करीना कपूर से लेकर सोनाक्षी तक के लिए कपड़े डिजाइन कर चुकी हैं अनिता डोंगरे

जानिए वो कौन हैं जिसे India की सबसे profitable और मशहूर डिज़ाइनर का टैग मिल हुआ है। इन्हें 2016 में सबसे ज्यादा google सर्च किया था। करीना कपूर से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक के लिए कपड़े डिज़ाइन कर चुकी हैं - अनिता डोंगरे।  

anita dongre interview big

2016 में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाली डिज़ाइनर्स में शुमार अनिता डोंगरे को India की सबसे profitable डिज़ाइनर माना जाता है। वो एक ऐसी डिज़ाइनर हैं जिन्होंने करीना कपूर से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक के लिए, सबके लिए कपड़े डिज़ाइन किए हुए हैं। यहां तक की केट मिडलटन के लिए भी कपड़े डिज़ाइन किए हुए हैं।

1995 में लॉन्च किया अपना लेबल

अनिता डोंगरे एक टाइम पर बहुत सारे लीडिंग रोल्स निभा रही हैं, जैसे कि वो सबसे प्रोफिटेबल डिज़ाइनर भी हैं, बॉलीवुड की फेवरेट डिज़ाइर भी हैं, entrepreneur भी हैं और रॉयल्टी के लिए भी डिज़ाइन करती हैं।

इन्होंने अपना लेबल 1995 में लॉन्च किया था। तब से उनकी सक्सेस स्टोरी लगातार जारी है। नॉर्मली कुछ लोगों के करियर में सफलता में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। लेकिन 1995 से अनिता डोंगरे का सफलता का ग्राफ लगातार ऊंचाईयों पर चढ़ते ही जा रहा है। आज अनिता डोंगरे खुद में एक ब्रांड है।

Anita Dongre

5 ब्रांड की ऑनर हैं

किसी भी डिज़ाइनर के लिए ये सम्मान की बात है कि उनके टाइटल के साथ 5 ब्रांड के नाम जुड़े हों और ये सम्मान अनिता डोंगरे को हासिल है। मतलब की अनिता डोंगरे खुद में तो एक ब्रांड है ही लेकिन इनके अंदर भी 5 ब्रांड आते हैं। ये रहे वो 5 ब्रांड-

  1. AND - ये वेस्टर्न वियर का ब्रांड है जिसके अंदर हर तरह के western वियर आपको मिल जाएंगे।
  2. Global Desi - ये boho-chic ब्रांड है जो की fusion वियर पर फोकस करता है।
  3. Anita Dongre Grassroot - ये एक रेडी टू वियर sustainable फैशन का ब्रांड है।
  4. PINK CITY- ये एक पोल्की जड़ाऊ का ज्वैलरी ब्रांड है।
  5. ANITA DONGRE couture- ये एक ब्राइडल वियर ब्रांड है।

राजस्थानी हेरीटेज से inspired

कई बार अनिता डोंगरे के डिज़ाइन्स को देखकर लगता है कि वो Rajasthani heritage से inspired है। इसकी झलक उनके कपड़ों और गहनों की embroideries में दिखती हैं। सही मायनों में वो इंडियन फैशन की pioneer हैं।

Anita Dongre

सबसे पहले न्यूयॉर्क में खोली शॉप

ये इंडिया की पहली डिज़ाइनर है जिन्होंने New York City में अपने पहले दो flagship स्टोर्स खोला। मलाइका अरोड़ा खान, करीना कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और यामी गौतम के लिए ज्वालरी डिज़ाइन करने वाली अनिता डोंगरे हमेशा ख्याल रखती हैं कि उनके हर डिज़ाइन अलग तरह के हों। अभी फिलहाल जब ब्राइडल फैशन के मार्केट में मनीष मल्होत्रा और सब्यसाची मुखर्जी का दबदबा बना हुआ है उस समय भी अनिता डोंगरे का परचम लहरा रहा है।

केट मिडलटन तक के लिए कपड़े डिज़ाइन किए

इन्होंने रॉयल घरानों के लिए भी कपड़े डिज़ाइन कर चुकी हैं। यहां तक की इन्होंने केट मिडलटन और बेल्जि़यम की प्रिंसेस तक के लिए भी कपड़े डिज़ाइन किए हुए हैं।

ब्राइडल सीज़न अभी दो सप्ताह के बाद शुरू होने वाला है जिसकी खरीदारी शुरू हो गई है। इस खरीदारी को पूरा करने के लिए कुछ टिप्स हम आपके लिए डायरेक्ट अनिता डोंगरे से लेकर आए हैं जो आपके लिए हेल्पफुल होंगे।

Anita Dongre

रेड, ओरेंज और पिंक के अलावा ऐसा कौन से कलर हैं जिनके साथ मॉडर्न दुल्हन एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं?

अनिता डोंगरे- Emerald green. लेकिन मेरा कहना है कि ट्रेंड को फॉलो करने के बजाय हर दुल्हन को अपने दिल की सुननी चाहिए।

लहंगा और साड़ी ट्रेडीशनल हैं, इसके अलावा क्या ऑप्शन्स हो सकते हैं दुल्हन के लिए?

अनिता डोंगरे-Contemporary silhouettes बेस्ट ऑप्शन हैं। जैसे कि floor-length embellished जैकेट्स, खूबसूरत gowns and कढ़ाई वाली dresses के साथ एक्सपेरिमेंट किया जा सकता है। हमलोगों ने दुल्हन के लिए इस बार obi belts, कढ़ाईदार जैकेट्स और frills मार्केट में उतारे हैं जिन्हें काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है।

सभी फंक्शन्स के लिए आपके कलेक्शनस में से सबसे अच्छे ड्रेसेस क्या हैं?

अनिता डोंगरे- इसका चुनाव बहुत सोच-समझकर करना चाहिए।

  • मेहंदी/संगीत- रंग-बिरंगा लहंगा चुनें।
  • कोकटेल पार्टी- इवनिंग gown
  • वेडिंग सेरेमनी- पेस्टल रंग का लहंगा और हल्का मेकअप। जिसके साथ हल्की ज्वैलरी कैरी करें।
  • रिसेप्शन- मरुन और ब्लू रंग का लहंगा चोली या फिर साड़ी पहनें।

शादी का जोड़ा खरीदने समय कौन सी बात दिमाग में रखनी चाहिए?

अनिता डोंगरे- जब भी शादी का जोड़ा मैं डिज़ाइन करती हूं तो मेरे दिमाग में यही बात रहती है कि उसमें दुल्हन कम्फर्टेबल, स्टाइलिश और एलिगेंट लगे। एक कम्पलीट ensemble हो जो कि उसे एन्ज्वॉय करने का भी पूरा मौका दे। इसलिए जोड़ा हमेशा हल्के वजन का होना चाहिए।

Anita Dongre

दुल्हन की सबसे जरूरी चीज क्या है?

अनिता डोंगरे-मांगटीका सबसे जरूरी चीज है। ये पूरे bridal ensemble को पूरा करती है।

आप “no-fuss” ब्राइड के लिए कोई सलाह देना चाहेंगी?

अनिता डोंगरे- हमेशा अपने दिल की सुनें और कुछ ऐसा पहने जो आपकी पर्सेनेलिटी को सूट करे और आप उसमें कम्फर्टेबल भी रहें। ज्वैलरी हल्की पहनें और मेकअप कम करें। ऐसे कपड़े पहनना नजरअंदाज करें जो आपकी पर्सनेलिटी पर हावी हो जाएं।

Read More: ये टिप्स अजमाकर दिख सकती हैं शादी के दिन आप भी स्पेशल, जानिए expert की राय

तो ये तो रहे अनिता डोंगरे की पूरी ब्राइडल टिप्स। इसमें से कोई एक टिप्स फॉलो करें और अपनी शादी में बन जाएं centre of attraction.

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP