Exclusive: डिजाइनर शिल्पी गुप्ता ने लॉन्च किया अपना नया कलेक्शन, ब्राइड्समेड्स के लिए दिए कई टिप्स

 फैशन डिजाइनर शिल्पी गुप्ता ने अपना नया कलेक्शन Aks लॉन्च किया है। इस कलेक्शन के बारे में हरजिंदगी से बात करते हुए उन्होंने कुछ फैशन टिप्स भी दिए। 

Shilpi gupta fashion collection

26 अप्रैल को हुए एक इवेंट में डिजाइनर शिल्पी गुप्ता ने अपना नया कलेक्शन लॉन्च किया। इस कलेक्शन में शिल्पी ने ट्रेडिशनल और फ्यूजन वियर पर खास ध्यान दिया है। शिल्पी के कलेक्शन में गोटा और सितारा दो अलग सेक्शन हैं। इस कलेक्शन में वीविंग पर बहुत ध्यान दिया गया है और लाइट वेट गार्मेंट्स बनाए गए हैं। दरअसल, गोटा कारीगरी करने की जगह इसे फैब्रिक में ही वीव किया गया है जिससे फैब्रिक का लुक बदल गया है। इस कलेक्शन के लॉन्च इवेंट पर डिजाइनर शिल्पी गुप्ता ने हमसे खास बात-चीत की।

शिल्पी ने 2019 में दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में अपना पहला हाई-एंड स्टोर खोला था। अब वो अपने स्टोर का कलेक्शन हमेशा अपडेट करती रहती हैं ताकि वो ट्रेंडी कलर्स और फैशन डिजाइन्स के साथ कुछ नया कर सकें।

गोटा और फैशन डिजाइन्स का इस्तेमाल

डिजाइनर शिल्पी गुप्ता का कहना है, "मैंने अपनी डिजाइन टीम को कहा कि हमें गोटा कलेक्शन बनाना तो है, लेकिन गोटा पट्टी यूज नहीं करना। कुछ समय के लिए लोग शांत हो गए और बाद में उन्हें समझ आया कि हमें कपड़े को ही इस तरह से बनाना है। इसलिए कलेक्शन में गोल्ड और अन्य कई रंगों का समावेश आपको देखने को मिलेगा।"

bidesmaids fashion collection

इसे जरूर पढ़ें- शादी के फंक्शन में पहन सकती हैं कुछ इस तरह की साड़ियां, लुक दिखेगा आकर्षक

बनारसी साड़ियों की दुनिया

शिल्पी ने अपने कलेक्शन में नीलांबरी, पीतांबरी और श्वेतांबरी नाम से बनारसी साड़ियों का एक लिमिटेड कलेक्शन भी निकाला है। इनमें चांदी के तारों से वीविंग की गई है। इन साड़ियों को बनाने में लगभग एक साल का समय लगता है और यही कारण है कि इन्हें लिमिटेड कलेक्शन में लॉन्च किया गया है। ये कलेक्शन्स सबसे पहले कॉटन पर क्रिएट होता था, लेकिन कॉटन पर ज्यादा लॉन्ग लाइफ वाली नहीं हो सकती थी इसलिए इसे सिल्क पर क्रिएट किया गया है।

Fashion and collections

शिल्पी के मुताबिक साड़ियां सिर्फ पहनने के लिए नहीं ली जाती हैं। उन्हें लिया जाता है ताकि उन्हें आगे जनरेशन को पास किया जा सके। इसलिए साड़ियों को इस तरह से वीव किया जाता है। आप अगर एक अच्छी हैंडलूम साड़ी में निवेश करती हैं, तो उसे कई सालों तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

डिजाइनर की फैशन टिप्स

शिल्पी गुप्ता ने कुछ झटपट फैशन टिप्स भी दी हैं जो शायद आपको बहुत काम आ सकती हैं।

fashion collection

शिल्पी के मुताबिक ब्लाउज डिजाइन्स अगर ट्रेडिशनल रखे जाएं, तो साड़ियों का ग्रेस ज्यादा आता है।

अगर आप किसी महंगी साड़ी में पिन लगाने से डरती हैं, तो आप कच्चे टांकों की सिलाई भी कर सकती हैं। इससे प्लीट्स जगह पर रहेंगी। वैसे शिल्पी के मुताबिक आप बिना झिझके पिन्स लगा सकती हैं, अगर वो ऑथेंटिक वीव्स हैं, तो उन्हें नुकसान नहीं पहुंचेगा।

इसे जरूर पढ़ें- मल्टी-कलर के लहंगे में आप दिखेंगी कमाल, जानें कैसे करें स्टाइल

ब्राइड्समेड्स के लिए खास टिप्स

शिल्पी गुप्ता के मुताबिक इस सीजन फ्यूजन कलर्स और नियॉन का ट्रेंड रहने वाला है। ऐसे में आप अपने आउटफिट्स में अलग-अलग रंगों के साथ एक्सपेरिमेंट करें।

designer shilpi gupta collection

आप साड़ियों या लहंगों के साथ ट्रेडिशनल दुपट्टे लेने की जगह जैकेट, केप और बेल्ट के साथ एक्सपेरिमेंट करें। एक क्लासिक साड़ी या लहंगे को मॉर्डन लुक देने के लिए यह बहुत ही अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

जहां तक ज्वेलरी की बात है, तो आपको अपने ब्लाउज डिजाइन पर फोकस करना होगा। ट्रेडिशनल ब्लाउज हमेशा क्लासिक ज्वेलरी के लिए बेस्ट होते हैं।

शिल्पी के कलेक्शन में उनकी टिप्स का समावेश देखने को मिला। उनकी म्यूस शिंजिनी कुलकर्णी ने बहुत ही खूबसूरती से जैकेट के साथ साड़ी पेयर की हुई थी। शिल्पी के मुताबिक फैशन हमेशा आपके स्टाइल को निखारता है। आपको अपना स्टाइल एक्सप्लोर करने की जरूरत है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP