विंटर में स्किन टोनर को करेंगे स्किप, तो होंगे ये नुकसान

ठंड के मौसम में मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल तो करते हैं, लेकिन स्किन टोनर को अक्सर स्किप कर देते हैं। जबकि इससे आपको काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। जानिए इस लेख में।
side effects of skipping skin toner in winter

ठंड का मौसम आ गया है और हम सभी इस मौसम में खुद को ठंडी हवाओं से बचाने के लिए कंफर्टेबल कपड़े और स्कार्फ पहनना पसंद करते हैं। लेकिन आपकी सेहत के साथ-साथ स्किन को भी उतने ही प्यार की जरूरत होती है। ठंडी और रूखी हवा हमारी स्किन को नुकसान पहुंचा सकती है। यही वजह है कि हम सभी ठंड के मौसम में मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करते ही हैं, लेकिन स्किन टोनर को अक्सर स्किप कर देते हैं।

यह सच है कि मौसम के हिसाब से आपको अपने स्किन केयर रूटीन में बदलाव करना चाहिए। लेकिन ठंड के मौसम में स्किन टोनर को स्किप करना बिल्कुल भी उचित नहीं है। इससे आपकी स्किन को काफी नुकसान हो सकता है। टोनर सिर्फ़ आपके चेहरे को फ्रेश होने का अहसास नहीं करवाता है, बल्कि यह पीएच लेवल को बैलेंस करने और स्किन को हाइड्रेट करने में भी मददगार है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि ठंड के मौसम में स्किन टोनर स्किप करने से आपको क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं-

बढ़ सकता है स्किन का रूखापन

Dryness of skin may increase

सर्दियों में हवा बहुत रूखी होती है, जिससे स्किन में रूखापन बढ़ सकता है। लेकिन अगर आप इस मौसम में टोनर स्किप करती है, तो इससे आपकी त्वचा और भी रूखी हो सकती है। टोनर ना केवल आपकी स्किन की नमी को बनाए रखने में मददगार है, जिससे आपकी स्किन अधिक स्मूथ नजर आ सकती है।

पीएच लेवल नहीं होता बैलेंस

ठंड के मौसम में आपकी स्किन का पीएच लेवल अक्सर बिगड़ सकता है। ऐसे में अक्सर टोनर को स्किप किया जाता है तो इससे आपकी स्किन को नुकसान उठाना पड़ सकता है और आपको स्किन में जलन व रूखेपन की शिकायत हो सकती है। दरअसल, टोनर क्लींजिंग के बाद आपकी स्किन के प्राकृतिक संतुलन को बहाल करने में मदद करते हैं।

स्किन नजर आती है डल

ठंड के मौसम में स्किन काफी रूखी और डल नजर आती है और जब आप टोनर को स्किप करते हैं तो इससे स्किन डलनेस काफी बढ़ जाती है। वहीं, टोनर रंगत को निखारने और तरोताजा करने में मदद करते हैं। यह आपकी स्किन को अधिक फ्रेश व स्मूथ अहसास करवाती है।

नहीं मिलते एंटी-एजिंग फायदे

Anti-aging benefits are not available

ठंड के मौसम में आपकी स्किन अमूमन इलास्टिसिटी को तेजी से खोने लगती है और इसलिए आपको ऐसे स्किन केयर प्रोडक्ट्स में इनवेस्ट करने की जरूरत होती है जो आपकी स्किन को अधिक यूथफुल व ब्यूटीफुल दिखाए। टोनर स्किप करने से हम अक्सर इसे मिस कर देते हैं। दरअसल, कुछ टोनर एंटी-ऑक्सीडेंट और विटामिन जैसे तत्वों से भरपूर होते हैं जो महीन रेखाओं और झुर्रियों से लड़ने में मदद करते हैं। यदि आप इनका उपयोग नहीं कर रहे हैं, तो आप सर्दियों में अपनी स्किन को वह अतिरिक्त प्रोटेक्शन नहीं दे रहे हैं, जिसकी उसे वास्तव में जरूरत है।

यह भी देखें- जानें क्या है टोनर, जो स्किन को करता है गहराई तक हाइड्रेट

एक्सपर्ट की राय

Expert-Riya-Vashist (2)

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP