क्लासी लुक पाने के लिए पहनें ब्लैक कलर के ये ट्रेडिशनल आउटफिट्स, दिखेंगी ग्लैमरस

ब्लैक कलर के साथ अक्सर ग्रीन कलर की ज्वेलरी को स्टाइल किया जाना काफी पसंद किया जाता है, लेकिन आप किसी भी तरह की स्टाइलिंग करने से पहले लेटेस्ट फैशन ट्रेंड पर एक नजर जरूर डालें।

classy black colour outfit designs hindi

स्टाइलिश दिखना हम सभी पसंद करते हैं। हर छोटे-बड़े फंक्शन के लिए हम अपने लुक को कई तरह से कस्टमाइज भी करते हैं । वैसे तो ब्लैक कलर एवरग्रीन है, लेकिन आजकल इस कलर को शादी व फंक्शन के लिए काफी पसंद किया जाने लगा है।

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से लेकर आप और हम जैसे लोग भी इसे काफी तरह से स्टाइल कर रहे हैं। तो आइये देखते हैं ब्लैक कलर की आउटफिट्स के कुछ स्टाइलिश डिजाइंस, जिसे आप किसी भी फंक्शन के लिए कर सकती हैं ट्राई। साथ ही बताएंगे उससे जुड़े स्टाइलिंग टिप्स ताकि आपका लुक दिखे क्लासी और बोल्ड।

स्टेटमेंट नेकलाइन के साथ

statement neckline black lehenga

प्लेन ब्लैक कलर की आउटफिट अपने आप में ही काफी क्लासी लुक देने में मदद करती है। बता दें कि इस खूबसूरत और क्लासिक ब्लैक लहंगे को डिजाइनर नम्रता जोशीपुरा ने डिजाइन किया है। वहीं इस तरह का मिलता-जुलता लहंगा आपको मार्केट में कत्रीब 2000 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। (ब्लाउज के नए डिजाइन)

HZ Tip : इस तरह के लहंगा लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आप स्टेटमेंट नेकपीस स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए स्लीक ओपन हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।इसे भी पढ़ें :क्लासी और मॉडर्न दिखने के लिए चुनें ब्लैक कलर की साड़ी, देखें डिजाइंस

बॉर्डर वर्क साड़ी

border work black saree

साड़ी का चलन तो एवरग्रीन रहता है। वहीं इस खूबसूरत बॉर्डर वर्क वाली साड़ी को डिजाइनर सब्यासची ने डिजाइन किया है। इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में करीब 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : इस तरह की साड़ी को आकर्षक लुक देने के लिए आप स्लीक बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं और उसे लाल गुलाब की मदद से सजा सकती हैं।इसे भी पढ़ें :सबकी निगाहें टिक जाएंगी आप पर जब दोस्त की शादी में पहनेंगी स्टाइलिश लहंगे

गोल्डन वर्क लहंगा

black and golden lehenga

ब्लैक कलर के साथ गोल्डन कलर काफी आइकोनिक नजर आता है। वहीं इस खूबसूरत लहंगे को डिजाइनर अर्चना कोचर ने डिजाइन किया है। इस तरह का मिलता-जुलता रफल दुपट्टे वाला लहंगा आपको मार्केट में करीब 3000 रुपये से लेकर 5000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : इस तरह के लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप बालों के लिए मेसी लुक वाला हेयर बन या लो पोनीटेल हेयर स्टाइल चुन सकती हैं। साथ ही ब्लैक स्टोन वाली ज्वेलरी को कैरी कर सकती हैं।

अगर आपको ये ब्लैक कलर की आउटफिट्स के लेटेस्ट और बोल्ड डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP