herzindagi
canes film festival day two aish and aradhya main

Cannes film festival के रेड कार्पेट में शिमरी गाउन में ऐश्वर्या राय के इस लुक को आप देखकर कहेंगी WOW

Cannes film festival के दूसरे दिन हर किसी की निगाहें ऐश्वर्या राय पर आकर टिक गईंं। यहां वे अपनी बेटी अराध्या के साथ व्हइट गाउन में शामिल हुईं । 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-05-14, 11:39 IST

Cannes film festival के रेड कार्पेट में ऐश्वर्या राय के शिमरी लुक ने हर किसी को हैरान कर दिया है। इससे पहले दिन उन्होंने स्वारोस्की क्र‍िस्टल से तैयार ड्रेस पहनकर हर किसी का दिल जीत लिया था। आज उन्होंने ये शिमरी गाउन में हर किसी को WOW कहने पर मजबूर कर दिया है। पिछले 16 साल से ऐश्वर्या राय लॉरियाल की ब्रांड एंबेसडर हैं और वे हर साल cannes film festival के रेड कार्पेट पर उतरकर देश का नाम रौशन करती हैं। 

वाइट ऑफ शॉल्डर गाउन पहना

canes film festival day two aish and aradhya in

इस बार ऐश्वर्या राय ने रामी काडी का व्हाइट ऑफ शोल्डर गाउन पहना है। इस गाउन में वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। इस बार के cannes film festival में ऐश्वर्या राय अपने बेटी के साथ शामिल हुई हैं। ऐश्वर्या राय ने सिल्वर रंग का गाउन पहना था और उनकी बेटी ने अराध्या ने भी व्‍हाइट कलर की फ्रॉक पहनी थी। 

ऐश्वर्या इस गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

17वीं बार कान में हुईं है शामिल

canes film festival day two aish and aradhya in

ऐश्वर्या इस साल 17वीं बार cannes film festival का हिस्सा बनी हैं। कान के दूसरे दिन के रेड कार्पेट पर हर किसी के नजर इन दो मां-बेटी पर रही। जिसके कारण इन मां-बेटी पर हर में रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हुईं। इस मौके पर सबसे दिलचस्प मौका तब रहा जब अराध्या ने अपनी मां और देश की  ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय को किस करते हुए बेस्ट ऑफ लक कहा। ऐश्वर्या ने अपनी फोटोज़ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। बता दें, 13 मई को ऐश्वर्या का cannes film festival में दूसरा दिन था।

इस दिन मदर्स डे होने के कारण ऐश्वर्या राय ने ट्विट कर पूरी दुनिया को मदर्स डे विश किया। फोटो में अपनी और अराध्या की फोटो पोस्ट की थी। 

 

Circle of Life 💖😍✨

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) onMay 12, 2018 at 10:15am PDT

इस तरह से ऐश्वर्या को समझाती हैं फैशन

canes film festival day two aish and aradhya in

cannes film festival में जब ऐश्वर्या राय बच्चन से सवाल किया गया कि वे अपनी बेटी को किस तरह से फैशन स्टेटमेंट समझाती हैं तो उन्होंने जवाब दिया, ‘आराध्या ने आजतक नेल पॉलिश नहीं लगाई है। वह बहुत सिंपल लड़की हैं और अपनी हर एक डिजनी प्रिंसेस को जानती है।’  

कान आकर खुश हैं अराध्या

canes film festival day two aish and aradhya in

ऐश इस बार अपनी बेटी को कान लेकर आई हैं। उन्होंने बताया कि आराध्या कांस में जाकर काफी खुश है और फेस्टिवल को अपनी तरह से इन्जॉय कर रही हैं। बता दें, ऐश्वर्या cannes में लॉरियाल पेरिस के लिए भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं और पिछले 17 साल से वह कान में शामिल होती हैं। ऐश्वर्या से पहले दीपिका भी लॉरियाल पेरिस के लिए cannes film festival का हिस्सा बनी थीं। अब कान में आगे की कमान सोनम कपूर आहूजा संभालने वाली हैं।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।