दीपिका पादुकोण को जो एक बार देख ले वो उनका कायल हो जाए फिर क्या लड़के और क्या लड़कियां। सिर्फ लड़के ही नहीं दीपिका पादुकोण की लड़कियां भी फैन हैं, खासकर दीपिका के मेकअप, फैशन और स्टाइल को तो हर लड़की कॉपी करना चाहती है।
इस साल दीपिका पादुकोण ने कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट से लेकर वहां हो रहे हर इवेंट में नए लुक में नज़र आई। कल कान फिल्म फेस्टिवल में दीपिका के एक ही दिन में तीन अलग लुक नज़र आए। कान में दीपिका पादुकोण का पहला लुक था बोहेमियन। इस लुक के बाद दीपिका पादुकोण फैशन डिज़ाइनर ज़ुहैर मुराद का व्हाइट एंड न्यूड कलर फ्लोर लेंथ गाउन में दिखी और फिर लास्ट में दीपिका पादुकोण कान में कैज़्युअल फ्लोरल आउटफिट में दिखीं Monique Lhuillier ने केप के साथ डिज़ाइनर किया था। रेड कार्पेट पर हर बार नए लुक में दिखी दीपिका ने हर बार अलग मेकअप कर रखा था। आप भी दीपिका के मेकअप से ब्यूटी के लेटेस्ट टिप्स ले सकती हैं। दीपिका पादुकोण मोटे आई लाइनर से लेकर ब्रॉन्ज़ आई शैडो ब्लश पिंक लिपस्टिक हर तरह के मेकअप में दिखीं। दीपिका के ये लुक देखकर हम कह सकते हैं कि इस साल कान फिल्म फेस्टिवल में दीपिका ने अपने ड्रामेटिक आई मेकअप से अपने लुक को और भी खास बनाया।
अगर आप नए आई मेकअप करने के बारे मे सोच रही हैं तो आप दीपिका के कान फिल्म फेस्टिवल लुक से इन्सपायर होकर आई मेकअप के टिप्स ले सकती हैं।
विंगड आई लाइनर
विंगड आई लाइनर मेकअप में नया नहीं है लेकिन ये ऐसा मेकअप है जो एवरग्रीन है और हर लड़की को हर बार नया लुक देता है। हर लड़की विंगड आई लाइनर में हॉट लगती है। दीपिका पादुकोण ने पिछले महीने दुबई में हुए एक इवेंट में अमित अग्रवाल के ब्लैक आउटफिट के साथ विंगड आई लाइनर मेकअप ही किया था और दीपिका का ये मेकअप उनके लुक को कॉम्पलीमेंट कर रहा था।
कान फिल्म फेस्टीवल के रेड कार्पेट पर भी दीपिका ने इंटेंस लुक को ब्लैक कलर के विंगड आई लाइनर से और भी स्टाइलिश बनाया था। दीपिका पादुकोण को गलोबल ब्यूटी आइकन बनाने का ये क्रेडिट संध्या शेखर को जाता है।
ग्रीन स्मोकी आई

दीपिका पादुकोण ने पिछले साल भी कान फिल्म फेस्टिवल में जिस तरह का आई मेकअप किया था उसे सबने नोटिस किया था। Brandon Maxwell के गाउन में दीपिका हॉट लग रही थी लेकिन उनका आई मेकअप उनके इस लुक को और भी ग्लैमरस बना रहा था। एक साल बाद भी जब दीपिका पादुकोण का पिछले साल वाला कान फिल्म फेस्टिवल का लुक याद आता है तो सबसे पहले दीपिका के ग्रीन स्मोकी आई शैडो का ध्यान आता है। हालांकि ये आई शैडो सबके साथ मैच नहीं होता लेकिन आप अगर इसे किसी खास आउटफिट के साथ कैरी करेंगी तो ये आई मेकअप बहुत ही ग्लैमरस है।
नेच्यूरली ब्रॉन्ज़ आई मेकअप
जिन लड़कियों को आई पर एक्साइटिंग शैड्स लगाना पसंद है लेकिन उसे कैरी करने में उन्हें परेशानी होती है तो ऐसी लड़कियों को नेच्यूरली ब्रॉन्ज़ आई मेकअप जरुर पसंद आएगा। आप दीपिका पादुकोण के इस मेकअप से भी टिप्स ले सकती हैं। इस साल कान फिल्म फेस्टिवल में रात को एक इवेंट पर दीपिका ने यही आई मेकअप कर रखा था। दीपिका पादुकोण को ये लुक भी संध्या शेखर ने ही दिया। ये मेकअप हर तरह के इवेंट के लिए और हर तरह की लड़की के लिए परफेक्ट है। अगर आप आई मेकअप करने से हिचकिचाती हैं तो आप इसे ट्राय कर सकती हैं।
मरुन स्मोकी आई मेकअप
दीपिका पादुकोण ने कई बार स्मोकी आई मेकअप को अलग तरह से अलग कलर्स के साथ ट्राय किया है। दीपिका पादुकोण अपनी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म xXx: Return of Xander Cage के प्रीमियर पर इसी आई मेकअप में दिखीं थी। दीपिका पादुकोण ने राल्फ एंड रुसो का लाइट पिंक गाउन पहना था जिसे दीपिका पादुकोण के इस मेरुन स्मोकी आई मेकअप कॉम्पलीमेंट कर रहा था। दीपिका ने इस मेकअप के साथ में पोनीटेल वाला हेयरस्टाइल कैरी किया था जिससे उनका आई मेकअप और भी सुंदर दिख रहा था। अगर आप कुछ अलग और ग्लैमरस आई मेकअप करना चाहती हैं तो स्मोकी मरुन आई शैडो आपके लिए अच्छा ऑपशन हो सकता है।
मिनिमल मेकअप
दीपिका पादुकोण मेकअप फैशन स्टाइल हर मामले में नंबर वन है। अगर आपको कुछ भी समझ में ना आए तो आप किसी भी तरह की आउटफिट के साथ किसी भी तरह के इवेंट के लिए किसी भी समय यानि दिन रात में कभी भी मिनिमल मेकअप लुक ले सकती हैं ये मेकअप एवरग्रीन है और सब पर अच्छा लगता है। आप दीपिका पादुकोण के इस मेकअप से ब्यूटी टिप्स ले सकती हैं और दीपिका की तरह ही खूबसूरत दिख सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों