आमतौर पर वेडिंग शॉपिंग को लेकर लड़कियां काफी चितिंत रहती है, क्योंकि कई चीजों की तैयारी करनी होती है। इस खास मौके पर हर लड़की परफेक्ट दिखना चाहती है, यही वजह है कि स्टाइल से किसी तरह का समझौता करना उन्हें पसंद नहीं है। हालांकि बॉडी फिगर के अनुसार स्टाइल को फॉलो करना एक चैलेंज होता है, खास कर कर्वी फिगर वाली दुल्हनों को। हर दुल्हन यही चाहती है कि वह इस खास दिन न सिर्फ खूबसूरत दिखें बल्कि फिट भी नजर आएं।
कर्वी फिगर वाली दुल्हनों को अपने बॉडी फिगर के अनुसार स्टाइल को फॉलो कर चाहिए। हेयरस्टाइल से लेकर आउटफिट, सबकुछ उसी के अनुसार चुनें। इस आर्टिकल में हम बताएंगे कर्वी फिगर वाली दुल्हनों के लिए कुछ स्टाइल टिप्स, जिसे वे फॉलो कर शादी के दिन एक दम परफेक्ट दिख सकती हैं।
कर्वी फिगर वाली दुल्हन फैशन ट्रेंड फॉलो करने के साथ-साथ बॉडी शेप के अनुसार आउटफिट सेलेक्ट करें। टाइट मर्मेड कट आउटफिट चुनने के बजाय आप फ्लेयर्ड या फिर अंब्रेला कट लहंगा चुन सकती हैं। इसके अलावा आप चाहें तो हाई वेस्ट लहंगा भी ट्राई कर सकती हैं, क्योंकि इससे आपका पेट नजर नहीं आएगा, जो ज्यादातर लड़कियों को परेशान करता है। आप चाहें तो डिफरेंट तरीके से दुपट्टे को भी कैरी कर सकती हैं।
भारतीय शादियों में अक्सर हमें चमक-धमक काफी देखने को मिलती है, लेकिन ऐसे कलर को चुनें जो आपके लुक में चार चांद लगाए। अधिक चमक-धमक होने से आप बल्की नजर आ सकती हैं, ऐसे में आप चाहें तो शाइनी फैब्रिक चुन सकती हैं। इन दिनों कई ऐसे शाइनी फैब्रिक हैं, जैसे साटन, मेटालिक थ्रेड, जॉर्जट या फिर सिल्क आदि जो वेडिंग आउटफिट के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। वहीं मखमल जैसे मोटे कपड़ों से बचें, जो न सिर्फ भारी होते हैं बल्कि उन्हें पहनने के बाद आप और भी चबी नजर आएँगीं। इसके अलावा लाइक्रा, शिफॉन जैसे कपड़ों को भी कैरी करने से बचें। यह आपके शरीर में चिपक सकते हैं और लुक को खराब कर सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
ब्लाउज के नेक डिजाइन आपके ब्राइडल आउटफिट में मुख्य भूमिका निभाती है। इसलिए आउटफिट के साथ ब्लाउज कैसा होना चाहिए यह जरूर तय कर लें, अगर आप इसे लेकर कंफ्यूज हैं, तो वी-नेक और स्क्वायर कर्वी फिगर वाली दुल्हनों के लिए बेस्ट है। अगर आप टॉप से हैवी हैं तो हाई नेकलाइन से बचें, क्योंकि वो आपको बल्की लुक देगा और इससे आपकी गर्दन छोटी नजर आएगी। इसके अलावा आपको बोट नेक डिजाइन से बचने की भी जरूरत है, क्योंकि इससे आपके कंधे चौड़े नजर आएंगे।
इसे भी पढ़ें:लहंगे और साड़ी में दिखता है लटकता हुआ पेट तो ऐसे करें स्टाइलिंग
वेडिंग शॉपिंग में आउटफिट, मेकअप, फुटवियर के अलावा आपको लॉन्जरी और अन्य इनरवियर की भी जरूरत होती है। खराब शेप में लॉन्जरी आपके लुक को न सिर्फ खराब कर देगी बल्कि आप कंफर्टेबल भी नजर नहीं आएंगी। इसलिए वेडिंग के लिए लॉन्जरी खरीदते वक्त पैसों को न देखें बल्कि परफेक्ट शेप और साइज का खास ध्यान रखें। परफेक्ट साइज में इनरवियर आपको परफेक्ट लुक देने में मदद कर सकता है।
कई सारे ब्राइडल हेयरस्टाइल हैं, लेकिन इनमें से कौन से आपके लुक के लिए बेस्ट है ये सेलेक्ट करना जरूरी है। ऐसे में आप चाहें तो बन बना सकती हैं, जिससे आप लंबी और भारी कम नजर आएंगी। कोशिश करें एक्सेसरीज कम हो और एलिगेंट लुक रखें। वहीं बात करें ज्वैलरी की तो इन दिनों गले में हार और चोकर्स के कई डिजाइन ट्रेंड में है, लेकिन आप अपनी बॉडी टाइप के अनुसार ज्वैलरी चूज करें। कर्वी बॉडी वाली दुल्हन चोकर पहनने से बचें, क्योंकि इससे आपकी गर्दन छोटी नजर आएगी।
इसे भी पढ़ें:लेगिंग्स के साथ बेस्ट लगते हैं ये 6 तरह के Footwear
वेडिंग आउटफिट है, इसका मतलब यह नहीं कि आउटफिट में सारे कलर मिक्स करवा लें। इस तरह आपका आउटफिट खूबसूरत दिखने के बजाय खराब नजर आएगा। मिक्स और मैच का ध्यान रखें, लेकिन कलर चुनते वक्त ध्यान रखें, कि आपको उन्हीं चीजों को ट्राई करना है, जिसमें आप टोन्ड और फिट नजर आएँ। इसलिए कोशिश करें कि आप सिर्फ सिंगल शाइन कलर चुनें और उसी के अनुसार दुपट्टा, ब्लाउज और बाकी चीजों को मैच करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।