ब्लाउज के कई डिजाइन आपको रेडीमेड से लेकर फैब्रिक खरीदकर खुद बनवाने के लिए मिल जाएंगे, लेकिन इनकी स्टाइलिंग आपको लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के हिसाब से ही करनी चाहिए ताकि आपका लुक आकर्षक नजर आ सके। इसके लिए आपको ऑनलाइन भी काफी डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे।
लेटेस्ट फैशन की बात करें तो आजकल डोरी डिजाइन वाले ब्लाउज काफी चलन में है और इन डोरियों को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप लटकन को स्टाइल कर सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको दिखने वाले हैं लटकन के डिजाइंस जो खास डोरी वाले ब्लाउज के साथ आप ट्राई कर सकती हैं।
मॉडर्न लुक वाली लटकन को स्टाइल करना चाहती हैं तो इस तरीके से आप बो के डिजाइन की लटकन खुद या किसी टेलर से बनवाकर ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसे बनाने के लिए आप साटन के फैब्रिक का इस्तेमाल करें और चाहे तो बीच में पर्ल लगा सकती हैं। इस तरीके की लटकन आपके लुक को फैंसी बनाने में मदद करेगी।
इसे भी पढ़ें : Celebrity Saree Look: फेस्टिव सीजन में दिखना है खास तो अपने बजट में ट्राई करें सेलिब्रिटीज के ये स्टाइलिश साड़ी लुक्स
अगर आप हैण्डमेड और कम वजन की लटकन स्टाइल करना चाहती हैं तो इस तरीके से बचे हुए ब्लाउज के फैब्रिक की मदद लेकर खुद बेल के डिजाइन की लटकन बना सकती हैं। क्योंकि यह कपड़े से बनाई गई है तो इसका वजन भी आपको कम ही मिलेगा। इस तरह की लटकन के साथ आप बीड्स और मोती को भी लगाकर अपने हिसाब से डिजाइन बना सकती हैं।
हैवी और फैंसी लुक वाली लटकन को डोरी वाले ब्लाउज के साथ ट्राई करना चाहती हैं तो इस तरीके की मिरर वर्क वाली लटकन को चुन सकती हैं। इस तरीके का डिजाइन आप बॉर्डर वर्क साड़ी या शिमर साड़ी के साथ चुन सकती हैं। इस तरीके की लटकन आपको मार्केट में लगभग 100 रुपये से लेकर 250 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें : Saree Styling Tips : साड़ी की प्लीट्स को सेट करने के ये आसान हैक्स आपके लुक में डालेंगे जान
इस तरह की लटकन में आप अपने हिसाब से लेंथ को चुन सकती हैं। इसमें आप अपनी खास चीजें जैसे पार्टनर और अपना नाम या अपनी शादी की तारीक जैसी कई स्पेशल चीजें कस्टमाइज कर्वलर लिखवा सकती हैं। इस तरह की लटकन देखने में हैवी और वजन में काफी हल्की होती है।
अगर आपको डोरी वाले ब्लाउज के साथ लटकन के ये डिजाइन पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।