स्प्रिंग में मोनोक्रोम लुक में दिखना चाहती हैं स्टनिंग, तो भूल से भी ना करें ये गलतियां

अगर आप स्प्रिंग सीजन में मोनोक्रोम लुक कैरी करने का मन बना रही हैं तो आपको कुछ छोटी-छोटी गलतियों से बचना चाहिए। जानिए इस लेख में।
Winter to Spring Transition Outfits

स्प्रिंग सीजन में जब स्टाइलिंग की बात होती है तो मोनोक्रोम लुक सबसे बेस्ट माना जाता है। एक ही रंग को जब बेहद ही खूबसूरती के साथ पहना जाता है तो इससे आपका लुक निखरकर सामने आता है। हालांकि, इसके लिए यह बेहद जरूरी है कि आप खुद को सही तरह से स्टाइल करें। अमूमन लोग यह सोचते हैं कि उन्हें एक ही कलर को पहनना है तो इसमें बहुत अधिक मेहनत नहीं लगेगी, जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है।

मोनोक्रोम लुक को परफेक्ट टच देने के लिए आपको हर छोटी-छोटी डिटेल पर ध्यान देना चाहिए। मसलन, कलर के शेड्स से लेकर टेक्सचर और एक्सेसरीज़ हर चीज बेहद मायने रखती है। अगर इन बातों को इग्नोर किया जाता है तो इससे आपका पूरा लुक बिगड़ जाता है। साथ ही साथ, कई बार स्प्रिंग सीजन में मोनोक्रोम लुक में लेयरिंग करते हुए भी आपको कुछ गलतियों से बचना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि स्प्रिंग सीजन में मोनोक्रोम लुक को कैरी करते समय आपको किन छोटी-छोटी गलतियों से बचना चाहिए-

एक ही शेड को पहनना

How to wear monochrome in spring

मोनोक्रोम लुक में हम सभी एक ही कलर को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाते हैं, लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि आप शेड को लेकर भी एक्सपेरिमेंटल ना हों। आपको यह समझने की जरूरत है कि मोनोक्रोम का मतलब खुद को सिर से लेकर पैर तक एक ही शेड में रंगना नहीं है। इससे आपका लुक बहुत ही अजीब महसूस होगा। कोशिश करें कि आप एक ही कलर के अलग-अलग टोन को अपने लुक का हिस्सा बनाएं। मसलन, अगर आप ब्लू कलर पहन रही हैं, तो बेबी ब्लू टॉप को थोड़े गहरे डेनिम या नेवी शूज़ के साथ पहनें। इसी तरह, अगर आप बेज कलर पहन रही हैं तो क्रीम ब्लाउज़, टैन ट्राउज़र और ऑफ़-व्हाइट स्नीकर्स आज़माएं।

यह भी पढ़ें:व्हाइट कलर आउटफिट के साथ स्टाइल करे ये जैकेट, देखें कलर

एक्सेसरीज़ को नजरअंदाज करना

Common monochrome styling mistakes

मोनोक्रोम में स्टाइलिश लुक पाने के लिए एक्सेसरीज पर फोकस किया जाना बेहद जरूरी होता है, जबकि अक्सर हम इसे नजरअंदाज कर देते हैं। मसलन, अगर आप सफ़ेद या बेज रंग को कैरी कर रहे हैं, तो इसके साथ कलरफुल बैग, स्टेटमेंट इयररिंग्स, बेल्ट या कूल स्नीकर्स पहनने की कोशिश करें। इससे आपका लुक फीका नजर नहीं आता है। इसमें आप एक्सपेरिमेंटल हो सकती हैं। मसलन, अगर आप न्यूट्रल रंग के कपड़े पहन रही हैं, तो इसके साथ गोल्ड या सिल्वर एक्सेसरीज कैरी करें।

यह भी पढ़ें:11 वीं सदी से लेकर अब तक फैशन के गलियारों में धूम मचा रहा है Keri Aka Paisley पैटर्न, जानें इससे जुड़े कुछ बेहद रोचक तथ्‍य

गलत कलर को चुनना

best accessories for spring monocrome looks

मोनोक्रोम लुक कैरी करने का मतलब यह नहीं है कि आप किसी भी कलर को अपने स्टाइल का हिस्सा बना लें। जरूरी नहीं है कि हर कलर आप पर सूट ही करे। ऐसे में आप पूरा स्टाइल काफी अजीब नजर आता है। आपको कलर हमेशा अपनी स्किन टोन को ध्यान में रखकर चुनना चाहिए। मसलन, अगर आपकी स्किन फेयर है तो आप पाउडर ब्लू या ब्लश पिंक जैसे कलर को चुन सकती है। वहीं, मीडियम स्किन टोन की महिलाएं सेज या मस्टर्ड जैसे अर्थी टोन को पहन सकती है। डीप स्किन टोन की महिलाएं एमरेल्ड या कोबाल्ट ब्लू जैसे कलर को चुनें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP