Bridal Beauty and Fashion: शादी के फंक्शन में स्टाइलिश लुक पाने के लिए साड़ी के ये डिजाइंस आएंगे काम, देखें तस्वीरें

साड़ी को स्टाइल करने के लिए आपको लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के साथ-साथ आपको अपनी बॉडी शेप का भी खास ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है ताकि आपका लुक आकर्षक नजर आए।

best saree looks you can style this wedding season in hindi

Saree Styling Tips: साड़ी पहनना हम सभी को बेहद पसंद होता है, लेकिन अक्सर हम किसी खास मौके पर ही इसे पहन पाते हैं। वहीं अंबानी परिवार में हुए गणेश चतुर्थी में कई सेलिब्रिटीज ने शिरकत की। यहां लगभग सभी सेलेबस अपने बेस्ट लुक में नजर आए हैं।

शादी के फंक्शन की बात करें तो इसमें आप इन सेलिब्रिटीज के स्टाइलिश लुक्स से इंस्पायर हो सकती हैं। तो चलिए देखते हैं सेलिब्रिटीज के कुछ स्टाइलिश साड़ी लुक्स जिन्हें आप इस वेडिंग सीजन के लिए कर सकती हैं ट्राई। साथ ही बताएंगे इन साड़ी लुक्स को स्टाइल करने के आसान टिप्स।

मिरर वर्क साड़ी डिजाइन

alia bhatt in mirror work saree

मिरर वर्क साड़ी आजकल काफी चलन में है। वहीं इस खूबसूरत साड़ी को अर्पिता मेहता द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरीके के साड़ी आपको लगभग 1,200 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। इस साड़ी के साथ आप रेड कलर की लिपस्टिक को कैरी करें। वहीं आई मेकअप के लिए न्यूड कलर पैलेट को चुनें।

इसे भी पढ़ें :अंकिता लोखंडे का साड़ी कलेक्शन है लाजवाब, आप भी करें रीक्रिएट

पेस्टल कलर साड़ी डिजाइन

pastel color saree

इस तरह की मल्टी-कलर पेस्टल डिजाइन साड़ी आपको काफी सटल और सोबर लुक देने में मदद करेगी। यह खूबसूरत साड़ी डिजाइनर तरुण ताहिलियानी द्वारा डिजाइन की गई है। इस तरीके की साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2,000 रुपये से लेकर 4,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

बॉर्डर वर्क साड़ी डिजाइन

ananya panday in border work saree

अगर आप सिंपल और प्लेन साड़ी को पहनना पसंद करते हैं तो इस तरीके की रेड कलर बॉर्डर वर्क साड़ी को स्टाइल कर सकते हैं। इस तरीके की साड़ी को डिजाइनर अर्पिता मेहता द्वारा डिजाइन की गई है। इस तरीके की साड़ी को नई-नवेली दुल्हन अपनी वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।

ऑर्गेंजा साड़ी डिजाइन

janhvi kapoor in organza saree

ऑर्गेंजा साड़ी में आपको ज्यादातर कम डिजाइन यानी मिनिमल डिजाइन की साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की ऑर्गेंजा सीक्वेन साड़ी को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह की साड़ी लगभग आपको 2,000 रुपये से लेकर 3,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।इसे भी पढ़ें :Saree Fashion: ट्रेडिशनल लुक को खास बनाने के लिए इस तरह से करें सिल्क साड़ी को स्टाइल

निऑन कलर साड़ी

sid kiara look

ब्राइट कलर्स एवरग्रीन ट्रेंड में रहते हैं। वहीं इस तरह के कलर्स के साथ ग्रीन कलर की साड़ी को आप स्टाइल कर सकती हैं। इस तरीके की सिल्क साड़ी आपको लगभग 2,500 रुपये से लेकर 3,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

अगर आपको अंबानी के यहां हुए गणेश चतुर्थी के सेलिब्रेशन में पहुंचे सेलिब्रिटीज के यह स्टाइलिश साड़ी लुक्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP