कियारा आडवाणी उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिन्होंने अपने स्टाइल को पिछले कुछ सालों में बहुत बदल दिया है। सुशांत सिंह राजपूत के साथ महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक से डेब्यू करने वाली कियारा यकीनन उस समय से लेकर अब तक काफी बदल गई हैं। अब वो किसी भी फैशन शो में जाएं तो उसकी बेस्ट सेलेब्स लिस्ट में शामिल रहती हैं। 31 जुलाई को कियारा का जन्मदिन होता है और इस मौके पर हम उनके सबसे स्टाइलिश लुक्स के बारे में बताते हैं जिन्हें आप भी अपने किसी फंक्शन में रेप्लिकेट कर सकती हैं या इनसे फैशन इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
कियारा का गोल्डन मर्मेड गाउन-
कियारा आडवाणी ने अपने गोल्डन मर्मेड स्टाइल ईवनिंग गाउन में बहुत वाहवाही बटोरी थी। Film fare Style And Glamour 2019 अवॉर्ड्स के दौरान कियारा का ये लुक काफी स्टाइलिश लग रहा था। ये फिगर हगिंग गाउन कियारा पर बहुत ही ज्यादा फब रहा था और इसका कलर भी उन्हें कॉम्प्लिमेंट कर रहा था। इस गाउन का डिजाइन कुछ ऐसा था जैसे इसपर जियोमेट्री स्टाइल में फूलों को डिजाइन किया गया हो। यकीनन ये कियारा के बेस्ट लुक्स में से एक था। डिजाइनर लेबल पंकज एंड निधी द्वारा ये ड्रेस डिजाइन की गई है।

कहां कर सकती हैं ट्राई-
इस लुक को आप किसी कॉकटेल पार्टी में ट्राई कर सकती हैं। फिगर हगिंग ड्रेस बहुत ही अच्छी लगती है ऐसी पार्टीज में। ये डे लुक नहीं है तो इसे नाइट पार्टी में ही ट्राई करें।
इसे जरूर पढ़ें- रमजान में कियारा आडवाणी के इन स्टाइलिश लुक्स से लीजिए इंस्पिरेशन
कियारा आडवाणी का प्रिंसेज स्टाइल गाउन-
कियारा ने एशियन स्पा अवॉर्ड्स 2019 में ये साबित कर दिया कि वो किसी प्रिंसेज से कम नहीं हैं। इस लुक के लिए कियारा को स्टाइलिस्ट मनेका हरिसंघी ने स्टाइल किया था। स्वीटहार्ट नेकलाइन के साथ कियारा का साटन गाउन बहुत ही फब रहा है। इसके साथ प्रिंसेज ग्लव्ज न भूलिएगा। इस गाउन के पीछे मौजूद बो (Bow) इसे रॉयल फील दे रहा है। ये गाउन हमें तो बहुत पसंद आया। डिजाइनर Antonio Riva की ड्रेस में कियारा बहुत ही खूबसूरत दिख रही हैं।

कहां कर सकती हैं ट्राई-
अगर आप अपनी बैचलरेट पार्टी में जा रही हैं तो ये प्रिंसेज लुक बहुत ही अच्छा लगेगा। अगर आप ऐसा प्रिंसेज स्टाइल ट्राई करना चाहती हैं तो अपनी सगाई के फंक्शन में भी पहन सकती हैं।
कियारा का पिंक रफल लुक-
अगर आप सिर्फ ईवनिंग गाउन देख देखकर बोर हो गए हैं तो यहां कियारा ने बोरियत को दूर करने के लिए एक खास लुक लिया है। कियारा ने पिंक रफल हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ सीक्वेंस्ड पैंट पहनी है। हाई-लो डिजाइन वाला ब्लाउज काफी स्टाइलिश लग रहा है। इस लुक को पूरा करने के लिए कियारा ने व्हाइट स्ट्रैप सैंडल और बैक पोनीटेल की है। यकीनन ये काफी बोल्ड लुक था और अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकल कर कियारा ने जो मेहनत की है वो तारीफ के काबिल है। HT स्टाइल अवॉर्ड्स में कियारा ने ये लुक अपनाया था। इस लुक को डिजाइनर लेबल Shehlaa ने डिजाइन किया था।

कहां कर सकती हैं ट्राई-
कॉकटेल पार्टी में भी ये ड्रेस बहुत अच्छी लगेगी। क्योंकि ये आउटफिट ज्यादा रिवीलिंग नहीं है इसलिए इसे आप अपने स्टाइल स्टेटमेंट की तरह फैमिली डिनर में भी पहन सकती हैं।
कियारा का गोल्डन नंबर-
जी सिने अवॉर्ड्स 2019 में कियारा ने जिस खूबसूरती के साथ गोल्डन थाई हाई स्लिट गाउन को पहना है वो लाजवाब है। डिजाइनर लेबल La Bourjoisie द्वारा डिजाइन किया गया ये गाउन वाकई बहुत खूबसूरत है। ऑफ शोल्डर लुक और ड्रेप स्टाइल स्लीव्ज इस ड्रेस को और भी ज्यादा ड्रामा दे रहे हैं। अपने लुक को पूरा करने के लिए कियारा ने गोल्डन आईशैडो को अपने मेकअप में शामिल किया है। इस ड्रेस के साथ उन्होंने कोई भी एक्सेसरी नहीं पहनी है और यही बात उनके लुक को और खास बना रही है।

इसे जरूर पढ़ें- 'कबीर सिंह' की एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की 10 बेहतरीन तस्वीरें देखिए
कियारा का मरून बोल्ड लुक-
स्टाइलिस्ट शालीना नथानी द्वारा इस रेड कार्पेट लुक के लिए कियारा को तैयार किया गया था। वोग वुमन ऑफ द इयर 2018 अवॉर्ड फंक्शन के लिए कियारा ने ये लुक अपनाया था। यकीनन उनका शिमरी बोल्ड मरून लुक बहुत ही अच्छा लग रहा है। थाई स्लिट और V स्टाइल डीप नेक इस गाउन को और भी ज्यादा इंट्रस्टिंग बना रहा है। इस लुक को पूरा करने के लिए कियारा आडवाणी ने लॉन्ग स्टेटमेंट इयररिंग्स पहने हैं। बालों को सलीके से पीछे रखा गया है और कियारा ने बोल्ड आईशैडो लुक को अपनाया है। ये ड्रेस डिजाइनर निकिता टंडन ने डिजाइन किया है। 
वैसे तो कियारा जो भी पहन लें वो बहुत ही प्यारी दिखती हैं, लेकिन ये 5 लुक्स बताते हैं कि पिछले कुछ सालों में उन्होंने अपने फैशन गेम को कितना ऊपर कर लिया है। कियारा के जन्मदिन पर उन्हें बधाई। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों