साल 2020 भले ही फैशन की दुनिया में थोड़ा शांतिपूर्ण था क्योंकि कोरोना काल में लोग ज्यादा बाहर नहीं निकल रहे थे। लेकिन फिर भी हम फैशन में किसी से कम नहीं रहे कुछ नए ट्रेंड्स आये और कुछ ट्रेंड्स फैशन जगत का हिस्सा बनते चले गए। हालांकि ये साल फैशन की दुनिया के लिए एक शांतिपूर्ण साल रहा लेकिन इस सीजन में वास्तव में बोल्ड और सुरुचिपूर्ण डिज़ाइन का पता चला। अब जब कुछ नया फैशन ट्रेंड में आ ही गया, तो 2021 में भी इन्हीं फैशन ट्रेंड्स का बोलबाला रहेगा।
इन फैशन ट्रेंड्स को फॉलो करके आप भी स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। ओवरसाइज़ जैकेट से लेकर ब्लैक फेसमास्क तक, येलो बैग से लेकर ब्लू फैशन एक्सेसरीज तक आइए जानें कौन से फैशन ट्रेंड्स साल 2021 में फैशन जगत में तहलका मचने वाले हैं।
80 के दशक से प्रेरित एक बड़े ब्लेज़र के साथ कभी लेदर की शार्ट स्कर्ट तो कभी बूट्स, ये सभी आपको एक स्टाइलिश लुक देने के लिए काफी होंगे। आपको सुनने में भले ही थोड़ा अटपटा लग रहा हो लेकिन इस ओवरसाइज़्ड शोल्डरपैड बॉयफ्रेंड जैकेट्स से आप फैंसी और कैज़ुअल दोनों लुक पा सकती हैं और कंधे के पैड की मदद से यह जैकेट कमर को कसता है और पैरों को फैलाता है। आप इसे किसी भी कलर के लोअर स्ट्रेट पेंट के साथ मैच करें और फैशन जगत में छा जाएं।
कोरोना काल में जब अपने आप को बचाने की बात आती है तो सबसे पहले फेसमास्क ही याद आता है। फेसमास्क जब हमारी जरूरत है तो क्यों न इसे कुछ खूबसूरती और फैंसी बनाया जाए। ये स्टाइलिश ब्लैक फेशियल मास्क आपके द्वारा पहने जाने वाले लगभग किसी भी आउटफिट से मेल खाते हैं और आपकी नाक और मुंह के लिए बेहतरीन कवरेज प्रदान करते हैं। यदि आप ज्यादा बेहतर विकल्प चाहती हैं तो प्रिंटेड और सिल्की फैब्रिक का मास्क चुनें और स्टाइलिश दिखें।
50 और 60 के दशक से प्रेरित, यह सुरुचिपूर्ण फैशन प्रवृत्ति शैली वास्तव में वापस लौट रही है और यकीनन साल 2021 में फैशन जगत के ट्रेंड्स में टॉप पर रहने वाली है। स्कार्फ आपके बालों की रक्षा करता है और बालों को ज्यादा स्टाइलिश हेयरस्टाइल के बिना भी खूबसूरत दिखाने में मदद करता है। फ्लावर प्रिंटेड या जटिल पैटर्न के साथ स्कार्फ़ का एक रेशमी डिजाइन चुनें या इसे बोल्ड रंगों के साथ कैरी करें । स्कार्फ़ को स्टाइल करते समय, आप अपनी ठोड़ी के नीचे कपड़े को एक ढीली गाँठ के साथ लपेटसकती हैं या इसे अपने सिर के पीछे लटका कर छोड़ सकती हैं। यकीनन ये स्टाइल आपको 60 के दशक की फिल्मों की याद तो दिलाएगा ही और 2021 में फैशन जगत का सबसे प्रचलित हिस्सा भी बनेगा।
एक और फैशन ट्रेंड जो इस साल हावी रहा वो था शर्बती पेस्टल टोन के कपड़ों का स्टाइल । आइसक्रीम से प्रेरित ये रंग गर्मियों के लिए सही विकल्प हैं और त्वचा की एक विस्तृत विविधता के लिए उपयुक्त हैं। टकसाल ग्रीन या क्रीम और व्हॉइट जंपसूट या ओवरसाइज़्ड कोट के लिए इस कलर को चुनें और साल 2021 में स्टाइलिश दिखें। कपड़ों के ये स्टाइल आपके समग्र सौंदर्य को बढ़ाते हैं और आने वाले सीज़न में सबसे अधिक प्रचलित फैशन शैलियों में से एक रहेंगे।
इस सीजन में लड़कियां जब भी बाहर निकलीं उनकी पहली पसंद येलो कलर का स्टाइलिश बैग ही था। ये फैशन ट्रेंड वास्तव में इतना पसंद किया गया कि लोग इस फैशन को 2021 में भी फॉलो करके स्टाइलिश नज़र आएँगे। इस फैशन ट्रेंड को दोहराने और कालातीत करने के लिए आसान है - अपने स्टाइलिश लुक के लिए एक छोटा बैग चुनें या अपनी दैनिक जरूरतों के लिए मस्टर्ड कलर का बैग ढूंढें।
इन सुंदर और जटिल लोक शैली की जैकेट के साथ इस सीज़न का अधिकतम लाभ उठाएं। जब तापमान गिरना शुरू हो जाता है, तो अपने कपड़ों को गर्म रखने के लिए अपने कपड़ों के स्टाइल में नाजुक कढ़ाई और फीता की कुछ परतें जोड़ें। डार्क कलर के खासतौर पर काले या भूरे रंग के फोक शैली के कोट आपके स्टाइल में एक नया अंदाज़ जोड़ने के लिए काफी होंगे साथ ही शरीर को गर्म भी रखेंगे।
60 के दशक में इस क्लासिक शू आइटम को आप साल 2021 के फैशन ट्रेंड में जरूर फॉलो करें। इसे मिनीड्रेस या पैटर्न वाली स्कर्ट, एक रोलनेक या कूल लेगिंग्स की एक जोड़ी के साथ पहनें। इस सीजन में सहज महसूस करने के लिए और स्टाइलिश दिखने के लिए फैशन का ये ट्रेंड काफी चलन में रहेगा।
येलो कलर 2020 में काफी ट्रेंड में था और बेशक ये साल 2021 के फैशन ट्रेंड का भी हिस्सा रहेगा। येलो कलर के हैण्ड बैग से लेकर ओवरकोट सब कुछ जहां एक तरफ देखने में स्टाइलिश लगेगा वहीं येलो के साथ कैमल कलर का कॉम्बिनेशन आपके लुक को और ज्यादा फैशनेबल बनाएगा।
अपनी पसंदीदा ड्रेस के साथ ब्लू कलर की फैशन एक्सेसरीज को कैरी करना भला किसे अच्छा नहीं लगेगा। चाहे ब्लू कलर का मिनी हैंडबैग हो या फिर ब्लू कलर के सन ग्लासेज़ ये सब साल 2021 में आपके फैशन में चार चांद लगाएंगे। इस फैशन स्टाइल को आप पूरे मौसम में आज़मा सकती हैं।
साल 2020 में सबसे ज्यादा चलन में रहा हैण्ड बैग्स का फैशन। इस सीज़न में थोड़े चलन में फ्रिंजिंग बैग भी रहे और बैग्स का ये स्टाइल आपको साल 2021 में भी स्टाइलिश लुक देगा। आप भी बैग्स के इस स्टाइल को फॉलो करके फैशन जगत में तहलका मचा सकती हैं और इस तरह के बैग्स को किसी भी ड्रेस के साथ मैच कर सकती हैं।