Purple saree Designs: ऑफिस की दिवाली पार्टी में आपका लुक नजर आएगा रॉयल, जब वियर करेंगी ये पर्पल कलर की साड़ियां

Purple saree Designs:साड़ी में स्टाइलिश नजर आने के लिए बॉडी टाइप और लेटेस्ट फैशन ट्रेंड जानना जरुरी है साथ ही साड़ी के डिजाइंस को जानना जरूरी होता है।
Purple saree Designs:

Purple saree Designs: दिवाली का त्यौहार आने वाला है और इस खास मौके पर कई वर्क प्लेस पर दिवाली पार्टी होती है। इस खास मौके पर महिलाएं बेस्ट नजर आना चाहती और इसके लिए वो साड़ी स्टाइल करती हैं। वहीं अगर आप रॉयल लुक चाहती हैं तो आप पर्पल कलर की साड़ी इस खास मौके पर स्टाइल कर सकती हैं। हम आपको कुछ पर्पल कलर की साड़ियां दिखा रहे हैं जो ऑफिस की दिवाली पार्टी में पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है।

साटन साड़ी

purple saree designs

अगर आप सिंपल डिजाइन की साड़ी स्टाइल करना चाहती हैं तो आप इस तरह की साटन साड़ी वियर कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी के बॉर्डर पर वर्क किया है और इस तरह की साड़ी दिवाली पर न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इस तरह की साड़ी आपको कई सारे डिजाइन और फैब्रिक में 1,000 से 2,000 रुपये की कीमत में मिल जाएंगी।

इस तरह की साड़ी को बैकलेस ब्लाउज के साथ वियर कर सकती हैं साथ ही ज्वेलरी में आप मिरर वर्क वाली ज्वेलरी का चुनाव कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Fancy Blouse Designs: आपके लहंगे से लेकर साड़ी लुक को खास बनाएंगे सोभिता धूलिपाला की ये खूबसूरत और फैंसी ब्लाउज डिजाइंस

पेस्टल साड़ी

purple saree designs (2)

इन दिनों पेस्टल कलर की साड़ीकाफी ट्रेंड में है और न्यू लुक पाने के लिए आप इस तरह की साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। इस तरह की पेस्टल कलर की साड़ी में आपका लुक रॉयल नजर आएगा और इस साड़ी को आप स्लीवलेस ब्लाउज के साथ वियर कर सकती हैं। इस साड़ी को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 2,000 रुपये की कीमत में ले सकती हैं।

इस साड़ी को आप स्लीवलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं साथ ही ज्वेलरी में आप चोकर स्टाइल कर सकती हैं।

ओम्ब्रे साड़ी

purple saree designs (3)

अगर आप देसी लुक चाहती हैं तो आप इस तरह की ओम्ब्रे साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी एम्ब्रॉयडरी वर्क में आती हैं और इस इस तरह की साड़ी में आपका लुक स्टाइलिश नजर आता है। इस तरह की साड़ी को आप कई सारे डिजाइन ऑप्शन के साथ 2,000 से 3,000 रुपये की कीमत में ले सकती हैं।

इस तरह की साड़ी को स्ट्रेप वाले ब्लाउज साथ ही पर्ल वर्क वाली ज्वेलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

purple saree designs (5)

अगर आप परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक चाहती है तो आप इस तरह की सिल्क साड़ी का चुनाव कर सकती हैं और इस तरह की साड़ी में आपका लुक रॉयल नजर आएगा।

purple saree designs (4)

रॉयल लुक के लिए आप इस तरह की कांजीवरम साड़ी का भी चुनाव कर सकती हैं जो स्टाइलिश और रॉयल लुक पाने के लिए बेस्ट है।

इसे भी पढ़ें:Celebrity Saree Looks: शादी से लेकर पार्टी वियर लुक के लिए चाहिए कुछ खास अंदाज तो देखें सोभिता धूलिपाला के बेहतरीन 5 सेलिब्रिटी स्टाइल साड़ी लुक्स

अगर आपको साड़ी की ये डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: nykaafashion, swtantra, myntra, ekanalabel,

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP