सुरभि चंदना का इयररिंग्स कलेक्शन है लाजवाब, स्टाइलिश लुक के लिए ऐसे करें ट्राई

किसी भी लुक के साथ अगर आप सही इयररिंग्स का चुनाव करती हैं तो ये आपके लुक को और परफेक्ट बना देते हैं। इस आर्टिकल में जानिए कुछ ट्रेंडी इयररिंग्स स्टाइल्स के बारे में।

how to style eaarings
how to style eaarings

महिलाओं को लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स को फॉलो करना बहुत अच्छा लगता है। फिर चाहे ये ट्रेंड्स आउटफिट्स के हो या ज्वैलरी के, महिलाएं अपने लुक को लेकर एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। एथनिक लुक हो या वेस्टर्न, हर लुक के साथ इयररिंग्स खूब फबते हैं। बाजार में अलग-अलग तरह के इयररिंग्स आपको आसानी से मिल जाएंगे जिन्हें आप अपनी च्वाइस, कम्फर्ट, ड्रेस और फेस टाइप के हिसाब से सलेक्ट कर सकती हैं। बी टाउन सेलेब्स हो या छोटे पर्दे की एक्ट्रेसेज, इयररिंग्स का कलेक्शन सभी के पास शानदार होता है। अलग-अलग इयररिंग्स को किस तरह कैरी किया जाए, ये इन हसीनाओं से सीखा जा सकता है। टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना का फैशन सेंस भी कमाल का है। आइए नजर डालते हैं उनके इयररिंग्स कलेक्शन पर और बताते हैं आपको इन इयररिंग्स को स्टाइल करने के खास टिप्स-

कान चेन वाले इयररिंग्स

what type of earring is best to wear

इ्स तरह के इयररिंग्स आजकल काफी ट्रेंड में हैं। आपको मार्केट में इस तरह के इयररिंग्स की वाइड रेंज मिल जाएगी। आप अपने किसी झुमकी स्टाइल इयररिंग के साथ अलग से भी कान चेन खरीदकर इसे मैच करवा सकती हैं। इस तरह के इयररिंग्स सूट्स, साड़ी, गाउन और इंडो वेस्टर्न ड्रेसेज के साथ काफी अच्छे लगेंगे।

स्टाइल टिप- मल्टीकलर ड्रॉप इयररिंग्स या फिर झुमकी के साथ चेन बहुत अच्छी लगती है। इससे आपका पूरा कान कवर हो जाता है। अगर आपने कान में एक से ज्यादा पियर्सिंग करवाई हुई है तो ये आपके लिए और भी अच्छा है। इस तरह के इयररिंग्स के साथ आप बन बना सकती हैं। गोल चेहरे वाली लड़कियों पर ये इयररिंग्स काफी फबते हैं।

लटकन वाले इयररिंग्स

what style earrings make you look younger

ऑफ शोल्डर ड्रेसेज पर इस तरह के इयररिंग्स भी बहुत अच्छे लगते हैं। लटकन वाले इयररिंग्स काफी ट्रेंड में हैं और आपके एथनिक लुक को और आकर्षक बनाते हैं। पर्ल, कुंदन और स्टोन हर तरह के इयररिंग्स आपको इस स्टाइल में मिल जाएंगे।

यह भी पढ़ें- आपके एथनिक लुक को परफेक्ट बनाएंगी इयररिंग्स के ये खास डिजाइंस

स्टाइल टिप- ये इयररिंग्स वैसे तो किसी भी फेस टाइप को सूट करते हैं लेकिन ओवल फेस पर ये काफी अच्छे लगते हैं। मल्टी कलर, सिंगल कलर या फिर सिल्वर टोन में भी आपको इस स्टाइल के इयररिंग्स मिल जाएंगे। इस तरह के इयररिंग्स के साथ आपको गले में कोई भी नेकपीस लेने की जरूरत नहीं है। साड़ी,सूट, शरारा सेट्स और अनारकली ड्रेसेज सभी के साथ ये इयररिंग्स अच्छे लगेंगे।

यह भी पढ़ें- इयररिंग्‍स की ये डिजाइंस आपको भी देंगी परफेक्‍ट वेडिंग लुक

शोल्डर टच ड्रॉप लॉन्ग इयररिंग्स

which earrings for which face

अगर आप लॉन्ग इयररिंग्स पसंद करती हैं तो आपको इन इयररिंग्स को एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए। इस तरह के इयररिंग्स सिंगल कलर में ज्यादा क्लासी लगते हैं। अगर आप ज्यादा हैवी इयररिंग्स नहीं पहनना चाहती हैं तो सिंगल लेयर में भी इस तरह के इयररिंग्स आपको मिल जाएंगे। (स्टड इयररिंग्स को ऐसे करें स्टाइल)

स्टाइल टिप-शोल्डर टच ड्रॉप इयररिंग्स आपको अलग-अलग पैटर्न और स्टाइल में मिल जाएंगे। आप इस तरह के इयररिंग्स को अपने लुक के हिसाब से सलेक्ट कर सकती हैं। अगर आप एथनिक वियर के साथ इन्हें कैरी कर रही हैं तो इयररिंग्स का पैटर्न उस तरह चुनें।

यह भी पढ़ें- ड्रॉप इयररिंग्स को डिफरेंट तरीके से स्टाइल करने के लिए यहां से लें आइडियाज

अगर आप स्टाइल से जुड़े ऐसे ही और टिप्स चाहती हैं, तो हमें कमेंट्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह ये जानकारी पसंद आई हो, तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें। साथ ही, कमेंट्स के जरिए अपनी राय हमे ज़रूर बताएं। ऐसे ही और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हरजिदंगी से जुड़े रहें।

Image Credit- Instagram

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP