इस हफ्ते सैलेब्स के साड़ी वाले लुक ने खासतौर से फैशन लवर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा। चित्रांगदा और बिपाशा का साड़ियों में ग्लैमरस अंदाज नजर आया। वहीं दीपिका के व्हाइट गाउन को भी काफी पसंद किया गया। लेकिन इसके उलट एवलिन शर्मा की ड्रेस रेगुलर नजर आई, हम उम्मीद करेंगे कि वह अपनी ड्रेसस के साथ थोड़ा और एक्सपेरिमेंट करें। आइए जानें इस हफ्ते सेलेब्स को उनकी ड्रेसेस के लिए मिला कितना स्कोर-
दीपिका पादुकोण जहां भी होती हैं, अपनी ब्यूटी, charisma और स्टाइल के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं। पद्मावत में शानदार भूमिका निभाने वाली दीपिका फैशन के मामले में भी दूसरी एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर देती नजर आती हैं। डिजाइनर फाल्गुनी और शेन पीकॉक के इस बेल्टेड गाउन को फ्लॉन्ट करते हुए दीपिका काफी impressive लग रही हैं। फाल्गुनी और शेन पीकॉक अपने फेदर ड्रेसेस और अनकन्वेंशनल ड्रेसेस के लिए यूं भी चर्चित रहते हैं लेकिन उनका यह आउटफिट दीपिका को बिल्कुल नए अवतार में पेश कर रहा है। जाहिर है दीपिका के फैन्स को उनका यह स्टाइल खूब रास आ रहा होगा। इस ड्रेस के लिए दीपिका को हम देंगे 9/10
Dusky Beauty चित्रांगदा सिंह फिल्मों में अपने ग्लैमरस अवतार के लिए खासतौर पर जानी जाती हैं। सुकृति और आकृति की डिजाइन्ड इस हॉट पिंक साड़ी में गोल्डन embellishments और मैचिंग ब्लाउस चार चांद लगा रहे हैं। वहीं लक्ष्मी लेहर के golden danglers और strappy heels चित्रांगदा के लुक को और भी ज्यादा enhance कर रहे हैं। उनके इस लुक के लिए हम उन्हें दे रहे हैं 8/10
Read More: निमरत कौर के वो style moments जिन्हें देखकर आप बन जाएंगी उनकी फैन
यह विडियो भी देखें
अपने हॉट अवतार और दिलकश अंदाज के कारण बिप्स फिल्मों के साथ-साथ फैशन की दुनिया में भी चर्चित रहती हैं। Amazon India Fashion Week (AIFW) Autumn-Winter 2018 के दूसरे दिन Karishma और Deepa Sondhi के इस लहंगा सेट में बिप्स की ब्यूटी और भी निखरी-निखरी सी नजर आती है। इनके इस लुक के लिए हम उन्हें दे रहे हैं 8/10
कंगना अपनी unconventional सोच और बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं। ब्लैक बेल्ट के साथ पेयरिंग किए हुए माइकलकोर्स के इस स्ट्राइप्ड शर्ट में कंगना का वही zआत्मविश्वास झलक रहा है, जिसके लिए वह बॉलीवुड और फैशन इंडस्ट्री में जानी जाती हैं। 'फैशन' फिल्म में उन्होंने मॉडल का किरदार जितने बोल्ड अंदाज में निभाया, कुछ वैसा ही अंदाज तब भी नजर आता है, जब वह रियल लाइफ में रैंप पर वॉक करती हैं। हाल-फिलहाल में श्यामल और भूमिका के लिए वह शो स्टॉपर बनी थीं। कह सकते हैं कि फिल्मों में हटके किरदार निभाने वाली कंगना फैशन के मामले में भी दूसरी एक्ट्रेसेस से अव्वल नजर आती हैं। हमने उनके इस अंदाज के लिए दिए 7/10
पुनीत बलाना की डिजाइन्ड इस साड़ी में श्रुति हासन का लुक काफी different नजर आ रहा है। वैसे श्रुति फैशन ट्रेंड को फॉलो करने के बजाय वही पहनती हैं, जो उन्हें पसंद आता है। वह खुलकर कहती भी हैं कि उनके ड्रेसिंस सेंस पर लोग क्या राय रखते हैं, इसकी वह परवाह नहीं करती। और उनका यही अंदाज उनके फैन्स को काफी पसंद आता है। श्रुति के इस मटेलिक लुक के लिए हम उन्हें दे रहे हैं 7/10
जर्मन मॉडल और एक्ट्रेस एवलिन शर्मा का यह लुक बहुत सामान्य सा नजर आया। रागिनी आहूजा का डिजाइन्ड यह ड्रेस एवलिन को अलग अंदाज में पेश नहीं कर पाया। जाहिर है हम उनसे कुछ ज्यादा की उम्मीद कर रहे थे। उनके इस लुक के लिए हम उन्हें दे रहे हैं 5/10
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।