सबकी निगाहें टिक जाएंगी आप पर जब दोस्त की शादी में पहनेंगी स्टाइलिश लहंगे

अपने लुक को आकर्षक बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपनी बॉडी टाइप को समझना चाहिए ताकि आप अपने लिए परफेक्ट आउटफिट ढूंढ पाए।

stylish lehenga design for bridesmaid in hindi

किसी भी शादी व फंक्शन जाना हो तो हम अपने लुक को कई तरह से कस्टमाइज करना पसंद करते हैं। वहीं रोजाना फैशन इंडस्ट्री तेजी के साथ बदल रही हैं और मार्केट में नए-नए डिजाइन और पैटर्न के कपड़े नजर आ रहे हैं।

वहीं अगर इसी बीच किसी दोस्त की शादी में जाना पड़ जाए तो कई बार हम अपने लिए परफेक्ट आउटफिट नहीं चुन पाते हैं और कंफ्यूज हो जाते हैं। अगर आप भी ऐसे ही कंफ्यूज हो जाती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसे लेटेस्ट लहंगे के डिजाइंस, जिसे आप अपनी दोस्त की शादी में पहन कर अपने लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं। साथ ही बताएंगे उसे स्टाइल करने की अमेजिंग टिप्स ताकि आप दिखे सिजलिंग।

प्लेन ब्लैक लहंगा

plain black lehenga

ब्लैक कलर अपने आप में ही काफी क्लासी लुक देने में मदद करता है। बता दें कि इस खूबसूरत और क्लासिक ब्लैक लहंगे को डिजाइनर नम्रता जोशीपुरा ने डिजाइन किया है। वहीं इस तरह का मिलता-जुलता लहंगा आपको मार्केट में कत्रीब 2000 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। (ब्लाउज के नए डिजाइन)

HZ Tip : इस तरह के लहंगे को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप स्टेटमेंट नेकपीस स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए स्लीक बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं।इसे भी पढ़ें :इन स्‍टेप्‍स को फॉलो करें और कॉटन साड़ी को आसानी से ड्रेप करना सीखें

सीक्वेन लहंगा

View this post on Instagram

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet)

आजकल सीक्वेन पैटर्न काफी चलन में है। बता दें कि इस तरह का मिलता-जुलता लहंगा आपको मार्केट में करीब 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। बता दें कि इस खूबसूरत लहंगे को डिजाइनर सावन गांधी ने डिजाइन किया है।

HZ Tip : इस तरह के लहंगे के साथ आप ड्युई बेस के साथ स्मोकी आई मेकअप कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए स्लीक ओपन हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।इसे भी पढ़ें :Saree Looks: ये 5 इंडो-वेस्टर्न साड़ी लुक्स अपनाएं, नजर आएंगी स्‍टाइलिश

पर्ल डिजाइन लहंगा

pearl lehenga design

पर्ल डिजाइन एवरग्रीन फैशन में रहता है। बता दें कि इस खूबसूरत लहंगे को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। इस तरह का मिलता-जुलता लहंगा आपको मार्केट में करीब 3000 रुपये से लेकर 4000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : इस तरह के लहंगे के साथ आप मिनिमल ज्वेलरी लुक को स्टाइल कर सकती हैं और केवल कानों में स्टड इयररिंग्स पहन सकती हैं। साथ ही बालों में लाल गुलाब लगा सकती हैं।

अगर आपको दोस्त की शादी में पहनने के लिए लहंगे के लेटेस्ट डिजाइंस और उसे स्टाइल करने की टिप्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP