अंकिता लोखंडे का साड़ी कलेक्शन है लाजवाब, आप भी करें रीक्रिएट

साड़ी को स्टाइल करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी बॉडी शेप को समझना बेहद जरूरी होता है। वहीं साड़ी के डिजाइन के लिए आप अंकिता लोखंडे के साड़ी कलेक्शन से इंस्पायर हो सकती हैं।

ankita lokhande inspired saree designs in hindi

साड़ी पहनना आजकल सभी पसंद करते हैं। इसके कई डिजाइन भी आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे। वहीं साड़ी के लेटेस्ट कलेक्शन आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप सेलेब्रिटी की तरह अपने लुक को स्टाइल करने का सोच रही हैं तो एक्टर्स अंकिता लोखंडे के साड़ी कलेक्शन से इंस्पायर हो सकती हैं।

बता दें कि आए दिन एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपने कातिलाना साड़ी स्टाइल को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। इनके स्टाइलिश साड़ी लुक्स फैंस को भी काफी पसंद आ रहे हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं साड़ी के लेटेस्ट डिजाइंस, जिसे आप लगभग हर फंक्शन के लिए पहन सकती हैं और अपने लुक को अपग्रेड कर सकती हैं।

शैम्पेन कलर साड़ी

champagne colour saree

इस साड़ी का कलर काफी एलिगेंट लुक देने में मदद कर रहा है। इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर भूमिका ग्रोवर ने डिजाइन किया है। वहीं इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : इस तरह की साड़ी के साथ आप बालों में लाल रंग का गुलाब लगा सकती हैं। साथ ही इस तरह की साड़ी के साथ आप ग्रीन स्टोन वाली ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें :अंकिता लोखंडे की इन साड़ियों से आप भी ले सकती हैं इंस्पिरेशन, दिखें और भी ज्यादा स्टाइलिश

सिल्क साड़ी

ankita lokhande lavender saree

इस खूबसूरत लैवेंडर कलर सिल्क साड़ी को डिजाइनर Zari Banaras द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : इस तरह की साड़ी के साथ आप गोल्डन या ग्रीन कलर की ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं।इसे भी पढ़ें :साड़ी में दिखना चाहती हैं लाजवाब तो कैटरीना कैफ से लें इंस्पिरेशन

मल्टी-शेड साड़ी

पेस्टल कलर आजकल काफी ट्रेंड में नजर आ रहा है। वहीं इस तरह के कलर में आपको कई तरह के डिजाइन अन्य भी मिल जाएंगे। इस खूबसूरत सिल्क साड़ी को डिजाइनर AsoPalav द्वारा डिजाइन किया गया है।

HZ Tip : इस तरह के लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप पर्ल ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों में गजरा लगा सकती हैं।

अगर आपको अंकिता लोखंडे का स्टाइलिश साड़ी कलेक्शन और उनसे जुड़ी स्टाइलिंग टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP