स्प्रिंग सीजन में जब स्टाइलिंग की बात होती है तो मोनोक्रोम लुक सबसे बेस्ट माना जाता है। एक ही रंग को जब बेहद ही खूबसूरती के साथ पहना जाता है तो इससे आपका लुक निखरकर सामने आता है। हालांकि, इसके लिए यह बेहद जरूरी है कि आप खुद को सही तरह से स्टाइल करें। अमूमन लोग यह सोचते हैं कि उन्हें एक ही कलर को पहनना है तो इसमें बहुत अधिक मेहनत नहीं लगेगी, जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है।
मोनोक्रोम लुक को परफेक्ट टच देने के लिए आपको हर छोटी-छोटी डिटेल पर ध्यान देना चाहिए। मसलन, कलर के शेड्स से लेकर टेक्सचर और एक्सेसरीज़ हर चीज बेहद मायने रखती है। अगर इन बातों को इग्नोर किया जाता है तो इससे आपका पूरा लुक बिगड़ जाता है। साथ ही साथ, कई बार स्प्रिंग सीजन में मोनोक्रोम लुक में लेयरिंग करते हुए भी आपको कुछ गलतियों से बचना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि स्प्रिंग सीजन में मोनोक्रोम लुक को कैरी करते समय आपको किन छोटी-छोटी गलतियों से बचना चाहिए-
एक ही शेड को पहनना
मोनोक्रोम लुक में हम सभी एक ही कलर को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाते हैं, लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि आप शेड को लेकर भी एक्सपेरिमेंटल ना हों। आपको यह समझने की जरूरत है कि मोनोक्रोम का मतलब खुद को सिर से लेकर पैर तक एक ही शेड में रंगना नहीं है। इससे आपका लुक बहुत ही अजीब महसूस होगा। कोशिश करें कि आप एक ही कलर के अलग-अलग टोन को अपने लुक का हिस्सा बनाएं। मसलन, अगर आप ब्लू कलर पहन रही हैं, तो बेबी ब्लू टॉप को थोड़े गहरे डेनिम या नेवी शूज़ के साथ पहनें। इसी तरह, अगर आप बेज कलर पहन रही हैं तो क्रीम ब्लाउज़, टैन ट्राउज़र और ऑफ़-व्हाइट स्नीकर्स आज़माएं।
यह भी पढ़ें:व्हाइट कलर आउटफिट के साथ स्टाइल करे ये जैकेट, देखें कलर
एक्सेसरीज़ को नजरअंदाज करना
मोनोक्रोम में स्टाइलिश लुक पाने के लिए एक्सेसरीज पर फोकस किया जाना बेहद जरूरी होता है, जबकि अक्सर हम इसे नजरअंदाज कर देते हैं। मसलन, अगर आप सफ़ेद या बेज रंग को कैरी कर रहे हैं, तो इसके साथ कलरफुल बैग, स्टेटमेंट इयररिंग्स, बेल्ट या कूल स्नीकर्स पहनने की कोशिश करें। इससे आपका लुक फीका नजर नहीं आता है। इसमें आप एक्सपेरिमेंटल हो सकती हैं। मसलन, अगर आप न्यूट्रल रंग के कपड़े पहन रही हैं, तो इसके साथ गोल्ड या सिल्वर एक्सेसरीज कैरी करें।
गलत कलर को चुनना
मोनोक्रोम लुक कैरी करने का मतलब यह नहीं है कि आप किसी भी कलर को अपने स्टाइल का हिस्सा बना लें। जरूरी नहीं है कि हर कलर आप पर सूट ही करे। ऐसे में आप पूरा स्टाइल काफी अजीब नजर आता है। आपको कलर हमेशा अपनी स्किन टोन को ध्यान में रखकर चुनना चाहिए। मसलन, अगर आपकी स्किन फेयर है तो आप पाउडर ब्लू या ब्लश पिंक जैसे कलर को चुन सकती है। वहीं, मीडियम स्किन टोन की महिलाएं सेज या मस्टर्ड जैसे अर्थी टोन को पहन सकती है। डीप स्किन टोन की महिलाएं एमरेल्ड या कोबाल्ट ब्लू जैसे कलर को चुनें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों