3/4 स्लीव्स के ये डिजाइंस ट्रेडिशनल साड़ी लुक को बना देंगे खास, यहां से लें आइडिया

यदि आपको भी अपना ट्रेडिशनल साड़ी लुक स्टाइलिश बनाना है, तो आप उसके संग ब्लाउज की स्लीव्स को थोड़ा अट्रैक्टिव बनाएं। आज हम आपको 3/4 स्लीव्स के तीन ट्रेंडी डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप भी ट्राई करके अपना लुक इंप्रेसिव बना सकती हैं।
Traditional saree blouse

साड़ी भारतीय संस्कृति की आन-बान और शान है। जिसको हर इंडियन वुमेन पहनना पसंद करती है। साड़ी पहनकर एक महिला का लुक बेहद खूबसूरत नजर आता है। वहीं साड़ी के संग आपको एक अट्रैक्टिव ब्लाउज पहनना भी जरूरी होता है। ऐसे में आपको ब्लाउज की स्लीव्स को थोड़ा मॉडर्न टच देना पड़ता है। इसके बाद ही आपका लुक परफेक्ट नजर आता है। आज हम आपको इस लेख में 3/4 स्लीव्स के कुछ ट्रेंडी डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप अपनों ट्रेडिशनल साड़ी के ब्लाउज संग बनवा सकती हैं। स्लीव्स के ये डिजाइंस आपको बेहद क्लासी लुक देंगे। आइए के नजर डालते हैं 3/4 स्लीव्स डिजाइंस पर।

ब्लाउज में बनवाएं 3/4 स्लीव्स के ये ट्रेंडी डिजाइंस

यदि आपको अपना ट्रेडिशनल साड़ी लुक को गॉर्जियस बनाना है, तो उसके लिए आप ब्लाउज के इन 3/4 स्लीव्स ट्रेंडी डिजाइंस को बनवा सकती हैं। यह डिजाइंस काफी ब्यूटीफुल दिखेंगे।

बिशप ब्लाउज स्लीव्स डिजाइन

बिशप स्लीव्स ट्रेडिशनल साड़ियों को मॉडर्न लुक देता है। 3/4 स्लीव्स में आप बिशप स्लीव्स डिजाइन को चुन सकती हैं। बिशप स्लीव्स का डिजाइन ऊपर से पफ यानि लूज होता है जबकि नीचे की साइड कफ लुक में बनाया जाता है। ऐसे में ट्रेडिशनल साड़ी के संग यदि आप इस तरह की स्लीव्स वाला ब्लाउज बनवाती हैं, तो उसका लुक काफी ब्यूटीफुल लगता है। आप इस तरह की स्लीव्स में फैब्रिक की जगह नेट भी लगवा सकती हैं। यदि आपको ब्लाउज की 3/4 स्लीव्स बनवानी हैं तो उसके लिए बिशप स्लीव्स डिजाइन बेस्ट चॉइस है। ऐसे ब्लाउज फंक्शन में खूब जंचते हैं।

puff sleeves

चुन्नट विद बीड्स ब्लाउज स्लीव्स डिजाइन

आपको अपना लुक एलिगेंट बनाना है तो आप इस स्लीव्स डिजाइन को अपनी ट्रेडिशनल साड़ी के संग बनवाना बिल्कुल नहीं भूलें। यह डिजाइन पहनने के बाद काफी अट्रैक्टिव लगता है। इस 3/4 ब्लाउज की स्लीव्स में ऊपर की तरफ चुन्नट दी गई हैं जबकि नीचे की साइड से इसे प्लेन रखा गया है और इसके बीच में गोल्डन कलर के बीड्स लगाएं हैं। ऐसे में स्लीव्स का ओवरऑल डिजाइन काफी जंच रहा है। इसको आप कैजुअल या पार्टी किसी भी तरह की साड़ी के संग पेयर अप कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें: ये 4 ब्लाउज स्लीव्स डिजाइन आपके साड़ी लुक को बना देंगे खास

beeds sleeves designs

लीफ कट ब्लाउज स्लीव्स डिजाइन

ट्रेडिशनल साड़ी को सिंपल और रिच लुक देने के लिए लीफ कट 3/4 ब्लाउज स्लीव्सडिजाइन परफेक्ट है। यह आसानी से बन जाता है और पहनने के बाद काफी ब्यूटीफुल लुक देता है। कॉटन या रेयॉन ब्लाउज में इस तरह की स्लीव्स डिजाइन को ज्यादा पसंद किया जाता है। आप चाहे तो नीचे और शोल्डर पर भी एक कट लगवा सकती हैं और उसमें कोई टसल हैंग कर लें। इससे स्लीव्स का डिजाइन और भी ज्यादा अट्रैक्टिव लगने लगता है। यदि आपको 3/4 स्लीव्स पसंद है तो आप अपने ब्लाउज में यह डिजाइन ट्राई करके जरूर देखें।

ये भी पढ़ें: Blouse के Sleeves Designs: खास मौकों के लिए बेस्ट हैं 5 ब्लाउज के स्लीव्स डिजाइंस

cut work sleeves

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: myntra/Instagram/blousebook

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP