आपके ऊपर अपने आपको हमेशा beautiful दिखाने का थोड़ा pressure तो बना ही रहता होगा। शायद आप अपने in-laws को भी खुश रखने की कोशिश भी जरूर करतीं होंगी। ऐसे में आपके लिये मनीष मल्होत्रा और सब्यासाची का लहंगा हो या फिर layered dresses. जिसमें कई बार कुछ fancy dresses पहनने के चक्कर में आपको सर्दी-खांसी भी हो जाती होगी।
ऐसे में शायद हम आपकी कुछ मदद कर सकें। आप हमारी इन styling tips को फॉलो करके अपने आपको stylish तो दिखा हीं सकतीं हैं बल्कि आप अपने आपको इस कड़ाके की ठंड से भी बचा कर रख सकतीं हैं। अपने looks को लेकर हमेशा आपको इन कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिये।
Invest करते समय आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप thick fabric में ही अपना पैसा invest करें। जिसमें आप अपने डुपट्टे से लेकर ब्लाउज तक को ऐसे carry कर सकतीं हैं। जिससे वो आपके shoulders को भी आसानी से ढ़क ले और आपका style भी बचा रहे।
यें हैं आपके bridal hacks जो सर्दियों में भी बनायेंगे आपको hot
Fleece को carry करना जरूरी
आपको भले ही ये बात सुनने में थोड़ी अजीब लगे कि आपको अपने लहंगे के नीचे एक fleece वाला lower को पहनना है। जिसमें आप black colour से लेकर nude colour carry कर सकतीं हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की आपने लहंगा कैसे रंग का पहना है। आप fleece को आसानी से अपने लहंगे के नीचे carry कर सकतीं हैं।
Fleece की सबसे खास बात होती है इनका आपके knees के पास से cropped होना। जो देखने में बिलकुल weird नहीं लगते। तो अगली बार जब भी आप कोई महंगा लहंगा खरीदें तो उसके साथ एक fleece पहनना ना भूलें। जो ना सिर्फ आपको comfortable रखेगी बल्कि आपको ठंड से भी बचायेगी।
Thick fabric लहंगा रहेगा आपके लिये best
मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किये हुऐ embroidered लहंगे आपको जरूर पसंद आते होंगे। आयें भी क्यों ना....उनकी खूबसूरत कारीगरी और उन पर की गई बारीक embroidery हर किसी के दिल को भा जाये। लेकिन ध्यान रहे ये खूबसूरत लहंगे सर्दियों में आपकी कुल्फी भी जमा सकते हैं। जिन्हें पहनकर आप इस कड़ाके की ठंड में ठिठुर जायेंगीं। इस बड़ी वजह है, इनका light weight और इनकी net जिसमें हवा आसानी से अंदर बाहर जा सकती है।
ऐसे में आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि आप light weight लहंगा लेने की बजाया heavy embroidery किया हुआ या फिर एक velvet और heavy silk लहंगा आपके लिये बढ़िया रहेगा। डिजाइन्स की बात करें तो आपके पास सब्यासाची से लेकर रोहित बाल जैसे दिग्गज डिजाइनरों के डिजाइन्स available हैं।
Read more: खास आपके लिये herzindagi लायी है अबतक के सबसे खूबसूरत बॉलीवुड bridal pieces
Shawls से दिखेंगी आप graceful
Shawl ओढ़ने का मतलब ये नहीं की आप अपनी नानी-दादी के heavy-heavy shawl को carry करें। अक्सर आपकी मां या फिर आपकी दादी इन shawls को कड़ाके की ठंड में ओढ़ा करतीं होगीं। लेकिन आपको इन्हें ओढ़ने की जरूरत नहीं है। Shawls में आपके पास velvet और wool के shawls मौजूद हैं।
जो बेहद ही महीन और गर्म हैं। अगर फिर भी आपको लगता है कि आप confuse हैं तो आप एक velvet shawl को carry कर सकतीं हैं। इसके अलावा आप इनके साथ ढ़ेरों experiment भी कर सकतीं हैं।
अनाकरली रहेगा एक better option
भले ही आपको ये लगता हो कि लहंगा पहनकर आप एकदम amazing लगेंगी लेकिन सर्दियों में लहंगे का option आपके लिये अच्छा idea नहीं है। वहीं अगर आप एक floor length अनारकली पहनतीं हैं तो ये आपको ना सिर्फ beautiful दिखायेगा बल्कि ये आपको सर्दी से भी बचायेगा।
अनारकली में आपके पास ढ़ेरों options available हैं। आप अपनी पसंद के हिसाब से इसमें embroideries और pattern चुन सकतीं हैं। सर्दियों में अनारकली से बढ़िया option कोई हो ही नहीं सकता। ये ना सिर्फ आपको सर्दी से बचाता है बल्कि आपके style में भी कहीं से कमी नहीं आने देता।
डुपट्टा drape करने का style और fabric सर्दियों में रखेगा आपको warm
डुपट्टा carry करते वक्त आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। वहीं आजकल ज्यादातर brides अपने आपको एक अलग look देने के लिये net डुपट्टा carry कर रहीं हैं। लेकिन आपको सिर्फ fashion का ही नहीं बल्कि सर्दी का भी ख्याल रखना है। इसके लिये आपको thicker fabric चुनना पड़ेगा।
वहीं आपकी लिये ये बात बेहद ही जरूरी है कि आप इसे एक अलग तरीके से drape करें। जिसमें आप beautiful नजर आयें। आपको इस बात का ध्यान रखना है कि ये डुपट्टा आपके कंधों को अच्छी तरह से ढक लें। इसके अलावा आप इसे अपनी कमर के हिस्से में बांध सकतीं हैं।
Read more: लाल-हरी ना पीली, ये हैं bollywood celebs की थोड़ा हटके lip shades
ब्लाउज के साथ पहनें jacket
बदलते trend के साथ ब्लाउज पहनने के trend में भी कई सारे changes आ रहे हैं। आजकल बाजार में jackets काफी popular हैं। डिजाइनरों ने भी इन्हें अलग-अलग variety में present किया है। ये jackets अच्छी और thick fabrics में मिल रहीं हैं। आपको इनमें बेहद ही सुंदर brocade work भी मिल जायेगा।
इसके लिये आप डिजाइनर पायल खंडवाला और संजय गर्ग के डिजाइन्स को जरूर देख सकतीं हैं। अगर फिर भी आप अपने ब्लाउज को अपने से दूर नहीं करना चाहतीं हैं, तो आप इसके साथ एक thick jacket पहन सकतीं हैं।