herzindagi
cannes fil festival day main

Cannes Film Festival में दीपिका पादुकोण और कंगना रनौत का जलवा दूसरे दिन भी कायम रहा

Cannes film festival के दूसरे दिन भी टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेसेस दीपिका पादुकोण और कंगना रनौत के हाई फैशन स्टेटेमेंट का जादू कायम रहा। दूसरे दिन ये एक्ट्रेसेस पूरी तरह से बदले लुक में नजर आईं। <div>&nbsp;</div>
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-05-12, 12:10 IST

Cannes film festival के दूसरे दिन भी बॉलीवुड सेलेब्स का ग्लैमर छाया रहा। बहुत लोग मानकर चल रहे थे कि दीपिका का रेड कार्पेट पर जादू नहीं चल पाएगा, लेकिन दीपिका ने दूसरे दिन और भी ग्रेंड तरीके से खुद को पेश किया। 

cannes film festival day in

Image Courtesy: afashionistasdiaries

आशी स्टूडियो के डिजाइन्ड रफल्ड हॉट पिंक गाउन में दीपिका का अंदाज काबिल-ए-तारीफ था। इससे पहले दीपिका सी-थ्रू फैब्रिक, एंब्रॉएड्री और डेलिकेट फील देने वाली ड्रेस में नजर आईं और यह काफी मनमोहक लग रहा था। बॉलीवुड की रानी 'पद्मावती' ने tulle ड्रेस को जिस तरह से शोकेस किया, वह उन्हें रेड कार्पेट के ए कैटेगरी वालों में शुमार करता है। जब तक ऐश्वर्या राय और नई-नई दुल्हन बनीं सोनम कपूर आहूजा भारत का झंडा बुलंद करें, दीपिका ने भारत का मोर्चा संभाला हुआ है।  

cannes film festival day in

Image Courtesy: afashionistasdiaries

दीपिका जो जल्द ही अपने पद्मावत को-स्टार रणवीर सिंह के साथ सात फेरे लेने वाली हैं, की स्टाइलिंग की शालीना नथानी ने और उनके एमरेल्ड ज्वैल्स लॉरेन श्वार्ट्स के थे। 

cannes film festival day in

Image Courtesy: afashionistasdiaries

Cannes Film Festival में रफल काफी पॉपुलर हैं। आपको याद होगा कि ऐश्वर्या ने भी हमें पिछले साल एक wow मोमेंट दिया था, जब उन्होंने ब्रिटिश डिजाइनर्स की तैयार की हुआ लाजवाब पीस पहना था। इसे डिजाइन किया था जाने-माने डिजाइनर्स राफ और रूसो ने। ऐसा दिख रहा है कि दीपिका ऐश के नक्शे-कदम पर चल रही हैं। लेकिन यहां हम यह भी कहना चाहेंगे कि दीपिका के फैशन स्टेटमेंट ने रेड कार्पेट को और भी ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है।

Read more : दीपिका पादुकोण की आंखों के मेकअप में क्या जादू है कि आप उन्हें देखते ही रहते हैं?

cannes film festival day in

Image Courtesy: shaleenanathani

दीपिका का यहां नजर आया एक और लुक फैशन के हॉल ऑफ फेम में शुमार किया जाएगा। इसमें वह पर्पल पावर सूट में नजर आ रही थीं, जिसे विक्टोरिया हेज ने डिजाइन किया था। दीपिका हर ड्रेस को काफी सोच-समझकर चुनती हैं और यह ड्रेस भी इसका अपवाद नहीं था। फ्लेयर्ड फिटेड ट्राउजर उन पर पूरी तरह से फब रहा था। 

यह विडियो भी देखें

cannes film festival day in

Image Courtesy : deepikapadukone

दीपिका पादुकोण के स्टाइल का सबसे दिलचस्प पहलू ये है कि वह हर तरह की ड्रेस में परफेक्ट नजर आती हैं फिर चाहें वो इंडियन ट्रडीशनल वियर हो या फिर वेस्टर्न आउटफिट। 

cannes film festival day in

 

Image Courtesy: afashionistasdiaries

सोनम की शादी में सिमप्लिस्टिक लुक वाली साड़ी में नजर आई कंगना रेड कार्पेट पर पहले दिन सब्यसाची की डिजाइन्ड ब्लैक साड़ी में नजर आई थीं। और कल शाम तक उन्होंने अपना लुक पूरी तरह बदल लिया और रेड कार्पेट पर उनका ग्लैमर पूरे शबाब पर था, जिसे जुहैर मुराद ने डिजाइन किया था। 

cannes film festival day in

Image Courtesy: team_kangana_ranaut

हम इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि कंगना फैशन के मामले में पूरी तरह बिंदास हैं। Cannes में दूसरे दिन उनका लुक 80वें दशक के डिस्को डांस वाले लुक से प्रेरित लग रहा था। सिग्नेचर कर्ल्स के साथ हाई सीक्विन्ड जंपसूट में उनका फील काफी बोल्ड नजर आ रहा था। 

 cannes film festival day in

Image Courtesy: afashionistasdiaries

उनके इस अलहदा लुक को स्टाइल किया था Lorna McGee ने। हालांकि इस तरह की ड्रेस पहनना अपना आप में बड़ा चैलेंज है लेकिन जो लोग कंगना के मिजाज से परिचित हैं कि कंगना कितनी डेयरिंग हैं, उन्हें कंगना का यह लुक काफी इंप्रेसिव लगा होगा।  

रेड कार्पेट पर पहली बार चलना हो तो यह कतई जरूरी नहीं कि वह औसत ही हो। कई बार यह भी देखने में आता है कि रेट कार्पेट पर डेब्यू करने वाले कलाकार बहुत हाई बेंचमार्क सेट कर देते हैं। इसीलिए जो भी लीडिंग लेडीज Cannes के रेड कार्पेट पर चलने वाली हैं, वे इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।