herzindagi
Saree Designs

Diwali 2024 Saree Designs : दिवाली के दिन लगेंगी सबसे अलग जब वियर करेंगी ये चंदेरी सिल्क साड़ी

Diwali 2024 Saree Designs : साड़ी एवरग्रीन फैशन है और कई सारे खास मौके पर महिलाएं इन्हें स्टाइल करना पसंद करती हैं और रॉयल लुक पाने के लिए साड़ी बेस्ट ऑप्शन है 
Editorial
Updated:- 2024-10-23, 23:32 IST

 साड़ी एवरग्रीन फैशन है और कई सारे मौकों पर महिलाएं साड़ी ही स्टाइल करती हैं। वहीं अब दिवाली का त्योहर आ रहा है और इस खास मौके पर भी कई महिलाएं साड़ी वियर करना पसंद करती हैं। बाजार में आपको कई तरह डिजाइन और कलर में साड़ी मिल जाएंगे जिन्हें आप दिवाली की रात को वियर कर सकती हैं। लेकिन, अगर अगर आप साड़ी में न्यू लुक चाहती हैं तो आप चंदेरी सिल्क साड़ी वियर कर सकती हैं।

प्रिंटेड चंदेरी सिल्क साड़ी

chanderi silk saare

यह प्रिंटेड चंदेरी सिल्क साड़ी भी आप दिवाली के मौके पर पहन सकती हैं। इस साड़ी में प्रिंट करके बेहद ही खूबसूरत डिजाइन बनाया गया है और इस तरह की साड़ी को आप स्लीवलेस और बैकलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह साड़ी आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन मिल जाएंगी जिसे आप 1,000 से 3,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती है।

इस साड़ी के साथ आप चोकर और फुटवियर में आप हील्स पहन सकती हैं।\

इसे भी पढ़ें:  Embroidery Kurti For Women: दिखेंगी खूबसूरत जब स्टाइल करेंगी ये एम्ब्रॉयडरी कुर्ती, देखें डिजाइंस

जरी वर्क चंदेरी सिल्क साड़ी

chanderi silk saare (2)

अगर आप रॉयल लुक चाहती हैं तो आप इस तरह की चंदेरी सिल्क साड़ी का भी चुनाव कर सकती हैं। ये साड़ी सिल्क फैब्रिक में और इसमें जरी वर्क किया हुआ है। वहीं रॉयल लुक पाने के लिए आप इस तरह की साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। यह साड़ी आप हाफ या 3/4 स्लीवस वाले ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी को आप 2,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस साड़ी के साथ आप पर्ल वर्क वाली ज्वेलरी का चुनाव कर सकती हैं साथ ही फुटवियर में आप मोजरी पहन सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

ब्लाक प्रिंट चंदेरी सिल्क साड़ी

chanderi silk saare (3)

चंदेरी सिल्क साड़ी में आप इस तरह की ब्लाक प्रिंट साड़ी का भी चुनाव कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी में जहां न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है तो वहीं इस साड़ी में भीड़ से भी अलग नजर आएंगी। यह साड़ी आपको 2,000 से 3,000 रुपये में खरीद सकती हैं।

इस साड़ी के साथ आप ज्वेलरी में आप पर्ल वर्क वाली ज्वेलरी का चुनाव कर सकती हैं।

chanderi silk saare (4)

अगर आप लाइट कलर में कुछ पहनने का सोच रही हैं तो अप इस तरह की चंदेरी साड़ी का भी चुनाव कर सकती हैं जो कि न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है।

इसे भी पढ़ें: Diwali 2024 Co-Ord Set: दिवाली के मौके पर सूट और साड़ी से अलग कुछ पहनना चाहती हैं तो ट्राई करें ये इंडो-वेस्टर्न स्टाइल Co-ord Sets

अगर आपको चंदेरी साड़ी के ये डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: nykaafashion, taneira, teejh

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।