कुर्ते के साथ स्टाइल कर रही हैं बेल्ट तो ये टिप्स आएंगे आपके बेहद काम

अगर आप कुर्ते में एक स्टनिंग लुक क्रिएट करने के लिए उसके साथ बेल्ट को पेयर कर रही हैं तो ऐसे में आपको कुछ छोटे-छोटे टिप्स को फॉलो करना चाहिए।
image
image

कुर्ता तो हम सभी के वार्डरोब में होता ही है। अमूमन कुर्ते में हमारा लुक काफी सिंपल और कैजुअल नजर आता है। ऐसे में अपने स्टाइलिंग गेम को अप करने के लिए बेल्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है। जी हां, बेल्ट को अब सिर्फ जींस के साथ ही पेयर नहीं किया जाता है, बल्कि यह एथनिक वियर जैसे साड़ी व कुर्ते के साथ भी उतनी ही अच्छी लगती है। जब आप कुर्ते के साथ बेल्ट को पेयर करती हैं तो इससे ना केवल आप बेहद स्टाइलिश नजर आती हैं, बल्कि कुर्ता भी अधिक स्ट्रक्चर लुक देता है।

लेकिन क्या आपको पता है कि बेल्ट का स्टाइल भी आपके लुक को बदल सकता है। जब आप कुर्ते के साथ दुपट्टा या श्रग स्टाइल करती हैं तो इससे उन्हें मैनेज करने में भी मदद मिलती है। आप सही बेल्ट चुनकर अलग-अलग स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं। मसलन, अगर आप कुर्ते के साथ लेदर बेल्ट को पेयर करती हैं तो आपका लुक ऑफिस रेडी नजर आता है, वहीं, अगर आप कुर्ते के साथ मेटैलिक या एंब्रायडिड बेल्ट पहनती हैं तो इससे आपका लुक पार्टी रेडी दिखता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको कुर्ते के साथ बेल्ट पेयर करते हुए फॉलो करना चाहिए-

समझदारी से चुनें बेल्ट

कुर्ते के साथ बेल्ट काफी अच्छी लगती है, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप सही बेल्ट का चयन करें। आप अपने कुर्ते के स्टाइल को समझकर बेल्ट को चुन सकती हैं। मसलन, अगर आपका कुर्ता स्ट्रेट या ए-लाइन है तो उसके साथ 3-4 इंच चौड़ी बेल्ट पहनना अच्छा रहेगा। इससे आपके सिंपल कुर्ते में भी एक डिफाइन लुक आता है।

belt and kurta

वहीं, अगर आप अनारकली, अंगरखा या प्रिंटेड कुर्ते को पहन रही हैं तो उस दौरान आप 1-1.5 इंच पतली बेल्ट पहन सकती हैं।

बेल्ट प्लेसमेंट भी रखती है मायने

कुर्ते के साथ बेल्ट प्लेसमेंट भी काफी मायने रखना है। इससे भी आपका लुक काफी हद तक बदल सकता है। दरअसल, बेल्ट की जगह बदलते ही बॉडी प्रपोर्शन बदल जाता है। मसलन, अगर आप बेल्ट को कमर पर पहनती हैं तो इससे बॉडी कर्व्स उभरकर सामने आते हैं और इससे बॉडी को आवरग्लास शेप मिलता है।

kurta and belt placement

वहीं, अगर आप इसे बस्ट के नीचे मसलन एम्पायर लाइन पर पहनती हैं तो इससे आपके पैर लंबे नजर आते हैं। अनारकली कुर्ते में एक एलीगेंट लुक क्रिएट करने के लिए आप बेल्ट को इस जगह पहनें।

इसे जरूर पढ़ें- Long Kurti Designs: ब्यूटीफुल लुक के लिए ये 5 लॉन्ग कुर्ती के डिजाइंस हैं बेस्ट

मौके के अनुसार चुनें बेल्ट स्टाइल

कुर्ते के साथ बेल्ट चुनते समय आपको ओकेजन का भी खास ख्याल रखना चाहिए। मसलन, अगर आप ऑफिस या केजुअल्स में कुर्ते के साथ बेल्ट पेयर कर रही हैं तो ऐसे में आप पतली लेदर बेल्ट को पहनें। आप स्ट्रेट कुर्ते के साथ इसे स्टाइल कर सकती हैं। वहीं अगर आप त्योहार पर खुद को स्टाइल कर रही हैं तो ऐसे में आप अनारकली के साथ एंब्रायडिड बेल्ट के साथ झुमके पहन सकती हैं।


इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- amazon

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP