herzindagi
anupamaa bold outfits

Anupamaa: रूपाली गांगुली के बोल्ड लुक्‍स देखें

40 प्‍लस महिलाएं भी अपना सकती हैंं एक्ट्रेस रूपाली गांगुली की तरह बोल्‍ड लुक। तस्‍वीरें देखें और आइडिया लें।   
Editorial
Updated:- 2022-03-03, 15:11 IST

टीवी सीरियल 'अनुपमा' को दर्शकों का खूब प्यार मिला है। टीवी सीरियल के साथ-साथ इसमें काम करने वाले कलाकारों को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया है। सबसे ज्यादा लोगों ने इस टीवी सीरियल में मुख्य भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस रूपाली गांगुली को पसंद किया है। कुछ ही वक्त में अनुपमा के किरदार ने सभी के दिलों में एक अलग जगह बना ली है।

इस टीवी सीरियल में अमूमन अनुपमा को साड़ी में लिपटे ही देखा गया है। मगर असल जीवन में अनुपमा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रूपाली गांगुली काफी फैशनेबल हैं। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उनके कुछ ऐसे लुक्‍स दिखाएंगे, जिनमें वे काफी बोल्‍ड नजर आ रही हैं।

इसे जरूर पढ़ें: 'अनुपमा' यानि रूपाली गांगुली के इन लुक्स को देखें और लें ज्वेलरी स्टाइलिंग टिप्‍स

anupamaa bold fashion

कोल्‍ड शोल्‍डर ड्रेस

आजकल बाजार में आपको एक से बढ़कर एक कोल्‍ड शोल्‍डर ड्रेस नजर आ जाएंगी। इस तस्‍वीर में रूपाली ने भी कोल्‍ड शोल्‍डर ड्रेस पहनी है। इस ड्रेस में वह काफी स्‍टाइलिश नजर आ रही हैं। बेसिकली रूपाली ने एक कोल्‍ड शोल्‍डर लॉन्ग टॉप पहना है, जिसके साथ उन्होंने ट्राउजर भी पहना है।

फैशन टिप- अगर आप सहज महसूस करें तो कोल्‍ड शोल्‍डर वाले लॉन्ग टॉप को आप ड्रेस के अंदाज में भी पहन सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: टीवी सीरियल 'अनुपमा' की रूपाली गांगुली के 10 एथनिक लुक्‍स से लें स्‍टाइल टिप्‍स

anupamaa bold avtar

ब्लेजर ड्रेस

ब्लेजर ड्रेस का फैशन आजकल काफी ट्रेंड में है। इस तरह की ड्रेस में आपको बाजार और ऑनलाइन, दोनों ही जगह ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। आप पार्टी से लेकर ऑफिस मीटिंग तक में इस तरह की ड्रेस को पहन सकती हैं। इस तस्‍वीर में रूपाली ने Bewitched You फैशन ब्रांड की डिजाइनर ब्लेजर ड्रेस पहनी हुई है। इस ड्रेस में और भी ज्यादा स्टाइलिश नजर आने के लिए रूपाली ने लाइट वेट एक्‍सेसरीज भी कैरी की हुई हैं।

यह विडियो भी देखें

फैशन टिप- ब्लेजर ड्रेस के साथ लॉन्‍ग या शॉर्ट बूट्स पहन कर आप एक परफेक्ट लुक पा सकती हैं।

anupamaa bold dress

ड्रेस विद एक्स्ट्रा लार्ज स्‍लीव्‍स

किसी भी ड्रेस को स्टाइलिश लुक देने में उसकी स्‍लीव्‍स का भी बड़ा रोल होता है। आजकल फैशन में कई तरह की स्‍लीव्‍स डिजाइन देखी जा रही हैं। खासतौर पर बैलून स्‍लीव्‍स वाली ड्रेस पहनने का महिलाओं में अलग ही क्रेज देखा जा रहा है। इस तस्‍वीर में रूपाली ने भी ऐसी ही डिजाइनर ड्रेस पहनी है। ड्रेस के साथ रूपाली ने बेलबाटम स्टाइल ट्राउजर भी कैरी किया हुआ है। मगर आप चाहें तो इस तरह की ड्रेस डिजाइनर सेटिंग्स के साथ कैरी कर सकती हैं।

फैशन टिप- प्‍लस साइज वाली महिलाओं को बैलून स्टाइल स्‍लीव्‍स वाली ड्रेस की जगह एक्‍सट्रा लॉन्ग स्‍लीव्‍स वाली ड्रेस प्रिफर करनी चाहिए।


अगर आपकी उम्र भी 40 प्लस है और आप अपने लिए स्टाइलिश अंदाज वाली ड्रेस तलाश रही हैं, तो अपको भी रूपाली गांगुली के इन लुक्स से इंस्पिरेशन लेनी चाहिए। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।