Radhika Merchant Looks: ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न तक में काफी सटल और सोबर लुक्स में नजर आईं राधिका मर्चेंट, देखें तस्वीरें

प्री-ब्राइडल लुक में भी राधिका मर्चेंट के लगभग सभी लुक्स काफी नेचुरल ही नजर आए हैं। आइये देखते हैं इनके सभी लुक्स- 

radhika merchant pre wedding looks

मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और बहू राधिका मर्चेंट की शादी से जुड़े प्री-वेडिंग फंक्शन के लगभग सभी लुक्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। वहीं इस बीच एक के बाद एक लुक्स ने एक नया फैशन ट्रेंड सेट किया है।

दुल्हन की बात करें तो राधिका मर्चेंट के सभी लुक्स काफी खूबसूरत रहे हैं। तो आइये एक नजर डालते हैं राधिका मर्चेंट के इन सभी लुक्स पर और जानेंगे इन सभी लुक्स की खासियत-

प्रिंसेस गाउन लुक

RADHIKA and ANANT

प्री-वेडिंग के पहले दिन राधिका मर्चेंट डिजाइनर ब्रांड Atelier Versace के स्टाइलिश शोल्डरलेस गाउन में नजर आईं हैं। इस मैटेलिक रोजगोल्ड गाउन की स्टाइलिंग रात के समय और राधिका के स्टाइल स्टेटमेंट के हिसाब से परफेक्ट तरीके से की गई है। इन्होनें गले में डायमंड नेकलेस के साथ बालों के लिए ओपन कर्ल्स हेयर स्टाइल को चुना है। बता दें कि इस गाउन में क्रिस्टल्स की मदद से काफी खूबसूरती के साथ कारीगरी की गई है।

इसे जरूर पढ़ें:Anant Radhika Wedding: शादी से जुड़े इस खास मौके के लिए राधिका मर्चेंट ने किया सोलह श्रृंगार, जानें पूरी डीटेल

हस्ताक्षर सेरेमनी लुक

हस्ताक्षर सेरेमनी यानी आखिरी दिन के लिए राधिका ने इस बेहद खूबसूरत तरुण तहिलियानी द्वारा डिजाइन किए गये पेस्टल लहंगे को पहना है। ब्लाउज से लेकर लहंगा स्कर्ट व दुपट्टे में प्रिंट मशीन की जगह हाथों से किया गया है। वहीं इस पूरे लहंगे में कशीदाकारी चिकनकारी कढ़ाई की गई है। इसके अलावा ब्लाउज के लिए जाली वर्क और रेशम वर्क किया गया है। लुक को कम्प्लीट करने के लिए रोजगोल्ड कलर की टिश्यू फैब्रिक की वील को पहना गया गया है।

मल्टी-कलर लुक

multi colour dress jungle safari

जंगल सफारी लुक यानी दूसरे दिन के दौरान इस लुक को राधिका ने स्टाइल किया है। इस लुक को डिजाइनर आशीष ने डिजाइन किया है। पोम-पोम डिजाइन ड्रेस की स्टाइलिंग रेट्रो स्टाइल में की गई है। इस लुक में मेसी लुक पोनी टेल के साथ ब्राउन शेड्स को राधिका ने पहना हुआ है। आउटफिट में काफी कलर्स मौजूद हैं कि स्टाइलिंग के लिए केवल कानों में इयररिंग्स को पहना गया है।

गोल्डन लहंगा लुक

गोल्डन कलर देखने में काफी रॉयल लुक देने में मदद करता है। इस खूबसूरत हैण्डवर्क लहंगे को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। इस खूबसूरत मॉडर्न लहंगे में 20,000 से भी ज्यादा स्वरोस्व्की क्रिस्टल्स को लगाया गया है, जिन्हें 70 कारीगरों ने मिलकर बनाया है। वहीं आउटफिट पर इतना हैवी वर्क किया गया है कि स्टाइलिंग के लिए काफी मिनिमल चीजें ही चुनी गई है, जो इस लुक में जान डालने का काम कर रही हैं। लो स्लीक पोनीटेल और डायमंड ज्वेलरी के साथ लुक को कम्प्लीट किया गया है।

इसे जरूर पढ़ें:Nita Ambani Fashion: घागरा से लेकर साड़ी तक में काफी स्टाइलिश नजर आईं नीता अंबानी, देखें प्री-वेडिंग फंक्शन के सभी लुक्स

मैक्सी ड्रेस लुक

maxi dress

इसी बीच राधिका का एक लुक काफी चर्चा में नजर आ रहा है। इस स्टाइलिश डॉट डिजाइन ड्रेस को डिजाइनर ब्रांड Mytheresa द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह के लुक के साथ भी राधिका ने अपने स्टाइल स्टेटमेंट को बरकरार रख सोबर और एलिगेंट तरीके से आउटफिट को कैरी किया गया है।

चिकनकारी घागरा लुक

चिकनकारी वर्क एलिगेंट लुक देने के साथ-साथ एवरग्रीन पसंद किया जाता है। इस खूबसूरत आइवरी कलर लहंगे को डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया है। इसके अलावा वेस्टर्न स्टाइल ब्लाउज को पहना गया है। इस ब्लाउज पर मॉडर्न वर्क किया गया है, जिसमें पर्ल्स, स्टोंस, सीक्वेन और रेशम का काम किया गया है।

अगर आपको राधिका मर्चेंट के ये स्टाइलिश लुक्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP