Ear Cuff Earrings: एथनिक आउटफिट्स के साथ स्टाइल करें इयर कफ इयररिंग्स, देखें डिजाइंस

आप एथनिक आउटफिट के साथ इयर कफ इयर कफ पहनने में अच्छे लगेंगे। बस आपको डिजाइंस का खास ध्यान रखना है, ताकि आपका लुक अच्छा लगे।
image

इयररिंग्स पहनना हम सभी को पसंद होता है। लेकिन ये तभी अच्छे लगते हैं जब हम इसे आउटफिट के साथ पेयर करके स्टाइल करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हर तरह के इयररिंग्स ट्रेडिशनल आउटफिट लुक को और ज्यादा अट्रैक्टिव बना देते हैं। साथ ही, इसमें आपको लटकन भी मिल जाती है। जिसे लगाकर आप अपना लुक क्रिएटिव बना सकती हैं। इससे आपका लुक अच्छा नजर आएगा। आप इस तरह के इयररिंग्स को मार्केट और ऑनलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं।

स्टोन और पर्ल डिजाइन वाला इयर कफ इयररिंग्स

Earring designs ideas (2)

आप अपने एथनिक आउटफिट के साथ स्टोन और पर्ल डिजाइन वाले इयर कफ इयररिंग्स को वियर कर सकती हैं। इस तरह के इयररिंग्स पहनने के बाद काफी अट्रैक्टिव लगते हैं। इसमें आपको ऊपर की तरफ स्टोन डिजाइन मिलेगा। इशकी लटकन आफको पर्ल मिलेंगे। इससे आपका इयररिंग्स डिजाइन भी अच्छा लगेगा। साथ ही, आपको ज्यादा ज्वेलरी पेयर नहीं करनी पड़ेगी। मार्केट में ये आपको 200 से 300 रुपये में मिल जाएंगे।

मोर डिजाइन वाले इयर कफ इयररिंग्स

Mor design earrings

आप सुंदर दिखने के लिए एथनिक आउटफिट के साथ इस डिजाइन वाले इयर कफ इयररिंग्स को वियर कर सकती हैं। इसमें आपको गोल्डन पर्ल और स्टोन दोनो तरह के डिजाइन मिलेंगे। इस तरह के इयररिंग्स आउटफिट के साथ काफी अचअछे लगेंगे। इस तरह के इयररिंग्स में आप और भी अलग-अलग पैटर्न को ले सकती हैं। मार्केट में आपको सारे डिजाइन मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: कानों में पहनेंगी इयर कफ इयररिंग्स तो दिखेंगी आकर्षक

फ्लावर डिजाइन वाले इयर कफ इयररिंग्स

Earrings tips

आप स्टाइलिश नजर आने के लिए एथनिक आउटफिट के साथ फोटो में नजर आने वाले इयर कफ को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के इयररिंग्स पहनने के बाद काफी अच्छे लगेंगे। इसमें आपको स्टोन पर्ल हर तरह का डिजाइन मिलेगा। साथ ही, इसे आप किसी और भी फंक्शन में वियर कर सकती हैं। मार्केट में इस तरह के इयररिंग्स आपको मार्केट और ऑनलाइन दोनों जगह में मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें:ऑफिस गोइंग गर्ल्स के लिए बेस्ट हैं ये इयररिंग्स डिजाइंस, कुर्ती के साथ लगेंगे परफेक्ट

इस बार ट्राई करें ये इयर कफ इयररिंग्स डिजाइंस। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आप इन्हें वियर करके आप अच्छी नजर आएंगी। इन इयररिंग्स आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे। इससे आपका लुक अट्रैक्टिव नजर आएगा। साथ ही, आपके पास एक और कलेक्शन ऐड हो जाएगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-myntra, Rubans

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP