जिम में कम्फ़र्टेबल महसूस करने के लिए पहनें इस तरह के कपड़े

जिम के लिए अगर आप भी कपड़े खरीदते समय कंफ्यूज हो जाती हैं तो इस आर्टिकल के जरिये जान सकती हैं कि किस तरह आप एक्सरसाइज करते समय कम्फ़र्टेबल दिख सकती हैं।

comfortable outfits you can wear to gym in hindi

वैसे तो हम सभी अपनी वार्डरोब को किस तरह से डिजाइन करना है। यह बेहद अच्छी तरह से जानते हैं। वहीं जगह और समय के हिसाब से हम कपड़े बदलते हैं। अक्सर हम और आप जिम जाने के लिए क्या पहनें?

इस बात को लेकर काफी कंफ्यूज हो जाते हैं। बता दें कि जिम जाने के लिए जरूरी नहीं की आप कोई स्पेशल तरह के कपड़े खरीदें बल्कि आप जिम जाने के लिए ऐसे कपड़े खरीदें, जिसमें आप आरामदायक महसूस करें।

इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसे जिम वियर, जो न केवल स्किन के लिए लाभदायक होंगे और आपको कम्फ़र्टेबल भी महसूस कराएंगे ताकि आप आराम से एक्सरसाइज कर पाएं।

जोगर्स पैन्ट्स

jogger pants

जोगर पैन्ट्स में आपको कई तरह के डिजाइन आसानी से मिल जाएँगी। बता दें कि जोगर पैन्ट्स काफी लूज होती हैं और आप इसे पहनकर आसानी से पैरों की एक्सरसाइज कर सकती हैं। इस तरह के जोगर्स आपको करीब 500 रुपये से लेकर 1,000 रुपये में आसानी से मिल जाएंगी।इसे भी पढ़ें :ये वेस्टर्न वियर आपके लुक को बनाएंगे खास

डबल टी-शर्ट

double t shirt

डबल टी-शर्ट लुक न केवल आपकी बॉडी को सपोर्ट करेगा बल्कि आपको एक स्टाइलिश लुक देने में भी मदद करेगा। बता दें कि आप डबल टी-शर्ट को कई तरह से कस्टमाइज भी कर सकती हैं। आप फुल स्लीव्स बॉडी फिट टी- शर्ट के ऊपर ओवरसाइज टी-शर्ट पहन सकती हैं। इसके अलावा आप स्लीवलेस टी-शर्ट के ऊपर अपने से कम से कम 2 या 3 साइज बड़ी टी-शर्ट पहन सकती हैं। (स्टाइलिश और कम्फ़र्टेबल दिखने की टिप्स)

स्ट्रेच पैन्ट्स

stretch pants

वहीं अगर आप बॉडीफिट कपड़े पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह की स्ट्रेच वाली पैन्ट्स पहन सकती हैं। बता दें कि इस तरह की स्ट्रेच पैन्ट्स आपको कई ब्रांड्स में आसानी से मिल जाएगी। इस तरह की पैन्ट्स आपको करीब 1,000 रुपये से लेकर 1,500 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।इसे भी पढ़ें : अपने भाई के लूज कपड़ों को स्टाइल करने के लिए करें इन टिप्स को फॉलो

ओवरसाइज टी-शर्ट्स

oversize t shirt

ओवरसाइज टी-शर्ट पहन आप आरामदायक महसूस करेंगी। ऐसा इसलिए क्योंकि इसे पहनकर आप आसानी से अपने हाथों की मूवमेंट कर पाएंगी, जिससे आपको एक्सरसाइज करने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। इस तरह की ओवरसाइज टी-शर्ट आपको करीब 200 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।(लेटेस्ट वेस्टर्न वियर)

अगर आपको ये जिम के लिए कम्फ़र्टेबल वियर आउटफिट्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit : ajio, amazon, clovia, shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP