Latkan Designs: अपने ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगाने के लिए लटकन के ये डिजाइंस आएंगे आपके बहुत काम

अपने ट्रेडिशनल लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आपको हर छोटी-बड़ी चीज का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप सेलेब्रिटीज के लुक्स से इंस्पिरेशन लें।

latkan designs for statement look

किसी भी लुक को खास बनाने के लिए आपको लेटेस्ट फैशन से लेकर उसकी स्टाइलिंग तक का खास ख्याल रखना जरूरी होता है। वहीं ट्रेडिशनल लुक की बात करें तो इसमें कई जगहों पर डोरियों का इस्तेमाल किया जाता है और इन डोरियों को स्टाइलिश लुक देने के लिए इनपर तरह-तरह की लटकन का इस्तेमाल किया जाता है।

मार्केट में आपको अनेक तरीके और डिजाइन की लटकन आसानी से मिल जाएंगे जिन्हें स्टाइल करने का तरीका एक दूसरे से बिल्कुल अलग हो सकता है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं लटकन के कुछ खास डिजाइंस जो आपके ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगाने का काम करेंगी। साथ ही बताएंगे ट्रेडिशनल लुक को खास बनाने के लिए कुछ आसान स्टाइलिंग टिप्स।

नेट लटकन डिजाइंस

net latkan design

अगर आप एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं तो इस तरीके के डिजाइन वाली लटकन आप रफल डिजाइन में नेट के फैब्रिक को काटकर खुद ही बना सकती हैं। इस तरह की लटकन को आप प्लेन ब्लाउज से लेकर हैवी से हैवी वर्क वाले लहंगे के साथ में लगा सकती हैं। इसका वजन भी बाकी लटकन से काफी कम होता है।

इसे भी पढ़ें:लहंगे के साथ खूब जचेंगे लटकन के ये नए डिजाइंस

पर्ल डिजाइन लटकन

pearl latkan design

हैवी डिजाइन की वर्क वाली लटकन अपने लुक के साथ स्टाइल करना चाहती हैं तो इस तरह का मोती से भरी डोरियों बनाकर आप इसमें पर्ल डिजाइन से बनी हैण्ड मेड लटकन को लगा सकती हैं। लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आप इसमें पोम-पोम लटकन लगा सकती हैं। इस तरह की लटकन आप पेस्टल कलर की आउटफिट के साथ ट्राई कर सकती हैं।

बॉल डिजाइन लटकन

ball design latkan

इस तरह की हैवी लटकन देखने में काफी फैंसी लुक देने में मदद करती है। बता दें कि इस तरह के डिजाइन वाली लटकन आपको मार्केट में लगभग 150 रुपये से लेकर 350 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। इन लटकन को आप लहंगे स्कर्ट के साइड में लगी डोरियों पर भी लगा सकती हैं। वहीं इसमें आपको ज्यादातर गोल्डन और सॉल्वर कलर ही देखने को मिलेंगे।

इसे भी पढ़ें:साड़ी से लेकर लहंगा स्कर्ट के साथ स्टाइल करें ट्यूब स्टाइल ब्लाउज, दिखेंगी बोल्ड

बेल डिजाइन लटकन

bell latkan design

अगर आप देखने में हैवी और वजन में हल्की डिजाइन की लटकन को अपने लुक के साथ स्टाइल करना चाहती हैं तो इस तरह का डिजाइन आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेगा। इस तरह की लटकन को आकर्षक बनाने के लिए आप बेल की मल्टी-लेयर भी बना सकती हैं। इस तरह का डिजाइन ज्यादातर ब्लाउज के लिए चुना जाता है और आप चाहे तो इसमें मोती भी लगा सकती हैं।

अगर आपको ट्रेडिशनल लुक को स्टाइलिश लुक देने के लिए लटकन के ये खास डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit : Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP