पेट का फैट नहीं आएगा नजर, जब पहनकर निकलेंगी ये 4 तरह के ऑउटफिट 

Indian outfits for fat girl to look slim: यदि आपके भी पेट का फैट किसी भी ऑउटफिट को पहनने के बाद नजर आता है, तो आज हम आपको कुछ ऐसे इंडियन ऑउटफिट्स दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप पहनकर एकदम स्लिम और स्टाइलिश नजर आएंगी।
kaftan suit designs

हर महिला को अपनी बॉडी टाइप के अनुसार की ऑउटफिट का चयन करना चाहिए। ऐसा करने पर लुक परफेक्ट और कॉन्फिडेंट नजर आता है। जिसके चलते हमेशा ऑउटफिट लेने से पहले अपनी बॉडी को ध्यान में रखते हुए ही खरीदना चाहिए। अक्सर चबी लड़कियों के साथ इस तरह की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। दरअसल, पेट पर फैट होने की वजह से हर तरह के ऑउटफिट पहन लेना संभव नहीं होता है। ऐसे में हमें इस तरह के ऑउटफिट्स का सलेक्शन करना पड़ता है। जिनको कैरी करने के बाद लुक स्लिम और स्मार्ट नजर आए। किसी भी ड्रेस को पहनने के बाद सबसे ज्यादा पेट पर जमा चर्बी ही भद्दी लगती है।

अगर आपके भी पेट वाले हिस्से पर फैट ज्यादा है तो और आप अपने ऑउटफिट्स को लेकर परेशान रहती हैं, तो आज हम आपको कुछ एथनिक ड्रेसेस का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप भी अपने वार्डरोब में शामिल करके अपना लुक स्टाइलिश बनाने के साथ खुद में कॉन्फिडेंस महसूस भी करेंगी। दरअसल, पेट की चर्बी की वजह से यदि आपने कोई टाइट ऑउटफिट पहन लिया तो लुक पूरा बिगड़ जाता है और आप शर्मिंदगी भी फील करने लगती हैं। जिसके चलते आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे ऑउटफिट्स दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें कैरी करने के बाद आप एकदम स्टाइलिश नजर आएंगी।

काफ्तान सूट सेट

यदि आपके पेट पर फैट है और किसी भी सूट को पहनने से पहले कंफ्यूज रहती हैं तो आपके लिए यह काफ्तान सूट सेट बेस्ट ऑप्शन है। काफ्तान कुर्ती की खास बात यह है कि एक तो यह हर उम्र की महिला पर स्टाइलिश लगती है। साथ ही काफ्तान कुर्ती की फिटिंग लूज होती है। ऐसे में यह कैरी करने के बाद आपके पेट पर टाइट नहीं रहती है। ऐसे में यदि आप चबी है तो आप काफ्तान सूट सेट को जरूर अपने वार्डरोब में शामिल करें। इनको आप ऑफिस से लेकर हर तरह के फंक्शन में पहनकर जा सकती हैं।

kaftan suit

श्रग वाली कुर्तियां

अगर आपको हर बार पेट की चर्बी की वजह से शर्मिंदा होना पड़ता है तो आपके लिए श्रग वाली कुर्तियां बेस्ट ऑप्शन हैं। ऐसी कुर्तियों की फिटिंग काफी लूज होती है। जिसके चलते इनको पहनने के बाद आपके पेट वाला फैट बिलकुल नजर नहीं आता है। श्रग वाली कुर्तियां आजकल महिलाएं और लड़कियों हर किसी की पसंद बनी हुई हैं। ऐसे में आप इनको अपनी चॉइस के हिसाब से खरीद सकती हैं। यह आपको हैवी और लाइट हर तरह की मिल जाती हैं। जिनको आप अपनी चॉइस के हिसाब से ले सकती हैं।

ये भी पढ़ें:यंग गर्ल्स ऑफिस में स्टाइल करें ये काफ्तान कुर्तियां, लुक दिखेगा फैशनेबल

kurti with shrug

हैवी घेर अनारकली सूट

फैशन की दुनिया में अनारकली सूट का फैशन काफी लंबे समय से चला आ रहा है। वैसे तो इसे स्लिम से लेकर चबी हर लड़की और महिला पहन सकती हैं, लेकिन हैवी घेर अनारकली सूट पहनने के बाद आपका लुक बेहद खूबसूरत लगता है और घेर होने की वजह से इनको पहनकर आपके पेट पर जमा चर्बी भी नजर नहीं आती है। ऐसे में आप इनको आसानी से पहनकर कहीं भी जा सकती हैं वो भी बिना शर्मिंदगी के। यदि आपको स्लिम नजर आना है तो आप हैवी घेर अनारकली सूट जरूर खरीद लें।

ये भी पढ़ें: हरियाली तीज पर पहनें ऐसे घेरदार ग्रीन अनारकली सूट, लुक दिखेगा एकदम रॉयल

heavy gher anarkali

पेप्लम सूट सेट

आजकल पेप्लम सूट का फैशन काफी देखने को मिल रहा है। ऐसे सूट कैरी करने के बाद काफी क्लासी लुक देते हैं। यंग गर्ल्स इस तरह के सूट ज्यादा पसंद करती हैं। ऐसे में आपके यदि पेट पर फैट है तो आप इनको कैरी करके खुद को स्लिम बना सकती हैं। इन सूट के संग बॉटम में शरारा और उसके साथ शार्ट फ्रॉक स्टाइल कुर्ती होती है। जिसकी वजह से यह आपके पेट की साइड से लूज रहती है। और आप इनको पहनकर पतली दिखती हैं। ऐसे में चबी लड़कियों के लिए पेप्लम सूट भी बेस्ट चॉइस है।

peplum suit

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: myntra/SCAKHI/KALINI/all about you/Kedar Fab

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP