Diwali 2023: पाना चाहती हैं सटल लुक तो इन साड़ी डिजाइंस को करें अपनी वार्डरोब में शामिल

साड़ी लुक को खास बनाने के लिए आपको अपने स्टाइल स्टेटमेंट के हिसाब से ही चीजों को चुनना चाहिए। वहीं आजकल सटल कलर्स को काफी पसंद किया जा रहा है।

 
diwali subtle colour saree design
diwali subtle colour saree design

एक के बाद एक त्योहार आने वाले हैं और इनमें दिवाली का मौका सबसे खास और बड़ा है। इस दिन हम ज्यादातर नए और ट्रेडिशनल वियर को पहनना पसंद करते हैं। वहीं ज्यादातर हम साड़ी पहनते हैं। वैसे तो मार्केट में साड़ी के डिजाइन और ऑनलाइन इसकी ड्रेपिंग वीडियोज की कोई कमी नहीं है।

आजकल की बात करें तो लेटेस्ट ट्रेंड में सटल और सोबर लुक वाली साड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं सटल लुक वाली साड़ी के कुछ खास डिजाइंस और बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स।

मिरर वर्क साड़ी डिजाइन

दिवाली के दिन हैवी लुक ट्राई करना चाहती हैं तो आजकल मिरर वर्क बेस्ट रहेगा। यह खूबसूरत साड़ी डिजाइनर अर्पिता मेहता द्वारा डिजाइन की गई है। इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2500 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip: इस तरह की साड़ी के साथ आप बालों के लिए स्लीक हेयर स्टाइल को चुनें।

इसे भी पढ़ें:साड़ी को लहंगे की तरह स्टाइल करने के लिए डॉली जैन की बताई गई ये टिप्स आएंगी काम

बॉर्डर वर्क साड़ी

see through border work saree

अगर आप सिंपल और केवल हल्के-फुल्के डिजाइन की साड़ी पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह का डिजाइन आपके लुक को आकर्षक बनाने में मदद करेगा। इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर ब्रांड Lajjoo C द्वारा डिजाइन की गई है। इस तरह की सी थ्रू साड़ी आपको लगभग 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip: इस तरह की साड़ी के साथ आप गोल्डन कलर के झुमकी इयररिंग्स को स्टाइल करें।

इसे भी पढ़ें:कांजीवरम सिल्क साड़ी पहनने में होती है परेशानी? तो डॉली जैन के बताए ये आसान स्टेप्स आएंगे काम

सिल्क साड़ी

silk saree designs

अगर आप क्लासी और एवरग्रीन लुक पाना चाहती हैं तो स तरह की सिल्क साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर ब्रांड मधुरया द्वारा डिजाइन की गई है। इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये से लेकर 3500 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip: इस तरह की साड़ी के साथ आप टेम्पल ज्वेलरी को स्टाइल करें। बालों में गजरा लगाना बिल्कुल भी न भूलें।

अगर आपको दिवाली के लिए सटल लुक वाली साड़ियों के नए डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP