंट की जगह महीन प्रिंट का चुनाव करती हैं, तो भी आपकी हाइट ज्यादा लगती है।
  • सलवार सटू के साथ पैजामी और चूड़ीदार पैजामा पहनने से आपकी हाइट ज्यादा लगती है। वहीं आप सिगरेट स्टाइल पैंट या फिर नैरो फिटिंग पैंट भी पहन सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

saree draping tips for  feet girls

वेस्टर्न आउटफिट्स में कैसे दिखें टॉल

  • आजकल हाई वेस्ट पैंट्स काफी फैशन में हैं, आप इस तरह की पैंट्स या जींस पहनती हैं, तो आपकी हाइट ज्यादा नजर आती है, साथ ही आपको इस तरह की पैंट के साथ क्रॉप टॉप्स पहनने चाहिए।
  • अगर आपकी हाइट कम है तो आपको कभी भी भी वाइड लेग पैंट्स या ट्राउजर्स नहीं पहनने चाहिए। जब भी आप जींस पहनती हैं, तो आपको उसके साथ टी-शर्ट या शर्ट को टक-इन करके पहनना चाहिए।
  • आप बॉडीकॉन ड्रेस, स्कर्ट या फिर फ्लोर लेंथ ड्रेस भी पहन सकती हैं। इसके साथ ही जंपसूट भी आपको थोड़ा लंबा दिखाएंगे।
  • इस बात का भी ध्‍यान रखें कि आपको किसी भी आउटफिट में वर्टिकल प्रिंट्स को ही ज्‍यादा प्रिफरेंस देनी है।
  • मोनोक्रोम यानी ऊपर से नीचे तक एक ही रंग के आउटफिट भी आपकी हाइट को ज्यादा दिखाते हैं। आपको बाजार में लॉन्ग गाउन, लॉन्ग स्कर्ट, लॉन्ग फ्रॉक्‍स आदि खूब मिल जाएगी। इस तरह की ड्रेस को स्टाइल करने के लिए आप ट्रेंडी एक्‍सेसरीज और जैकेट भी कैरी कर सकती हैं।
  • सिमिट्रिकल ड्रेस, कुर्ती, टी-शर्ट आदि भी आपकी हाइट को ज्यादा दिखाती हैं। बेस्‍ट बात तो यह है कि यह स्टाइल बहुत ट्रेंडी भी लगती है।

उम्मीद है कि आपको ये स्टाइल टिप्‍स बहुत ज्‍यादा पसंद आई होंगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।