अगर आप भी किसी खास फंक्शन में खूबसूरत दिखना चाहती हैं, लेकिन आउटफिट को लेकर काफी परेशान है, तो यह खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसे लेटेस्ट बनारसी कुर्ता डिजाइन बताएंगे, जिन्हें आप ट्राई कर अपनी खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं। इन बनारसी कुर्ते को आप बाजार से कपड़ा लाकर बनवा सकती हैं या ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं। इस तरह के कुर्ते आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे।
ब्लैक एंड गोल्डन बनारसी स्ट्रेंथ कुर्ता सेट
अगर आप किसी भी फंक्शन में पहनने के लिए आउटफिट देख रही हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। आप इस तरह का खूबसूरत ब्लैक एंड गोल्डन बनारसी स्ट्रेंथ कुर्ता सेट ट्राई कर सकती हैं। ऐसा कुर्ता आपके लुक को खास बना देगा और आपको गॉर्जियस लुक देने में मदद करेगा। इस तरह के बनारसी कुर्ता सेट को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं।
बनारसी सिल्क कुर्ता पैंट और दुपट्टा सेट
अगर आप अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाना चाहती हैं और भीड़ से हटकर दिखना चाहती है, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है और ना ही एक जैसे कुर्ते पहनकर किसी फंक्शन में जाने की जरूरत है। इसके बजाय आप इस तरह के खूबसूरत बनारसी सिल्क कुर्ता पैंट और दुपट्टा सेट को ट्राई कर सकती हैं। ऐसे कुर्ते सेट को आप बाजार से कपड़ा लेकर बनवा सकती हैं या ऑनलाइन भी खरीद सकती है।
यह भी पढ़ें :Banarasi Lehenga Design: बनारसी साड़ी नहीं हर फंक्शन में काम आएंगे ये 4 बनारसी लहंगे, दिखेंगी भीड़ से हटके
पर्पल बनारसी कुर्ता सेट
अगर आप हरतालिका तीज, कजरी तीज या गणेश चतुर्थी पर खास दिखना चाहती हैं और अपने लुक को डिफरेंट बनाना चाहती हैं, तो आपके लिए यह खूबसूरत पर्पल बनारसी कुर्ता सेट एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसे पहनकर आप किसी हसीना से कम नहीं लगेगी। यह आपको गॉर्जियस और एलिगेंट टच देने में मदद करेगा। इसके साथ आप एक्सेसरीज भी ट्राई कर सकती हैं।
एथनिक मोटिफ्स बनारसी कुर्ता सेट
अगर आपके घर पर कोई खास फंक्शन है या आप अपने दोस्त के यहां किसी फंक्शन में शामिल होने वाली है और आउटफिट को लेकर परेशान है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप इस खूबसूरत एथनिक मोटिफ्स बनारसी कुर्ता सेट को ट्राई कर सकती हैं। इस तरह का कुर्ता आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह मिल जाएगा। अपने लुक को खास बनाने के लिए आप मेकअप और एक्सेसरीज भी शामिल कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें :Ear Cuff Earrings: एथनिक आउटफिट्स के साथ स्टाइल करें इयर कफ इयररिंग्स, देखें डिजाइंस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit-myntra
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों