शो ‘कबूल है’ में जोया का किरदार निभाने वाली सुरभि ज्योति टीवी जगत की सबसे फेमस और टैलेंटेड एक्ट्रेसेज़ में से एक हैं। अभिनय के अलावा सुरभि का नाम टीवी इंडस्ट्री की स्टाइलिश एक्ट्रेसेज़ की लिस्ट में भी शामिल किया जाता है। ऑनस्क्रीन ही नहीं ऑफस्क्रीन भी सुरभि अपने आपको काफी मेंटेन करके रखती हैं, उनका मानना है कि अगर आप अच्छे दिखेंगे तो अच्छा फील भी करेंगे।
सुरभि ने हमसे अपने फेवरेट स्टाइल के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने यह भी बताया कि वो अपने वार्डरोब को कभी ठीक से नहीं रख पाती। ऐसी कई बातें सुरभि ने हमारे साथ शेयर की हैं, आइये जानते हैं।
यह है सुरभि के लिए ‘स्टाइल’ की परिभाषा
सुरभि ने सबसे पहले हमे बताया कि उनके लिए अच्छा दिखना हमेशा से ही बहुत ज़रूरी था। वो बचपन से अपने आपको हमेशा सुन्दर देखना चाहती थीं। “मुझे लगता है कि आपको हमेशा अच्छा दिखना चाहिए, यह मेरी राय है! मैं जब भी तैयार होती हूँ तो मुझे अच्छी फीलिंग आती है। स्टाइल और ट्रेंड को फॉलो करना भी मुझे बहुत पसंद है, मेरे लिए स्टाइल एक डेली रूटीन हैं, मगर स्टाइल के चक्कर में मैं अपने कम्फर्ट को नहीं भूलती और इसका ज़रूर ध्यान रखती हूँ। ज़रूरी नहीं कि कोई स्टाइल ट्रेंड हो रहा है तो आप भी उसे अपनाए, ज़रूरी है कि क्या वह आप पर अच्छा लग रहा है? क्या आप उस ऑउटफिट में कम्फर्टेबल हैं?” सुरभि ने कहा।
सुरभि का फेवरेट है इंडो-वेस्टर्न कॉम्बिनेशन
सुरभि ने बताया कि उन्हें इंडियन आउटफिट बहुत पसंद है मगर, जब से उन्हें पता चला है कि इंडो-वेस्टर्न लुक भी उन पर जंचता है तब से यह उनका फेवरेट बन गया है। सुरभि ने बताया कि आज की तारीख़ लुक दे सकते हैं और उन्हें जीन्स और कुर्ती का कॉम्बिनेशन बहुत पसंद हैं। कुर्ती के साथ उन्हें झुमके पहनना और एन्कल-लेंथ जीन्स के साथ मोजड़ी उन्हें बेहद पसंद है। सुरभि ने कहा कि इंडो-वेस्टर्न का अपना मज़ा है, आप इसमें कोई भी चीज़ कैसे भी कैरी कर सकते हैं।
Read more: क्या है उर्वशी रौतेला का दुबई से खास कनेक्शन?
शोर्ट हेयर्स और इंडियन लुक पर यह है सुरभि की राय
सुरभि ने बताया कि वो ज़माना गया जब साड़ी के साथ लम्बे बालों का होना ज़रूरी माना जाता था। सुरभि ने कहा, ”आजकल शोर्ट हेयर्स और साड़ी का कॉम्बिनेशन भी बेहद पसंद किया जाता है। और जब से मैंने अपने बालों को शोर्ट लुक दिया है तब से यह मुझे और भी पसंद आने लगा है। लहंगा हो या फिर साड़ी, शोर्ट हेयर्स हर आउटफिट पर फबते हैं। बस आपको उन शोर्ट हेयर्स को अपने कपड़ों के हिसाब से कैरी करना आना चाहिए। जैसे अप शोर्ट हेयर्स में भी मांग-टिका लगा सकते हैं, और अगर आप जीन्स पहन रहे हैं तब तो आपको बालों का कुछ करने की ज़रुरत नहीं, शोर्ट हेयर्स अपने आप में एक ऐसेसरिज़ हैं।“
Read more: निमरत कौर के वो style moments जिन्हें देखकर आप बन जाएंगी उनकी फैन
जानिये सुरभि का वार्डरोब क्यूँ रहता है Messy
सुरभि ने हमें बताया कि उन्हें आउटफिट डीसाइड करने में बहुत समय लगता है। और वो कोई भी ऑउटफिट एक बार में कैरी नहीं कर पाती, वो उसे टोल-मटोल कर, ट्राय करके अच्छी तरह देखती हैं और इसमें उनका काफी वक़्त ज़ाया होता है। “मैं अलमारी के आगे कई बार आधे घंटे तक खड़ी रहती हूँ और सोचती रहती हूँ कि क्या पहनूं? इस दौरान मैं सारे कपड़े यहाँ वहाँ कर देती हूँ और इस वजह से मेरा वार्डरोब हमेशा Messy रहता है। मैंने सप्ताह में एक बार इसे ठीक करने की कोशिश करती हूँ मगर, दूसरे दिन फिर वैसी हो जाती है,” सुरभि ने कहा।
सुरभि ने बताया कि उन्हें वेस्टर्न आउटफिट स्ट्रैपलेस, ऑफ शोल्डर, ट्यूब या फिर लाइट स्ट्रैप वाले टॉप्स और शॉर्ट्स पसंद है मगर, इसमें भी वो अपने कम्फर्ट का पूरा ध्यान रखती हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों