दिल्ली के इन बाजारों से खरीदें कम रेट पर ब्रांडेड जूते-चप्पल

दिल्ली के बाजार सिर्फ कपड़ों के लिए ही मशहूर नहीं है बल्कि यहां पर आपको ब्रांडेड शूज-चप्पल भी कम रेट पर आसानी से मिल जाते हैं, जिनके लिए आपको इन मार्किट का चक्कर लगाना होगा।

Best shoes market in delhi
Best shoes market in delhi

दिल्ली की स्ट्रीट शॉपिंग को हर महिला पसंद करती है। कपड़े, बैग या घर का कोई भी सामान हर चीज इन मार्किट में आसानी से मिल जाती है। इसके अलावा अगर आप फुटवियर के शौकिन है तो दिल्ली में कुछ मार्किट ऐसी हैं जहां आपको कम रेट पर परफेक्ट फुटवियर मिल जाएगे। जिसको आप पार्टी, ऑफिस में कैरी कर सकती हैं। चलिए आपको उन बाजारों के बारे में बताते हैं, जहां आप कम दाम में ब्रांडेड जूते-चप्पल खरीद सकती हैं।

जनपथ मार्किट

Janpat shoes market

जनपथ मार्किट एथनिक ड्रेस के साथ-साथ फुटवियर के लिए भी जानी जाती है। यहां आपको जूती, कोल्हापुरी और एथनिक स्लिप-ऑन सैंडल मिल जाएगी। यहां तक की अगर आपको लेदर के जूते-चप्पल का शौक है तो जनपथ के सामने वाली गली में चमड़े के जूते और फ्लिप-फ्लॉप मिल जाएगे। आप यहां जाकर अपने डिजाइन और कलर के हिसाब से इन्हें खरीद सकती हैं रेट की बात करें तो इन दुकानों पर 100 रूपये से शुरू होकर 1000 रूपये तक में आपको अच्छे जूते-चप्पल मिल जाएगे।

महिपालपुर फैक्टरी आउटलेट

यह सिर्फ एक बाजार नहीं है, बल्कि कम बजट में ब्रांडेड जूते-चप्पल पहनने वाली महिलाओं के लिए पूरी गली है। यहां पर आपको कम एमआरपी पर एडिडास, नाइके, वुडलैंड और रीबॉक के जूते मिल जाएंगे। जिन्हें आप अलग-अलग डिजाइन और एमआरपी पर खरीद सकती हैं और इसे किसी भी दिन कैरी कर सकती हैं। यहां पर जूते-चप्पल की एमआरपी पर 30 से 40 प्रतिशत की छूट भी प्राप्त हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: अच्छे शूज की शॉपिंग के लिए इन 5 अहम बातों का रखें ध्यान

चांदनी चौक

chandini chowk shoes market

अगर आपको सस्ते दाम में ब्रांडेड जूते लेने हैं, तो आप दिल्ली के थोक ब्रांडेड जूता बाजार चांदनी चौक जा सकती हैं। यहां आपको ब्रांडेड स्नीकर्स जैसे नाइके, एडिडास और प्यूमा 500 रूपये की रेंज में अच्छे डिजाइन के साथ मिल जाएगे। जिसे आप ऑफिस, कॉलेज या अन्य जगाहों पर ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं।

कमला नगर मार्किट

कमला नगर मार्किट में सबसे ज्यादा यूथ शॉपिंग करता दिखाई देता है। आप भी इस मार्किट में जाकर अपने लिए कंफर्टेबल और स्टाइलिश फ्लिप-फ्लॉप खरीद सकती हैं, साथ ही फंकी फुटवियर भी आपको यहां मिल जाएगी। यहां पर जो जूते-चप्पल मिलते हैं उनकी एमआरपी 300 से 2000 के अंदर होती है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के इन मार्केट में 100 रुपये में मिल सकते हैं फुटवियर, करें एक्सप्लोर

लाजपत नगर मार्किट

lajpat nagar shoes market

साउथ दिल्ली का सबसे बड़ा मार्किट जिसमें आपको एक्पेंसिव के साथ-साथ कम रेट पर भी सामान मिल जाएगा। अगर आपको अपने लिए जूतियों की शॉपिंग करनी है तो लाजपत नगर सबसे अच्छा ऑप्शन है। यहां पर आपको फॉर्मल शूज भी 500 की रेज में मिल जाएगे।

दिल्ली में कई सारी मार्किट हैं जहां आपको कम रेट पर अच्छे जूते-चप्पल मिलते हैं। अगर आप भी रखती हैं ब्रांडेड शूज की मार्किट के बारे में जानकारी तो हमारे कमेंट सेक्शन पर जरूर शेयर करें।

Recommended Video

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP