आपकी कीमती और अनमोल ज्वैलरी नहीं होगी खराब अगर रखेंगी इन बातों का ध्यान

अब आप घर बैठे ही अपनी ज्वैलरी को खराब होने से बचा सकतीं हैं। इसके लिए आपकी कहीं और जाने की जरूरत नहीं है। ये उपाय आपकी ज्वैलरो रखेंगे हमेशा shiny.

Sunil Kumar
  • Sunil Kumar
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-02-02, 19:45 IST
Jewellery fashion main

भारत में ज्वैलरी का चलन कोई नया नहीं है। ये हमारी परंपराओं में हजारों-करोड़ों सालों से चली आ रही है। इसके साथ ही यहां पर ज्वैलरी एक embellishment ही नहीं है बल्कि एक रश्म है जिसे विभिन्न तरह के फंक्शन में पूरा किया जाता है। यानिकी आज भी कुछ ऐसी परंपराएं हैं जो सिर्फ ज्वैलरी से ही की जातीं हैं। वहीं शादी से पहले की जाने वाली खरीदारी में ज्वैलरी सबसे ज्यादा जरूरी होती है। देश के हर हिस्से में इसे बनाने के अलग-अलग तरीकों के साथ-साथ इसके अलग-अलग डिजाइन भी चलन में हैं।

हमें इस बात की खुशी होनी चाहिए कि आज भारत जैसे देश में अभी भी ज्वैलरी को एक norm के रुप में देखा जाता है। देखा जाये तो ज्वैलरी इनवेस्टमेंट के तौर पर एक अच्छा ऑपशन है लेकिन इसमें पैसा लगा देने से ही बस काम नहीं चलता बल्कि आपको इसकी देख-रेख भी करनी होती है। कीमती होने की वजह से आपके लिए इसकी देख-रेख करना बेहद जरूरी हो जाता है। अगर आप कोई कुंदन या पोल्की की नयी ज्वैलरी लेकर आतीं हैं तो आपको सबसे पहले उसका ध्यान कैसे रखा जाये ये सीखना होगा।

Moisture से बचायें

Jewellery fashion inside

अगर आप कुंदन या फिर पोल्की की ज्वैलरी खरीदकर ला रही हैं तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा। आपको हमेशा ध्यान रखना है कि आपकी ये अनमोल ज्वैलरी नमी से दूर रहे। इसके लिए आप इसे एक सूखे पाउच में रख सकतीं हैं।

जो इसे मॉस्चर से बचायेगा। इसके अलावा कई बार आप तैयार होते समय अक्सर अपने उपर परफ्यूम या फिर डियो छिड़कतीं हैं। ये आपकी ज्वैलरी को खराब कर सकता है। इन्हे छिड़कते वक्त आपको थोड़ी सतर्कता होगी। आप इसे अपने घुटनों या फिर अपनी back side पर छिड़क सकतीं हैं।

आपको किसी भी तरह की नमी से अपनी ज्वैलरी को दूर रखना है। इससे पहले आपने इन बातों को अक्सर सुना होगा की गहनों को नमीं से दूर रखना चाहिए। ये बातें हकीकत में भी उतनी सही हैं जितनी कहावतों में।

इन्हे रखते वक्त आपको हमेशा ध्यान रखना है कि इनका पाउच सूखा और साफ हो। नमी आपकी अनमोल ज्वैलरी की चमक को छीन सकती है। जिससे उनका रंग एकदम dull हो जाता है। इसके आलावा ज्वैलरी में colours का बैलेंस भी बिगड़ जाता है।

नमी के अलावा मौसम में हल्का-सा बदलाव भी आपकी खूबसूरत ज्वैलरी को खराब कर सकता है। इसके लिए आपको इन्हें एक लाल रंग के टिस्सू पेपर में लपेटकर रखना है। इसके साथ ही आप इन्हें एक प्लास्टिक ziplock bag में रख सकतीं हैं। आप इन्हें एक fabric-lined बैग में भी रख सकतीं हैं।

कैमिकल्स से रखिये कोसों दूर

Jewellery fashion inside

अगर आप सोचतीं हैं कि ज्वैलरी पर कैमिकल्स का इस्तेमाल उन्हे साफ और चमकीला बनाता है तो आप बिलकुल गलत है। ज्वैलरी के रंग की रौनक बढ़ाने के बजाये उल्टा ये उनसे उनकी चमक छीन लेते हैं। यहां तक की आपके हेयर स्प्रे, परफ्यूम, कॉसमेटिक से लेकर आपके बॉडी लोशन तक आपकी ज्वैलरी को खराब कर सकते हैं।

इनके इफेक्ट्स आपकी ज्वैलरी पर अचानक से नजर आते हैं। जिससे आपकी ज्वैलरी बदरंग नजर आती है। अगर आपने भी इससे पहले अपनी ज्वैलरी पर किसी भी तरह के परफ्यूम या फिर लोशन को लगाया है तो आपको इस आदत को तुरंत छोड़ देना चाहिए।

Read more: टैटू बनवाने के बाद अगर रखेंगे इन चीजों का ख्याल तो नहीं होगी स्किन खराब

बटर पेपर में लपेटें

Jewellery fashion inside

कई बार ऐसा होता है कि किसी ना किसी तरीके से आपकी ज्वैलर में नमी घुस ही आती है। और ये आपकी ज्वैलरी को खराब कर देती है। इसका आप एक इलाज तो घर बैठे कर सकतीं हैं यानिकी आप इसे रोकने के लिए अपनी ज्वैलरी को बटर पेपर में लपेटकर रख सकतीं हैं। इसके साथ ही आपको इन्हें एक ऐसे container में रखना है जिसमें हवा बिलकुल भी ना पास होती हो।

नियमित रुप से करें सफाई

Jewellery fashion inside

अभी आप अपनी ज्वैलरी की साफ-सफाई को लेकर भी डरी हुोंगी कि इतनी सारी बंदिशो में कैसे आप अपनी ज्वैलरो को सावधानी से साफ करें? आप जब भी अपनी कुंदन और पोल्की ज्वैलरी को पहनने का मन बना रहीं हों तब आपको उससे पहले अपनी ज्वैलरी को अच्छी तरह से साफ करना होगा। आप एक eraser का भी इस्तेमाल कर सकतीं हैं इसपर जमी हुई धूल-मिट्टी को हटाने के लिए।

अगर आपको लगता है कि आपकी ये रबर सॉलिड है तो आपको इसके साथ एक talcum powder ब्रश के साथ इस्तेमाल करना है। इस ब्रश से धीरे-धीरे इसपर जमी हुई धूल-मिट्टी को हटाना है। इसे साफ करते वक्त आपको इसे किसी भी तरह के कैमिकल्स के इस्तेमाल से बचना है। साथ ही किसी भी तरह के डिटरजेंट और soap का इस्तेमाल भी नहीं करना है।

Travelling के दौरान रखें ध्यान

ट्रेवलिंग करते वक्त ज्वैलरी का ध्यान रखना बेहद ही जरूरी हो जाता है। इसके लिए आपकी ज्वैलरी को थोड़ी-सी ज्यादा care की जरूरती होती है। आपको अपनी ज्वैलरी को एक desiccant के पाउच में रखना है। Desiccant में सबसे ज्यादा सुरक्षित silica desiccant माना जाता है। और उस समय में ये और ज्यादा जरूरी हो जाता है जब आपको बहुत ही कम समय में अपनी ज्वैलरी को साफ करना होता है।

Read more: प्रियंका चोपड़ा का एथिनक फैशन के लिए प्यार जो बनाता है उन्हें एक असली 'desi girl'

अमोनिया का करें इस्तेमाल

अगर आप नियमित रुप से अपनी ज्वैलरी की देख-रेख करतीं हैं तो आपको इसमें में थोड़ी सतर्कता और बरतनी होगी। आपको इसमें मुलायम कपड़ों का इस्तेमाल करना चाहिए। ज्वैलरी को साफ करते वक्त आपको इसमें एक mild soap और अमोनिया की कुछ बूंदे वाले पानी का इस्तेमाल करना है। ज्वैलरी को साफ करते वक्त आपको इस बात का हमेशा ध्यान रखना है कि आप इन्हें अच्छे से सुखाकर रखें। इसके आलाव आपको इन्हें कभी भी sink में नहीं धोना है ऐसा करने से आप अपनी ज्वैलरी से एक अनमोल मोती को खो सकतीं हैं।

Home care टिप्स

आप जब भी कोई ज्वैलरी खरीदतीं हैं तब आपके लिए उनकी देख-रेख कर पाना एक बड़ी चुनौती होता है। लेकिन आप इन कुछ टिप्स से घर बैठे अपनी ज्वैलरी को shiny रख सकतीं हैं। हल्के soap और पानी का mixture एक बढ़िया विकल्प है।

आपको इसके लिए बस एक बार अपनी ज्वैलरी को उसमें डुबोना है और ब्रश से हल्के-हल्के से उन्हे साफ करना है। ऐसा करते वक्त आपको ध्यान रखना है कि आपको ज्यादा देर तक अपनी ज्वैलरी को इसमें डुबोकर नहीं रखना है। अगर आप ऐसा करतीं हैं तो ये आपकी ज्वैलरी से उसकी चमक चली जायेगी।

Disclaimer