Best Celebrity Looks: मनीष मल्होत्रा के यहां हुई दिवाली पार्टी में इन एक्ट्रेस ने अपने साड़ी लुक्स से लूटी महफिल, देखें क्या है लेटेस्ट फैशन ट्रेंड

साड़ी में बेस्ट दिखने के लिए स्टाइलिंग सबसे अहम होती है। इसमें आपको बालों से लेकर मेकअप और ज्वेलरी जैसी कई चीजों का खासतौर से ध्यान रखना जरूरी होता है।
Manish Malhotra Saree

स्टाइलिश दिखना हम सभी को पसंद होता है। इसके लिए हम सेलिब्रिटीज के साड़ी लुक्स को अपने लिए स्टाइल करना पसंद करते हैं। हालही की बात करें तो मनीष मल्होत्रा ने दिवाली पार्टी रखी थी, जिसमें एक से बढ़कर एक एक्ट्रेसेस ने स्टाइलिश अंदाज में साड़ी को स्टाइल किया है।
इन सेलेब्रिटी लुक में जान डालने के लिए आप ड्रेपिंग स्टाइल को कस्टमाइज कर सकती हैं। आइये देखते हैं मनीष मल्होत्रा के दिवाली बैश में किन एक्ट्रेसेस के लुक्स ने किया रॉक और कौन हो गया फ्लॉप-

सिल्क साड़ी डिजाइन

silk saree

सिल्क में आपको बनारसी साड़ी से लेकर साटन सिल्क, क्रेप में कई तरह के सेलेब्रिटी लुक देखने को मिल जाएंगे। इसमें आजकल की बात करें तो चंदेरी डिजाइन की साड़ी के साथ-साथ रॉयल लुक देने वाली टिश्यू सिल्क साड़ी को भी काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है।

banarasi silk saree

इसके अलावा साटन प्लेन साड़ी भी चलन में देखने को मिल रही है। आप चाहें तो लहंगे को भी साड़ी की तरह स्टाइलिंग कर पहन सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Sequin Saree Designs:दिवाली पार्टी में पाना चाहती हैं एक्ट्रेस जैसा ग्लैमरस लुक तो सीक्वेन साड़ी को करें वार्डरोब में शामिल

सीक्वेन साड़ी डिजाइन

kriti sanon

मनीष मल्होत्रा का आइकोनिक वर्क सीक्वेन डिजाइन देखने में बेहद ग्लैमरस लुक देने का काम करता है। इसमें आपको काफी सारे साइज और कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाएंगे। सीक्वेन साड़ी में गोल्डन, मैटेलिक, ब्लैक, सिल्वर और मल्टी इफेक्ट देने वाली खूबसूरत साड़ियों को एक्ट्रेसेस ने पहना है। ब्लाउज के लिए आप इसमें साटन के फैब्रिक को चुन सकती हैं।

nora fatehi

गाउन स्टाइल साड़ी

saree gown style

फैशन के बदलते दौर में गाउन स्टाइल साड़ियों को फिर से पसंद किया जाने लगा है। एक्ट्रेस सुहाना और तम्मना भाटिया ने दिवाली बैश पर बेहद खूबसूरत बॉडीकॉन स्टाइल मी साड़ी गाउन को पहना है। इसके साथ में आप कॉर्सेट ब्लाउज को पहन सकते हैं। मिनिमल ज्वेलरी और वेवी ओपन हेयर स्टाइल आपके लुक में जान डालने का काम कर सकते हैं। एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने भी इस तरह की साड़ी को पहना है।

saree gown

इसे भी पढ़ें:Purple saree Designs: ऑफिस की दिवाली पार्टी में आपका लुक नजर आएगा रॉयल, जब वियर करेंगी ये पर्पल कलर की साड़ियां

अगर आपको ये सेलेब्रिटी स्टाइल साड़ी लुक्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: Pallav Paliwal

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP