herzindagi
huma style beauty main

Cannes Film Festival 2018: हुमा कुरैशी ने अपने ग्‍लैमरस लुक से सभी को कर दिया घायल

Cannes Film Festival में हुमा करैशी भी अपना जलवा बिखेरती हुई दिखाई दी। आइए हुमा के ऐसे की कुछ लुक्‍स को देखते हैं। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-05-14, 16:17 IST

सोनम की शादी के बाद बॉलीवुड में इन दिनों हर तरफ Cannes Film Festival की चर्चा हो रही है। जिसमें दीपिका पादुकोण, ऐश्‍वर्या और कंगना अपने सेक्‍सी आउटफिट्स और ग्‍लैमरस लुक्‍स से छाई हुई हैं। जी हां Cannes में सबसे पहले एक्‍ट्रेस कंगना ने अपने रैट्रो लुक से सभी का ध्यान अपनी ओर खिंचा। फिर उसके बाद दीपिका पादुकोण, ऐश्‍वर्या और मल्लिका शेरावत ने रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरती हुई नजर आईं। सिर्फ यहीं नहीं बल्कि इस फिल्‍म फेस्टिवल में हुमा करैशी भी अपना जलवा बिखेरती हुई दिखाई दी।

Read more: Cannes film festival के रेड कार्पेट में शिमरी गाउन में ऐश्वर्या राय के इस लुक को आप देखकर कहेंगी WOW

स्टाइल के साथ काफी एक्सपेरिमेंट कर रही हैं

huma style beauty in

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरेशी ने Cannes में पहली बार डेब्‍यू किया है और वह इस मौके का भरपूर फायदा उठा रही हैं और अपने स्टाइल के साथ काफी एक्सपेरिमेंट कर रही हैं। मेटैलिक पैंटसूट से लेकर प्लंजिंग ट्यूल गाउन्स तक, ये काफी अलग-अलग लुक्स में नजर आ रही हैं। आइए हुमा के ऐसे की कुछ लुक्‍स को फोटो के माध्‍यम से देखते हैं।

पैंटसूट में नजर आई हुमा
huma style beauty in

कांस फिल्‍म फेस्टिवल के दूसरे दिन हुमा कुरैशी का कुछ अलग ही अंदाज देखने को मिला। हुमा रेड कारपेट पर गाउन में नहीं बल्कि लाइट ब्राउन एंड सिल्वर मिरर वर्क के पैंटसूट में नजर आई। जिसे निखिल थांपी ने डिजाइन किया है। हुमा ने अपने आउटफिट को सिल्वर नेकलेस से मैच किया था। जिसमें वह काफी परफेक्‍ट लग रही थी। इस पर हुमा ने बीच की मांग निकाल कर सिंपल हेयरस्‍टाइल रखा था और उनका मेकअप भी काफी सिंपल था। अपने इस स्‍टाइल में हुमा मॉडर्न इंडिपेंडेंट वुमेन लग रही थीं। Cannes फिल्‍म फेस्टिवल में भारतीय डिजाइनर के कपड़े पहनकर हुमा ने एकसाथ सभी भारतीयों का दिल जीत लिया है।

huma style beauty in
Falguni-Shane Peacock के केप पैंटसूट में हुमा कुरैशी बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। इसमें उनका हॉट लुक देखने को मिला है। 

बहुत ही हॉट लग रही है हुमा कुरैशी

huma fashion in

फैशन फॉक्स पैस करने के बाद, हुमा ट्रैक पर वापस आ गईं, उन्होंने अपने इस आउटिंग के लिए मनीष मल्होत्रा के प्लंजिंग नेक ट्यूल गाउन पहना है। इसमें हुमा कुरैशी बहुत ही हॉट लग रही थी। इस ड्रेस के साथ drome जैकेट उनकी सुंदरता को और भी बढ़ा रही है। उनके इस लुक को देखकर आप कह सकती हैं कि हुमा बहुत ही खूबसूरत और बुद्धिमान एक्‍ट्रेस हैं।

Read more: Cannes Film Festival 2018 के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय बच्चन का ग्लैमरस लुक

 

 

Take it away girl ..Walk on .. You chart your own stars, you are your own light 💎❤️ #humaatcannes #humaqureshi @mohitrai @elioaboufayssal #Cannes #2018 #festivaldecannes #festivaldecannes hair baby my amazing @marcosverissimohair

A post shared by Huma Qureshi (@iamhumaq) onMay 13, 2018 at 6:59pm PDT

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।