herzindagi

इन ट्रेंडी हेयर स्टाइल्स को फॉलो करके आप भी बन सकती हैं गॉर्जियस ब्राइड

मेकअप, ऑउटफिट और ज्वैलरी की तरह, दुल्हन के बालों के स्टाइल की भी ब्राइडल लुक को निखारने में अहम भूमिका होती है। खूबसूरत सा हेयर स्टाइल चाहे जूड़ा हो या छोटी, चाहे हेयर अक्सेसरी से बालों की सजावट हो या फिर गजरे से निखरा हेयर स्टाइल। ये सभी एक दुल्हन को सम्पूर्ण बनाते हैं। हालांकि आजकल सभी ब्राइडल लुक को परफेक्ट बनाने के लिए हेयर स्टाइलिस्टसे ही बालों का स्टाइल बनवाते हैं, लेकिन हम आपको कुछ ऐसे हेयर स्टाइल बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने ब्राइडल लुक को और ज्यादा संवार सकती हैं। इन हेयर स्टाइल्स को आप अपने हेयर स्टाइलिस्ट से भी शेयर कर सकती हैं।   

Samvida Tiwari

Editorial

Updated:- 02 Dec 2020, 13:12 IST

फूलों के गजरे के साथ जूड़ा

Create Image :

यदि आप पारंपरिक लुक पाना चाहती हैं, तो आप अपने जूड़े को फूलों से बने गजरे के साथ सजा सकती हैं। ये खूबसूरत बड़े आकार का जूड़ा गजरा लगाने के बाद आपको एक पारंपरिक और परफेक्ट दुल्हन का रूप देगा। 

सिंपल जूड़ा विथ लाइट हेयर एक्सेसरीज

Create Image :

इस हेयर स्टाइल में आप एक सिंपल सा जूड़ा बनाकर उसे हेयर एक्सेसरीज से सजा सकती हैं। इस तरह का हेयर स्टाइल बहुत आसानी से बन जाता है और किसी भी तरह के ऑउटफिट पर खूबसूरत लुक देता है। 

जूड़ा विथ हेयर क्राउन

Create Image :

ये हेयर स्टाइल भी आपको परफेक्ट और रॉयल दुल्हन का लुक देता है। इसके लिए आपको जूड़ा बनाना है और बालों को क्राउन से सजाना है। ये हेयर स्टाइल आपके बालों में तब और भी ज्यादा खिलेगा जब आप बालों को चुनरी से ढक न रही हों। 

 

हेयर स्टाइल विद टियारा

Create Image :

इस तरह के हेयर स्टाइल में बालों को संवारने के बाद उन्हें टियारा से सजाना है। ये हेयर स्टाइल आपकी इंगेजमेंट सेरेमनी के लिए परफेक्ट तो है ही, साथ ही आपको एक मॉडर्न लुक भी देगा। 

जूड़ा विथ हेयर एक्सेसरीज

Create Image :

इस हेयर स्टाइल में आप चोटियों से बने हुए जूड़े को या फिर सिंपल जूड़े को खूबसूरत हेयर अक्सेसररी से संवार सकती हैं। इस तरह का हेयर स्टाइल तब बहुत खूबसूरत लुक देगा जब आप बालों को चुनरी से ढक न रही हों।  

 

जूड़ा विथ आर्टिफिशियल फ्लावर्स

Create Image :

इस हेयर स्टाइल के लिए आपको एक खूबसूरत जूड़ा बनाना है और उसे आर्टिफिशियल फूलों से सजाना है। यकीनन ये आपके ब्राइडल लुक को परफेक्ट बनाने के लिए काफी है। 

फूलों से सजे ओपन कर्ल्स

Create Image :

ये एक ऐसा हेयर स्टाइल है जिसे आप अपनी शादी के रिसेप्शन या इंगेजमेंट सेरेमनी में ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए आपको बाल खोलने हैं और उन्हें कर्ल करवाना है। अपने ओपन कर्ल्स को फूलों से सजाकर हेयर स्टाइल को खूबसूरत लुक दे सकती हैं। 

 

साइड चोटी विथ एक्सेसरीज

Create Image :

इस हेयर स्टाइल में खूबसूरत साइड चोटी को आप हेयर एक्सेसरी से या फिर असली फूलों से सजा सकती हैं। ये हेयर स्टाइल शादी के किसी भी फंक्शन में आपको खूबसूरत लुक देगा। 

चोटी विथ फ्लावर्स

Create Image :

इस हेयर स्टाइल में आपको अपनी बैक चोटी को खूबसूरती से असली फूलों से सजाना है या फिर आप हेयर एक्सेसरीज का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। 

चोटी और जूड़ा विथ गजरा

Create Image :

इस हेयर स्टाइल में आपको खूबसूरत बड़े जूड़े के साथ चोटी भी बनानी है और इसे गजरे से सजाना है। इस तरह का हेयर स्टाइल आपको ट्रेंडी लुक तो देगा ही, साथ ही ये एक परफेक्ट साउथ इंडियन ब्राइड का लुक भी देगा।  

चोटियों से बना जूड़ा विथ हेयर एक्सेसरीज

Create Image :

कई चोटियों या कई लेयर्स को मिलाकर खूबसूरती से बनाया गया जूड़ा जिसे आप कई तरह की एक्सेसरीज से सजा सकती हैं। ये हेयर स्टाइल आप शादी की किसी भी सेरेमनी में आजमा सकती हैं। 

ओपन चोटी विथ फ्लावर एक्सेसरीज

Create Image :

अपने बालों से एक हल्की सी ढीली चोटी बनाएं जिसे आप फूलों से बनी एक्सेसरीज से सजाएं। ये हेयर स्टाइल आपको एक परफेक्ट दुल्हन के साथ एक स्टाइलिश लुक भी देगा।